भारत में गुरुवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 7 लाख 13 हजार 299 हो गयी,मृतकों का आंकड़ा 1 लाख 53 हजार 979 हो गया और सक्रिय मामले 1.69 लाख के करीब attacknews.in

नयी दिल्ली 28 जनवरी । देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के व्यापक अभियान के बीच राहत की बड़ी बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1.69 लाख के करीब पहुंच गये हैं।

इस बीच देश में अब तक 28 लाख 47 हजार 603 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जा चुकी है।

विभिन्न राज्यों से गुरुवार की देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11,238 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ सात लाख 13 हजार 299 हो गयी है। इस दौरान 12,171 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 85 हजार 18 हो गयी। सक्रिय मामले 3,914 कम होकर 1,69,826 रह गये हैं । इसी अवधि में 94 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 979 हो गया है।

देश में रिकवरी दर आंशिक वृद्धि के साथ 96.93 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.58 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 158 और बढ़ कर 72,394 पहुंच गयी। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। सबसे अधिक 5,594 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 8,35,046 हो गयी। इसी अवधि में 19 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,683 हो गयी है।

महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामलों में 345 की और गिरावट होने के बाद इनकी संख्या गुरुवार को घटकर 43,048 रह गयी। इस दौरान 3,181 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 19,23,187 हो गयी है तथा 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,944 तक पहुंच गया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। दिल्ली में आज सक्रिय मामले 74 और बढ़कर अब 1,575 पहुंच गये जबकि छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,835 पर पहुंच गया है। दिल्ली में अब तक 6,22,114 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले सक्रिय मामले 96 और घट अब 6,202 रह गये। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,209 हो गया है तथा अब तक 9,19,503 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,629 रह गयी है। राज्य में अब तक 12,339 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,19,850 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 1,154 रह गये हैं और 1,959 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक करीब 3,31,667 लोग स्वस्थ हुए हैं।

गुजरात में सक्रिय मामले 3,618 रह गये हैं तथा 4,384 लोगों की मौत हुई है और 2,52,564 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक कोरोना से 2,56,25,583 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा इनमें से 4,30,055 मरीजों की मौत हो चुकी है।