Home / स्वास्थ्य / भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 78 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1.18 लाख के पार,सक्रिय मामले हुए छह लाख 76 हजार के करीब attacknews.in

भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 78 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 1.18 लाख के पार,सक्रिय मामले हुए छह लाख 76 हजार के करीब attacknews.in

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर । देश में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,76,987 रह गयी और संक्रमण के मामले 78,55,936 तक पहुंच गये जबकि इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 70,53,281 हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 40,136 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 78,55,936 हो गया है और मृतकों की संख्या 366 और बढ़कर 1,18,358 हो गयी है।

देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 39,712 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 70,53,281 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले घटकर 6,76,987 पर आ गये हैं।

कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,40,194 तक रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 97,418 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 86,749 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में शनिवार को फिर से गिरावट दर्ज की गयी और सक्रिय मामले घटकर 1,40,194 रह गये। राज्य में इस दौरान 10 हजार से अधिक कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में तीन हजार से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,417 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,38,961 तक पहुंच गयी। इसी अवधि में 10,004 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,55,107 हो गयी है तथा 137 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,152 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.78 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 85,08,467 हो गयी और इस हिसाब से भारत अब लगभग 6.14 लाख मामले ही पीछे हैं।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में और कमी

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4,471 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार रात को आठ लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी।

कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है। तमिलनाडु संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के मामले में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,98,378 हो गयी है। इस दौरान 7,153 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर सात लाख के पार 7,00,737 हो गयी है। इसी अवधि में 52 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,873 हो गयी है।

इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों में 2,734 की कमी दर्ज की गयी जिससे ऐसे मामले घटकर अब 86,749 रह गये।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …