नयी दिल्ली, 05 अक्टूबर । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार देर रात 67 लाख के पार हो गई,लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है जो 9.20 लाख पर हैं।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आज देर रात तक 78,827 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 67,01,007 हो गयी है। इस दौरान 774 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,03,489 हो गयी।
राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 66,542 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 56,49,995 हो गयी है।
देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और स्वस्थ मरीजों में तुलनात्मक वृद्धि के कारण सक्रिय मामले घटकर 9,20,589 रह गये।
महाराष्ट्र 2,52,277 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,15,477 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 84,876 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,244 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,53,653 पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,004 और घटकर 2,52,277 रह गयी।
इस दौरान 12,982 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,62,585 हो गयी है तथा 263 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 38,347 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.97 फीसदी पहुंच गयी है, मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।
तमिलनाडु में कोरोना के 5395 नये मामले,5572 स्वस्थ
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 5,395 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 6.25 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,25,391 हो गयी है। इस दौरान 5,572 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 5,69,664 हो गयी है, यानि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91 फीसदी के पार 91.08 प्रतिशत पहुंच गयी है।
इस अवधि में 62 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,846 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.57 फीसदी है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामले 239 कम होकर 45,881 रह गये जो रविवार को 46,120 थे।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 2.52 लाख
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 10,244 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या सोमवार रात बढ़कर 14.53 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में भी वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 3,004 और घटकर 2,52,277 रह गयी।