बीजिंग, 10 फरवरी (स्पूतनिक) चीन में 58 हजार से अधिक नकली कोरोना वैक्सीन के उत्पादन और वितरण के कई मामलों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
चीन के प्राॅसीक्यूटर जनरल कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी।
चीनी पुलिस ने 80 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार
चीन ने फर्जी कोरोना वैक्सीन की सप्लाई करने वाले गैंग का खुलासा किया है और उनके पास से 3 हजार से अधिक नकली डोज को बरामद किया है।
चीनी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक अभियान चलाकर पुलिस ने 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया और कोरोना वैक्सीन की 3,000 से अधिक नकली खुराक जब्त की।
चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह सभी नकली कोरोना वैक्सीन की खेप की सप्लाई पिछले सितंबर से कर रहे थे, पुलिस ने सभी नकली खुराक को ट्रैक किया था. नकली टीकों को खारा सीरिंज में इंजेक्ट करके बनाया गया था. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी नकली वैक्सीन को विदेश भेजने की फिराक में रहे होंगे।
चीनी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस ने बीजिंग, शंघाई और पूर्वी प्रांत शानदोंग सहित कई जगहों पर छापेमारी की. गौरतलब है कि दुनिया भर के देश अपने यहां कोरोनो वायरस महामारी को समाप्त करने की उम्मीद में वैक्सीन कार्यक्रम चला रहे हैं, कई देश दूसरे देशों से वैक्सीन लेकर अपने यहां वैक्सीनेशन कर रहे हैं।