Home / Fashion / Health & Fitness / भारत में रविवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1,33,590 हुई,सक्रिय मामलों में भी वृद्धि,दिल्ली में पहली बार रैपिड से ज्यादा आरटी पीसीआर टेस्ट हुए attacknews.in

भारत में रविवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1,33,590 हुई,सक्रिय मामलों में भी वृद्धि,दिल्ली में पहली बार रैपिड से ज्यादा आरटी पीसीआर टेस्ट हुए attacknews.in

नयी दिल्ली 22 नवंबर । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 33,095 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 91 लाख के पार 91,29,003 पहुंच गयी जबकि चिंता की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है।

विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1,461 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 4,42,423 हो गयी है। पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन शुक्रवार को इस संख्या में 491 की वृद्धि हुई थी जबकि शनिवार काे 4047 की कमी आई थी।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी और अब यह 93.66 फीसदी पर आ गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 30,892 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद साढ़े 85 लाख को पार कर 85,50,9321 लाख हो गयी है। इसी अवधि में 327 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,590 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.84 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी 1.46 प्रतिशत पर बनी हुई है।

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक वृद्धि महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 1,639 की वृद्धि हुई है जिसके बाद यह संख्या 81,512 हो गई है। राज्य में इस दौरान 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,623 हो गया है जबकि अभी तक 16,51,064 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 1,21,02,101 हो गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 29.73 लाख मामले पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।

दिल्ली में कोरोना के 6746 नए मामले, 121 की मौ

राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है और पिछले 24 घंटे में इसके 6746 नए मामले सामने आए हैं तथा 121 और मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

आधिकारिक डाटा के अनुसार नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 529863 हो गयी है तथा 8391 लोगों की मौत हुई है। इस बीच 6154 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त मरीजों का आंकड़ा 481260 पहुंच गया है।

बुलेटिन में बताया कि यहां सक्रिय मामले बढ़कर 40212 हो गए हैं। कुल 23301 मरीज घर में ही आईसोलेशन में हैं ।

दिल्ली में पहली बार रैपिड से ज्यादा आरटी पीसीआर टेस्ट हुए

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए पिछले सप्ताह की गई बैठक के बाद राजधानी में पहली बार कोरोना संक्रमण की जांच के लिए रैपिड के बजाय आरटी पीसीआर टेस्ट अधिक संख्या में किए गए हैं।

श्री शाह ने गत रविवार को एक बैठक में राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की थी। इस बैठक में कोरोना की जांच के लिए रैपिड के बजाय आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन 60,000 करने का लक्ष्य रखा गया था।

गृह मंत्रालय ने आज ट्वीट कर कहा है कि राजधानी में पहली बार रैपिड के बजाय आरटी पीसीआर टेस्ट अधिक संख्या में किए गए हैं। हालांकि मंत्रालय ने टेस्टों की संख्या नहीं बताई है।

इसके अलावा डीआरडीओ के अस्पताल को 250 वेंटिलेटर की आपूर्ति की गई है। इस बीच राजधानी में घर घर जाकर सर्वेक्षण का काम भी शुरू हो गया और शुक्रवार को तीन लाख 70 हजार 729 लोगों का सर्वेक्षण किया गया।

देश के प्रतिष्ठित एम्स अस्पताल ने 207 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …