नई दिल्ली 24 नवम्बर । एक 4 साल के बच्चे द्वारा 4 साल की बच्ची के यौन शोषण के मामले ने सबको हैरान कर रखा है। दरअसल दिल्ली के द्वारका स्थित एक स्कूल में 4 साल के बच्चे पर एक 4 साल की बच्ची के यौन शोषण का आरोप लगा है।
इस वारदात को लेकर पुलिस और एक्सपर्ट सब हैरान है। स्कूल के अधिकारियों ने गुरुवार रात बयान दिया कि उन्हें अभी तक यह यकीन नहीं हो सका है कि क्या वाकई यह वारदात हुई है। सबके मन में एक ही प्रश्र है कि क्या एक 4 साल का बच्चा यौन शोषण कर सकता है।
वहीं दूसरा प्रश्र यह है कि अगर बच्चे ने यह वारदात की भी है कि तो आगे क्या कार्रवाई की जाए। 4 साल के बच्चे के लिए आईपीसी में कोई प्रावधान तक नहीं है।
स्कूल के वकील का कहना है कि स्कूल में लडकों का वॉशरूम लडकियों के वॉशरूम से काफी दूर है। उनका कहना है कि लडके का लडकियों के वॉशरूम में घुसने का सवाल ही नहीं उठता।
वहीं सीसीटवी फुटेज में भी नहीं दिखा कि लडका लडकियों के वॉशरूम में घुसा हो। साथ ही वकील ने कहा कि पीडित बच्ची फुटेज में खुश नजर आ रही है जैसे शुक्रवार को उसके साथ कुछ गलत न हुआ हो। स्कूल ने बच्ची के परिजनों के सभी आरोपों का खंडन किया है।
पुलिस और एक्सपर्ट भी हैरान:
स्कूल के साथ-साथ पुलिस और एक्सपर्ट भी इस मामले को लेकर हैरान और परेशान हैं।
आरोपी बच्चा सिर्फ 4 साल का है और वह किसी भी कानून के तहत नहीं आता। कानून के अनुसार 7 साल की उम्र से कम बच्चे द्वारा किया गया कोई भी काम अपराध नहीं माना जा सकता। साथ ही उसको बाल सुधार गृह भी नहीं भेजा जा सकता।
पुलिस ने इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल और कोऑर्डिनेटर से जांच में सहयोग की मांग की है। वहीं एक्सपर्ट भी इस मामले को लेकर हैरान है।
एक्सपर्ट का कहना है कि यह मेडिकली संभव नहीं कि 4-5 साल का बच्चा यौन शोषण करे। विशेषज्ञों का कहना है कि इस उम्र में बच्चा न तो फिजिकली और न ही मेंटली इतना डिवेलप होता है।attacknews