भारत में सोमवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या एकदम से घटी;15 हजार नये मरीजों के साथ आंकड़ा 1.2 करोड़ के पार पहुंचा, मृतकों की संख्या 1.48 लाख के पार हुई ,कोरोना से 98 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रभाव भले ही जारी और इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.2 करोड़ के पार पहुंच चका है लेकिन साथ ही स्वस्थ होने वालों मरीजों की संख्या 98 लाख से ज्यादा पहुंच गयी है।

विभिन्न राज्यों से सोमवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15,931 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,02,24,6 हो गया। इस दौरान 21,435 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98,03,380 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामले घटकर 2,68,322 हो गये हैं। इसी अवधि में 200 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,48,140 हो गया है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2498 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 19,22,048 हो गयी है जबकि 4501 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। यहां रोगमुक्त मरीजों की संख्या 18,14,449 हो गयी है।

महाराष्ट्र में इस दौरान 50 और मरीजों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या 49,305 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 57,159 सक्रिय मामले हैं।

केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 64,086 है। राज्य में 3047 नए मामले सामने आने से आज संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,43,564 पहुंच गयी और 4172 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6,76,368 हो गयी। इसी अवधि में 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,991 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,297 रह गयी। इस अवधि में 564 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,23,415 तक पहुंच गयी है जबकि 959 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,06,644 हो गयी। इस दौरान 21 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,474 पहुंच गया है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

आंध्र प्रदेश में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,423 रह गयी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 212 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,81,273 तक पहुंच गयी तथा कोरोना से 410 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस संक्रमण से मुक्त होने वालों कुल संख्या 8,70,752 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से चार और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 7,098 हो गयी है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर रविवार को 8,867 रह गयी। राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 1005 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,15,175 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 1,074 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,94,228 हो गयी। राज्य में संक्रमण से 11 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,080 हो गया।

कर्नाटक में आज 653 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.16 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामले घट कर 12,547 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,16,909 हो गयी है। इस दौरान 1178 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,92,273 हो गयी है। इसी अवधि में आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,070 हो गया है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।