नयी दिल्ली 30 दिसंबर । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 20 मामलों की पुष्टि से लोगों के बीच चिंताए बढ़ गई है जबकि दूसरी तरफ कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है।
ब्रिटेन में पाये गये कोरोना वायरस के नये वैरिएंट से देश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर अब 20 हो गयी है। कोविड-19 का नया स्ट्रेन पुराने वायरस से 70 प्रतिशत तेज गति से फैलता है।
कोरोना से देश में अब तक 1.2 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 98.34 लाख से ज्यादा हो गयी है।
विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 17,292 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,02,46,000 से अधिक हो गई है। इस दौरान 17,055 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98.34 लाख हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले घटकर 2.62 लाख हो गये हैं। इसी अवधि में 286 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,439 हो गया है।
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में बुधवार को 1471 की और कमी होने के बाद सक्रिय मामले घट कर 53,066 रह गये। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,537 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,25,066 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 4,913 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,24,934 हो गयी है तथा 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 49,463 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 94.62 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 2.56 प्रतिशत है।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6268 नये मामले सामने आये और इस महामारी से पीड़ित 5,707 और लोग स्वस्थ हुए लेकिन चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 65,000 के पार हो चुकी है जो पूरे देश में सर्वाधिक है। संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय बना हुआ है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में 6,268 नए मामले सामने आने से मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,55,719 पहुंच गयी और 5,707 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6,87,104 हो गयी। इसी अवधि में 28 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,043 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 532 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 65,393 हो गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
कोरोना वायरस संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित आंध्र प्रदेश से अच्छी खबर है कि यहां मरीजों के स्वस्थ होने की दर 99 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या 40 और घटकर 3,383 रह गयी।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 326 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,81,599 तक पहुंच गयी तथा कोरोना से 364 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस संक्रमण से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 8,71,116 हो गयी है। आंध्र में मरीजों के ठीक होने की औसत दर 98.81 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण से दो और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 7,100 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ हाेने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में 120 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या घटकर मंगलवार को 8,747 रह गयी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 957 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,16,132 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 1,065 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,95,293 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.44 फीसदी हो गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 12 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,092 हो गया।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी हैं। राज्य में बुधवार को 973 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.18 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामले घट कर 11,610 पर पहुंच गये।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,18,544 हो गयी है। इस दौरान 1,217 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,94,834 हो गयी है। इसी अवधि में सात और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,081 हो गया है।