सागर 20 अक्टूबर। छतरपुर में बदमाशों को पकड़ने के दौरान जान गंवाने वाले आरक्षक बालमुकुंद के मामले में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने एलान किया है कि, आरक्षक का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपियों के पास कट्टा होने के बावजूद आरक्षक ने बहादुरी से उनका सामना किया। गृहमंत्री ने कहा कि आरक्षक ने ड्यूटी के दौरान बहादुरी का परिचय देते हुए अपनी जान गंवाई है, और आरक्षक का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
साथ ही गृहमंत्री ने एलान किया कि नियमों के तहत सरकार की तरफ से आरक्षक के परिवार को हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल छतरपुर में दीपावली की रात दो आरोपियों के कट्टा लेकर घूमने की सूचना पर आरक्षक आरोपियों को पकड़ने पहुंचा था। इसी दौरान आरोपियों ने आरक्षक बालमुकुंद पर फायर कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी।