Home / अंतराष्ट्रीय / भारत में रविवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 57 हजार के पार,16 दिनों में 11 लाख मरीज आये सामने attacknews.in

भारत में रविवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 57 हजार के पार,16 दिनों में 11 लाख मरीज आये सामने attacknews.in

नयी दिल्ली 23 अगस्त । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच रविवार देर रात तक संक्रमितों का आंकड़ा 31 लाख के पार हो गया तथा मृतकाें की संख्या 57 हजार से अधिक हो गई।

भारत में कोविड-19 के मामले रविवार को 30 लाख के आंकड़े को पार कर गये, जबकि 16 दिन पहले ही यह संख्या 20 लाख के पार पहुंची थी। देश में अब तक 23,10,922 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.90 प्रतिशत हो गई है।

देश में कोविड-19 के मामले 21 दिनों में 10 लाख से बढ़कर 20 लाख हो गए थे, जबकि 59 दिनों में संक्रमण के मामले एक लाख से बढ़कर 10 लाख के पार हुए थे।

देश में कोविड-19 के मामले एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे, जबकि इसके बाद 10-लाख पार करने में सिर्फ 59 दिन लगे।

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और आज यह 74.90 फीसदी पहुंच गई।

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक संक्रमितों का कुल आंकड़ा 31,02,483 तथा मृतकों की संख्या 57,263 हो गयी है।

स्वस्थ होने वालों की अपेक्षा नये मामलों में निरंतर वृद्धि के कारण सक्रिय मामलों भी बढ़ते जा रहे हैं और इस बीच आज सक्रिय मामले बढ़कर 7,11,193 हो गये।

इस दौरान आज 31,022 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों का आंकड़ा 23,10,922 पर पहुंच गया जिससे मरीजो के स्वस्थ होने की दर पिछले दिन के 74.84 फीसदी से सुधरकर आज 74.90 फीसदी पर पहुंच गयी। मृत्यु दर भी घटकर 1.86 फीसदी रह जाने से राहत मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक आज रात तक महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,71,942 हो गई। राज्य में आज रात तक सक्रिय मामलों बढ़कर 1,69,516 हो गये और इस बीच अब तक स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 4,80,114 हो गई है। राज्य में आज मृतकों की संख्या बढ़कर 21,995 हो गई है।

इसके बाद तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 5,975 नए मामले सामने आने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,79,385 हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि राज्य में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है।

राज्य में आज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हाेने वालों की संख्या 6,047 रही और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी जिसके बाद अब तक रोगमुक्त होने वाले लोगो की संख्या बढ़कर 3,19,327 हो गई है। इस बीच आज वायरस के संक्रमण से 97 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6, 517 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के संक्रमण से जिन 97 और मरीजो की मौत हुई है उनमें से 76 की सरकार अस्पताल और 21 की निजी अस्पताल में मौत हुई है। कोरोना के संक्रमण के 5942 नए मामलों में से 5942 प्रदेश के मामले है और 33 बाहर से आए प्रवासी है। जिनमें से कुछ विदेश से आए है और कुछ अन्य राज्यों से लौटे हैं।

तमिलनाडु में 6047 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 5975 नए मामले

तमिलनाडु में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) निरंतर तेजी से अपने पांव पसार रहा है और फिलहाल मामलों में कमी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे, लेकिन राहत की बात यह है कि राज्य में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक है।

राज्य में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हाेने वालों की संख्या 6047 रही और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी, जबकि इस वायरस से संक्रमित 5975 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,79,385 तक पहुंच गयी है और वायरस के संक्रमण से 97 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 6517 पर पहंच गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के संक्रमण से जिन 97 और मरीजो की मौत हुई है उनमें से 76 की सरकार अस्पताल और 21 की निजी अस्पताल में मौत हुई है। कोरोना के संक्रमण के 5942 नए मामलों में से 5942 प्रदेश के मामले है और 33 बाहर से आए प्रवासी है। जिनमें से कुछ विदेश से आए है और कुछ अन्य राज्यों से लौटे हैं।

राज्य में कोरोना के 53,541 सक्रिय मामले हैं । पिछले 24 घंटो में कुल 70,127 नमूनों का आरटी-पीसीआर से परीक्षण किया गया है इसके साथ ही राज्य में कुल नमूनों की परीक्षण संख्या 42,06,617 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज 6047 लोग कोरोना से मुक्त हो गए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है इसके साथ ही अभी तक 3,19,327 मरीज इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं।

आंध्र में कोरोना के 7,895 नये मामले, 93 की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 7,895 मामले दर्ज किये गये और 93 संक्रमितों की मौत हो गई।

रविवार को यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 46,712 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 7,895 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,53,111 हो गई है।

राजस्थान में 1345 नये कोरोना संक्रमित मामले, संख्या बढ़कर 70 हजार पार

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 1345 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को इसकी संख्या बढ़कर 70 हजार पार हो गई।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रदेश में सर्वाधिक मामले जोधपुर में 210 संक्रमित आए। इसके अलावा राजधानी जयपुर में 193, अलवर में 171 केस, कोटा में 138, बीकानेर में 128 नए केस, भीलवाड़ा में 93, सीकर में 71 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। इसके अलावा अजमेर में 38, बारां में 5, बाड़मेर में 12, भरतपुर में 21, बूंदी में 2, चित्तौड़गढ़ में 13 कोरोना संकमित केस मिले।

दिल्ली में फिर घटी कोरोना रिकवरी दर

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर में रविवार को आंशिक रूप से कमी आयी और यह 90.04 प्रतिशत पर पहुंच गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1450 नये मामले सामने आए जबकि 1250 स्वस्थ हुए।

राजधानी में कुल संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को बढ़कर 1.60 लाख को पार कर 1,61,466 पर पहुंच गई। इस दौरान 1250 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस को मात देने वाल़ों का कुल आंकड़ा 1,45,438 हो गया।

देश में दिल्ली का स्थान सर्वाधिक रिकवरी दर वाले राज्यों में है लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान रिकवरी दर में आंशिक गिरावट के साथ आज यह 90.04 रह गयी जो शनिवार को 90.07 और गुरुवार को 90.10 प्रतिशत थी।

राजधानी में कोराेना वायरस संक्रमण से आज 16 और मरीजों की जान चली गयी इसके साथ ही इस जानलेवा वायरस से अब तक 4300 की मौत हो चुकी है।

सक्रिय मामलों में आज 184 की बढोतरी भी चिंता बढ़ाने वाली है। राजधानी में सक्रिय मामले गत दिवस के 11,594 से बढ़कर 11,778 हो गये।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बनते- बिगड़ते भारत और नेपाल के संबंध फिर से हुए मजबूत attacknews.in

बनते- बिगड़ते भारत और नेपाल के संबंध फिर से हुए मजबूत

उत्तरप्रदेश और बिहार के परीक्षा माफियाओं ने पहले ही लीक कर दिया ‘उप्र टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा)-2021’का प्रश्न पत्र,परीक्षा स्थगित,26 गिरफ्तार; करीब 20 लाख परीक्षार्थी होने वाले थे शामिल attacknews.in

उत्तरप्रदेश और बिहार के परीक्षा माफियाओं ने पहले ही लीक कर दिया ‘उप्र टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा)-2021’का प्रश्न पत्र,परीक्षा स्थगित,26 गिरफ्तार; करीब 20 लाख परीक्षार्थी होने वाले थे शामिल

इंदौर में मानव तस्करी और देहव्यापार में गिरफ्तार बांग्लादेशी विजय कुमार दत्त ने 5 हजार से ज्यादा लड़कियों की खरीद फरोख्त करवाना कबूला attacknews.in

इंदौर में मानव तस्करी और देहव्यापार में गिरफ्तार बांग्लादेशी विजय कुमार दत्त ने 5 हजार से ज्यादा लड़कियों की खरीद फरोख्त करवाना कबूला

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार