Home / क़ानून / कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में पूर्व कोयला सचिव सहित 3 को हो गई सजा attacknews.in

कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में पूर्व कोयला सचिव सहित 3 को हो गई सजा attacknews.in

नयी दिल्ली, 05 दिसम्बर । दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने पूर्व कोयला सचिव हरीश चंद्र गुप्ता, दो अन्य पूर्व नौकरशाह ए क्रोफा और के सी समारिया को विकास मेटल पावर लिमिटेड को पश्चिम बंगाल में कोल ब्लाॅक आवंटन मामले में तीन साल की सजा सुनाई है।

केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार के शासनकाल में हुए इस घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश भारत पराशर ने बुधवार को सजा सुनायी। तीनों पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

इसके अलावा अदालत ने विकास मेटल्स एंड पावर लिमिटेड (वीएमपीएल) के प्रबंध निदेशक विकास पाटनी और इनके अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता आनंद मलिक को चार-चार साल की सजा सुनायी है। अदालत ने कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सभी दोषियों को सात साल की सजा और कंपनी पर भारी जुर्माना लगाने का अदालत से आग्रह किया था।

अदालत ने हालांकि बाद में श्री गुप्ता और अन्य दोनों पूर्व नौकरशाहों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि के बांड पर जमानत भी दे दी।

इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत ने 30 नवंबर को पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सभी को भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की कई धाराओं के तहत आपराधिक षड्यंत्र का दोषी पाया गया। यह मामला पश्चिम बंगाल में मोइरा और मधुजोर (उत्तर और दक्षिण) कोयला ब्लाॅक के वीएमपीएल को आवंटन में कथित अनियमितता से संबंधित था। सीबीआई ने सितंबर 2012 में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।

श्री गुप्ता 2006..2008 तक कोल ब्लाक आवंटन की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष थे। सीबीआई के मामले में अधिकतम सजा की मांग पर श्री गुप्ता के वकील ने उनकी उम्र और बीमारियों का हवाला देते हुए कम सजा का अनुरोध किया था। श्री गुप्ता कोल ब्लाॅक आवंटन घोटाले से जुड़े सात अन्य मामलों का भी सामना कर रहे हैं।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त attacknews.in

न्यायमूर्ति नागरत्ना सितंबर 2027 में होगी भारत की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई), आज बनी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस,नौ नए न्यायाधीश नियुक्त

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान attacknews.in

सुप्रीम कोर्ट का आईटी अधिनियम की रद्द धारा 66ए में मुकदमे दर्ज करने पर राज्यों को नोटिस,इस धारा में भड़काऊ सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार attacknews.in

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें;शुरू हुई चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में रोजाना सुनवाई,डोरंडा कोषागार से करोडों रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू समेत 110 आरोपियों पर लटकी तलवार

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी attacknews.in

महाभारत का प्रसंग याद दिलाते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगायी रोक, सरकार को सीधा प्रसारण के दिये निर्देश;सरकार यात्रा को दे चुकी थी मंजूरी

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई attacknews.in

दिल्ली हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने डिजिटल मीडिया के लिए तय किये गए नए आईटी नियमों पर रोक लगाने से किया इनकार,7 जुलाई को सुनवाई