नयी दिल्ली 12 अक्टूबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के नये मामलों में कमी आने से चिंता कुछ कम हुई है।
इन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार देर रात 71.89 लाख के करीब हो गया हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गयी है जो 8.38 लाख पर आ गयी है।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 70,160 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 71,89,460 हो गयी है। इस दौरान 695 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,09,879 हो गयी।
देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 76,804 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 62,23,231 हो गयी है। देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 26,812 की कमी दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज रात 8,38,255 रह गयी।
महाराष्ट्र 2,12,439 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,15,776 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 94,388 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के नये मामलों में कमी आई है। राज्य में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमण के नये मामले 10 हजार से कम आए हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 7,089 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,35,315 पहुंच गयी। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,416 नये मामले सामने आये थे। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,12,439 रह गयी।
इस दौरान 15,656 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 12,81,896 हो गयी है तथा 169 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,514 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.49 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
तमिलनाडु में कोरोना के 4879 नये मामले, 5165 स्वस्थ
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4,879 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 6.61 लाख के पार पहुंच गयी ,लेकिन सुकुन की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,61,264 हो गयी है। इस दौरान 5,165 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या छह लाख के पार 6,07,203 हो गयी है, यानि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.82 फीसदी पहुंच गयी है।
इस अवधि में 62 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,314 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.56 फीसदी है।
इस दौरान सक्रिय मामले 348 और कम होकर 43,747 रह गये जो रविवार को 44,095 थे।
गौरतलब है कि तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में देश में चौथे स्थान पर है लेकिन कोरोना मौत के मामले में यह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।
आंध्र में कोरोना रिकवरी दर 93 फीसदी के पार
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,224 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमिताें की संख्या 7.58 लाख से अधिक हो गयी, वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 93 फीसदी के पार पहुंच गयी है।
सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,58,951 हो गयी है। इस दौरान 32 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6,256 हो गयी है।
राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में खासी वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 5,504 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,08,712 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 93.38 प्रतिशत पहुंच गयी है।
नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज 2,312 और कमी के साथ सक्रिय मामले घटकर 43,983 रह गये जो रविवार को 46,295 थे। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है। सक्रिय मामलों के मामले में आंध्र केरल के बाद चौथे स्थान पर है।
बंगाल में कोरोना संक्रमण मामले तीन लाख के करीब
कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में पूरे देश में सातवें स्थान पर स्थित पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,583 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या तीन लाख के करीब पहुंच गयी है लेकिन सुकून की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 87 फीसदी के पार पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,98,389 हो गयी है। इस दौरान 3,155 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 2,62,103 हो गयी है। इसी अवधि में 60 और मरीजों की मौत होनेे से मृतकों की संख्या 5,682 हो गयी है।
केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घट कर 94 हजार
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 5,930 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार रात 2.95 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन सुकून की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है जो आज 94 हजार के पास पहुंच गये।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 7,836 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या दो लाख के करीब 1,99,634 पहुंच गयी है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 2,95,133 हो गयी है तथा 22 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,026 हो गयी है।
राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामले 1,928 और घट कर 94,388 रहे जो रविवार को 96,316 थे। सभी मरीजों का विभिन्न केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2.12 लाख
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 7,089 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या साेमवार रात बढ़कर 15.35 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में आठ हजार सात सौ से अधिक की कमी दर्ज की गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 8,739 और घटकर 2,12,439 रह गयी।