भारत में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 लाख के पार,मृतकों की संख्या 1.11 लाख के पार हुई, निरंतर बढ़ रही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या, सक्रिय मामले हुए 8.12 लाख attacknews.in

नयी दिल्ली 14 अक्टूबर । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 73 लाख के आंकड़े को पार हो गया है हालांकि इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है जिससे सक्रिय मामले लगातार घटते हुए 8.12 लाख हो गये हैं।

विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 69,591 नये मामलों के साथ कुल आंकड़ा 73,06,804 हो गया जबकि मृतकों की संख्या 651 बढ़कर 1,11,272 हो गयी। देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है तथा 78,045 और मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 63,76,919 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामले घटकर 8,12,548 पर आ गये हैं।

महाराष्ट्र 1,96,244 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,13,987 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 93,840 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 10,552 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,54,389 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 19,517 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 13,16,769 हो गयी है तथा 158 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,859 हो गयी है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 78,70,653 है और इस हिसाब से भारत अब केवल 5.68 लाख ही पीछे हैं।
देश में हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच में तेजी एवं समुचित उपचार से इस बीमारी से मुक्त होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन 75-80 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि इसकी तुलना में नये मामलों में कमी आयी है।

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के 4462 नये मामले , 52 लोगों की मौत

तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4462 नये मामले सामने आये जबकि 52 और संक्रमितों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 6,70,392 पर पहुंच गया और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,423 हो गयी है। कोरोना से मौत के नये मामलों में 31 लोगों ने सरकारी अस्पतालों में दम तोड़ा जबकि निजी अस्पतालों में 21 लोगों की जानें गयी। इसी अवधि में 5083 मरीज स्वस्थ हुए हैं , जिसे मिलाकर अब तक 6,17,403 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी 42,566 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 95,538 नमूनों की जांच की गयी है जिसके साथ अब तक 85,84,041 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

हरियाणा में कोरोना के 1205 नये मामले, कुल संख्या 144302 हुई, 1614 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में गिरावट का रूख जारी है और अब 10187 ऐसे मामले राज्य में हैं। वहीं आज सायं तक कोरोना के 1205 नये मामले आये जिससे राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 145507 हो गई है। वहीं इनमें से 1614 लोगों की मौत हो चुकी है और 133706 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 6.42 प्रतिशत, रिकवरी दर 91.89 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। फरीदाबाद और गुरूग्राम कोरोना मामलों की तालिका में सबसे ऊपर हैं। ग्रुरूग्राम और फरीदाबाद में काेरोना के कुल मामले क्रमश: 24334 और 21967 तक पहुंच गये हैं। इनमें से 21820 और 20848 ठीक हो चुके हैं।