भोपाल, 05 मार्च। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल और इंदौर में कोरोना के प्रकरणों में लगातार वृद्धि हो रही है। मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती जरूरी है। यदि अगले 3 दिन में कोरोना के प्रकरणों में गिरावट नहीं हुई तो 8 मार्च से भोपाल और इंदौर में रात्रि कर्फ्यू लगाया जायेगा।
श्री चौहान ने यह निर्देश मंत्रालय में कोरोना की समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।
इंदौर जिले में यूके की छह संक्रमितों में मिली स्ट्रेंन
इधर इंदौर जिले में कोरोना के बढ़ते नए मामलों तथा यहां के संक्रमितों ‘यूनाइटेड किंगडम (यूके) का कोरोना स्ट्रेंन’ मिलने के मद्देनजर आज प्रशासन ने आगामी तीन दिनों के पश्चात रात्रि कालीन कर्फ्यू लगाए जाने के संकेत जाहिर किये है।
संभागायुक्त पवन शर्मा ने आज पत्रकारों को बताया कि बीते दिनों जिले में उपचारत 103 कोरोना संक्रमितों के सैंपल दिल्ली जांच के लिए भेजे गये थे। दिल्ली से मिली जांच रिपोर्ट में इनमें से छह रोगियों में यूके का कोरोना स्ट्रेन पाया गया है।
उन्होंने कहा इस बीच प्रतिदिन सौ से ज्यादा संक्रमितों का औसतन सामने आना भी चिंता का विषय है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ आज हुई विडियो कांफ्रेंसिग में उन्हें सामने आये तथ्य से अवगत कराया गया है।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 457 नए मामले
इसी तरह मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज 457 नए मामले सामने आए। राहत की बात है कि आज कोरोना से किसी की मौत नहीं हुयी।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 16921 सेंपल जांचे गये, जांच में प्रदेश भर में 457 नए मामले सामने आए, वहीं इस बीमारी से किसी एक मरीज की मौत नही हुयी है। आज भी इंदौर, भोपाल में सबसे अधिक, तो वहीं जबलपुर, उज्जैन, सागर, छिंदवाड़ा में कोरोना के नए मामले में बढ़ोतरी हुयी है। इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में अब तक कुल 2,63,747 संक्रमित हो चुके हैं।