नयी दिल्ली 29 सितंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या सोमवार की देर रात 62 लाख के पार पहुंच गई है लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 51.27 लाख से अधिक मरीज इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर रात तक करीब 84,464 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 62,27,483 हो गयी है। इस दौरान 1086 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 96 हजार के पार 97,227 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना वायरस से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 56,280 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या साढे 51 लाख के पार 51,54,853 हो गयी है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 9,51,424 रह गये हैं।
महाराष्ट्र 2,60,362 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कर्नाटक में 10453 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5,92,911 हो गयी है। इस दौरान 6,628 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 4,76,378 हो गयी है। इसी अवधि में 136 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8,777 हो गयी है।
इस दौरान सक्रिय मामलों में 3,689 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे ऐसे मामले बढ़कर 1,07,737 हो गये।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 14,976 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,66,129 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या घट कर 2,60,362 रह गयी।
इस दौरान 19,212 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 10,69,159 हो गयी है।
राज्य में अब तक 13,66,129 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 430 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,181 हो गयी है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78.26 फीसदी पहुंच गयी है वहीं मृत्यु दर महज 2.64 प्रतिशत है।
दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी
राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,227 मामले फिर सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 2.76 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने के कारण सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,76,325 हो गई। इस दौरान 2,778 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 2,43,481 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,320 हो गयी है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 59,102 लोगों जांच की गई और इसमें पाॅजिटिव दर 5.46 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 30,20,158 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत आंकड़ा 1,58,995 है। दिल्ली में कुल जांच में पाजिटिव दर 9.15 प्रतिशत पाई जा रही है।
राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 401 और बढ़ कर 27,524 पहुंच गयी जो सोमवार को 27,123 थी। इनमें से होम आइसोलेशन में 16,049 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 1.93 प्रतिशत है।
संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के प्रयास में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या आज 40 और बढ़कर 2505 हो गयी है।
गौरतलब है कि राजधानी में पिछले दिनोें लगातार चार हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे।
झुग्गी बस्तियों और अन्य शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण अधिक
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक प्रोफेसर बलराम भार्गव ने आज बताया कि देश के ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी इलाकों की झुग्गी बस्तियों तथा अन्य इलाकाें में रहने वाले लोग अधिक संख्या में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित हुए।
डॉ भार्गव ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में मंगलवार को दूसरे राष्ट्रीय सिरोलॉजिकल सर्वेक्षण रिपोर्ट को जारी करते हुए बताया कि देश के ग्रामीण इलाकों में 4.4 प्रतिशत व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आये जबकि शहर के झुग्गी इलाकों की 15.6 प्रतिशत आबादी और अन्य शहरी इलाकों में 8.2 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित रही।
उन्होंने बताया कि सिरोलॉजिकल सर्वेक्षण में आम आबादी के रक्त का नमूना लिया जाता है और उनमें आईजीजी एंटीबॉडी की जांच की जाती है। अगर किसी व्यक्ति में एंटीबॉडी पायी जाती है, तो इसका मतलब होता है कि वे पहले कोविड-19 वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसके बाद उनके शरीर में एंटीबॉडी विकसित हुई है। यह सर्वेक्षण यह पता लगाने के लिए किया जाता है कि देश की आम आबादी में कोरोना वायरस का संक्रमण किस हद तक फैला है। इसके संक्रमण से किस आयु वर्ग और लिंग के व्यक्ति को अधिक खतरा है और किन इलाकों में कंटेनमेंट को सख्ती से लागू करने की जरूरत है।
आईसीएमआर ने इसी कोशिश के तहत पहला सिराे सर्वेक्षण 11 मई से चार जून के बीच देश के 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांवों में किया गया। पहला सर्वेक्षण वयस्क लोगों के बीच किया गया जिसमें पाया गया कि कोरोना संक्रमण 0.73 प्रतिशत आबादी में फैला है।
डॉ भार्गव ने बताया कि दूसरा सिरो सर्वेक्षण 10 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के बीच किया गया। यह सर्वेक्षण 17 अगस्त से 22 सितंबर के बीच किया गया। यह सर्वेक्षण भी उन्हीं क्षेत्रों में किया गया, जहां पहला सिरो सर्वेक्षण किया गया था।
महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 2.60 लाख
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 14,976 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार रात बढ़कर 13.66 लाख के पार पहुंच गयी। इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों में साढे चार हजार से अधिक की कमी दर्ज की गयी है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी जिससे सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,670 और घट कर 2,60,363 रह गयी।