नयी दिल्ली 20 दिसंबर । देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 58 हजार 832 हो गई हैं लेकिन राहत की बात यह है कि बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी 96.02 लाख से अधिक हो गयी है तथा सक्रिय मामले घटकर 3.02 लाख रह गये हैं।
विभिन्न राज्यों से रविवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 27,173 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,00,58,832 हो गया। इस दौरान 22,810 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 96,02,491 तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.48 फीसदी हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले करीब 15 सौ होकर 3,02,865 पर आ गये हैं और इसकी दर घटकर 3.09 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 291 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,804 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में रविवार को 1,648 की और वृद्धि होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर फिर से 62,743 पहुंच गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,811 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,96,518 पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 2,064 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,83,905 हो गयी है तथा 98 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 48,746 तक पहुंच गया।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक घट कर 94.06 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.57 प्रतिशत है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,202 रह गयी।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 438 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,78,723 तक पहुंच गयी और कोरोना से 589 और मरीजों के ठीक होने के बाद इस वायरस से मुक्त होने वालों कुल संख्या 8,67,445 हो गयी है। राज्य में कोरोना के संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 7,076 हो गयी है।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सर्वाधिक 5,711 नये मामले सामने आये जबकि इस महामारी से 4,471 और लोग स्वस्थ हुए है।
संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जो चिंता की बात बनी हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में 5,711 नए मामले सामने आने से रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,05,870 पहुंच गयी और 4,471 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 6,41,285 हो गयी। इसी अवधि में 30 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,817 हो गयी है।
राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 1,210 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 61,620 हो गयी।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये संक्रमित मामलों की तुलना में स्वस्थ होनेे वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी का दौर जारी है।
दिल्ली में सक्रिय मामलों में 210 की कमी आने से इनकी संख्या रविवार को घटकर 10,148 रह गयी। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 1,091 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,17,005 तक पहुंच गयी है जबकि 1,275 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,96,580 हो गयी। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 96.68 फीसदी तक पहुंच गयी है जो राष्ट्रीय औसत (95.51 फीसदी) से अधिक है।
इस दौरान 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,277 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.66 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,978 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को 5.36 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर अब 95 फीसदी के करीब पहुंच गयी। इस दौरान 2,627 और लोगों के स्वस्थ होने के कारण रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 5,09,697 हो गयी है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 94.80 फीसदी पहुंच गयी।
इसी अवधि में 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9,360 हो गयी है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों घटकर 14,497 रह हैं।
राज्य में रविवार को 1,194 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.09 लाख से अधिक हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,09,469 हो गयी है। इस दौरान 1,062 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,82,944 हो गयी है। इसी अवधि में पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,009 हो गया है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।