भारत में रविवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 2 लाख के पार,मृतकों की संख्या 1.48 लाख के करीब पहुंची attacknews.in

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 1.02 करोड़ से अधिक हो गयी है तथा स्वस्थ होने वालों की संख्या 97 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गयी है।

विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,673 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,02,09,065 हो गया। इस दौरान 18,848 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 97,79,696 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामले घटकर 2,76,660 हो गये हैं। इसी अवधि में 248 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,907 हो गया है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3314 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 19,19,550 हो गयी है जबकि 2124 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। यहां रोगमुक्त मरीजों की संख्या 18,09,948 हो गयी है।

महाराष्ट्र में इस दौरान 66 और मरीजों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या 49,255 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 59,214 सक्रिय मामले हैं।

केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 65,165 है। राज्य में 4905 नए मामले सामने आने से आज संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,40,517 पहुंच गयी और 3463 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6,72,196 हो गयी। इसी अवधि में 25 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,977 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,713 रह गयी। इस अवधि में 757 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,22,851 तक पहुंच गयी है जबकि 939 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,05,685 हो गयी। इस दौरान 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,453 पहुंच गया है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

आंध्र प्रदेश में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,625 रह गयी। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 349 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,81,061 तक पहुंच गयी तथा कोरोना से 422 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस संक्रमण से मुक्त होने वालों कुल संख्या 8,70,342 हो गयी है। राज्य में कोरोना संक्रमण से दो और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 7,094 हो गयी है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर रविवार को 8,947 रह गयी। राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 1009 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,14,170 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 1,091 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,93,154 हो गयी। राज्य में संक्रमण से 10 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,069 हो गया।

कर्नाटक में आज 911 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.16 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामले घट कर 13,080 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,16,256 हो गयी है। इस दौरान 1214 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,91,095 हो गयी है। इसी अवधि में 11 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,062 हो गया है।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है