नयी दिल्ली 15 नवंबर । देश में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 368 लोगों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,30,043 हो गई।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 41,848 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 88,56,784 हो गया है लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4.67 लाख रह गयी तथा मृतकों की संख्या 368 और बढ़कर 1,30,043 हो गयी है।
देश में नये मामलों की तुलना में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 38,795 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक 82,42,634 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।
कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या 84,918 रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 74,805 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। दिल्ली 39,990 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे, पश्चिम बंगाल 29,3141 मामलों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि कर्नाटक अब 27,146 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी होने और इसकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में फिर से कमी दर्ज की गयी और इनकी संख्या घटकर अब 84,918 के करीब पहुंच गयी है। राज्य में अब तक कुल 17,47,242 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं और 16,15,379 स्वस्थ हुये हैं। राज्य में अब तक 45,974 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 3,235 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,85,405 हो गई। नये मामलों में कमी के बीच कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी निरंतर बढ़ रही है। इस दौरान 7,606 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 4,37,801 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर फिर से 90 फीसदी के पार 90.19 प्रतिशत पर आ गयी।
इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 95 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,614 हो गयी है। इससे पहले गुरुवार को कोविड-19 से रिकाॅर्ड 104 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।
राहत की एक और बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,466 और घट कर आज 39,990 रह गयी।
कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1,565 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,61,647 हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 महामारी के कारण 21 लोगों की मौत हुई है जिससे अब तक इस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11,529 हो गई है। राज्य में आज 2,363 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 1.09 करोड़ से अधिक हो गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।