नयी दिल्ली 27 जनवरी । देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के व्यापक अभियान के बीच राहत की बड़ी बात यह है कि कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1.70 लाख के करीब पहुंच गये हैं।
इस बीच देश में अब तक 23 लाख 28 हजार 7799 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जा चुकी है। आज पूरे देश भर में 299299 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये।
विभिन्न राज्यों से बुधवार की देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,146 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ सात लाख एक हजार 427 हो गयी है। इस दौरान 13,930 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 72 हजार 258 हो गयी। सक्रिय मामले 5,663 कम होकर 1,70,835 रह गये हैं । इसी अवधि में 111 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा एक लाख 53 हजार 862 हो गया है।
देश में रिकवरी दर आंशिक वृद्धि के साथ 96.92 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.59 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.44 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 627 और बढ़ कर 72,236 पहुंच गयी । सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। सबसे अधिक 5,006 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 8,29,452 हो गयी जबकि 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,664 हो गयी है।
महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामलों में 418 की और गिरावट होने के बाद इनकी संख्या घट कर 43,393 रह गयी। इस दौरान 2,556 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 19,20,006 हो गयी है तथा 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,894 तक पहुंच गया।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सक्रिय मामलों में निरंतर कमी आ रही है तथा सक्रिय मामले 125 और घटकर अब 1,501 रह गये। नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,829 पर पहुंच गया है। दिल्ली में अब तक 6,21,995 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले मामले 335 और घटकर अब 6,298 रह गये। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,207 हो गया है तथा अब तक 9,18,859 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,676 रह गयी है। राज्य में अब तक 12,333 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,19,306 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 5,868 रह गये हैं और 10,139 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक करीब 5,52,877 लोग स्वस्थ हुए हैं।
गुजरात में सक्रिय मामले 3,876 रह गये हैं तथा 4,382 लोगों की मौत हुई है और 2,51,962 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक कोरोना से 2,54,75,340 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा इनमें से 4,26,175 मरीजों की मौत हो चुकी है।