भारत में शुक्रवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.03 करोड़ के पार हुई और मृतकों की संख्या 1.49 लाख के पार,सक्रिय मामले घटकर ढाई लाख के नीचे पहुंचें attacknews.in

नयी दिल्ली 01 जनवरी । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से अब तक 1.03 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 99.01 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि सक्रिय मामले घटकर ढाई लाख के नीचे पहुंच गये हैं।

विभिन्न राज्यों से शुक्रवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 19,080 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख पांच हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 20,143 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99,01,929 तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.10 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले और घटकर 2,49,414 पर आ गये और इनकी दर 2.46 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 187 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,49,205 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 65,059 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या 3096 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6,97,591 हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है।

महाराष्ट्र में भी सक्रिय मामलाें में और कमी होने के बाद सक्रिय मामले घटकर 52,084 रह गये। अब तक 18,32,825 लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 59 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,580 हो गया है।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11,058 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,096 हो गया है तथा अब तक करीब 8,97,200 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 585 नए मामले सामने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,25,954 हो गई है जबकि इस दौरान 21 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,557 पर पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के फिलहाल 5358 सक्रिय मामले है।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3,238 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7,108 लोगों की मौत हुई है और 8,72,266 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8,380 रह गयी है तथा अभी तक 12,135 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7,98,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 11,616 रह गये हैं और 9,738 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,31,862 लोग स्वस्थ हुए हैं।

पूरे विश्व में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 2,00,07,149 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,46,408 मरीजों की मौत हो चुकी है।