नयी दिल्ली,18 मई।केन्द्र सरकार देश मेेंं कोरोना, कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर है और कोरोना के नियंत्रण तथा रोकथाम को लेकर उचित प्रबंधन नीति बनाई जा रही है जिसकी निगरानी उच्च स्तर पर की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में आज कहा गया कि देश में अभी तक कोरोना के कुल 56316 सक्रिय मामले हैं और अभी तक 36824 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2715 मरीज ठीक हाे गए हैं और इन्हें मिलाकर अब कोरोना के ठीक होने की दर बढ़कर 38़ 29 प्रतिशत हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थिति रिपोर्ट 118 के अनुसार विश्व के विभिन्न देशों में कोरोना के पुष्ट मामलों यानि प्रति एक लाख आबादी की बात की जाए तो यह भारत में यह बहुत ही बेहतर है और देश में यह संख्या 7़ 1 प्रति लाख हैं जबकि विश्व की आबादी के अनुसार यह 60 मामले प्रति एक लाख है।
विश्व में कोरेाना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या इस समय 45,25497 है और इस आधार पर प्रति एक लाख की आबादी में कोरोना के कुल मामलों की संख्या औसतन 60 हैं।
विश्व के अनेक देशों में कोरोना के कुल पुष्ट मरीजों और प्रति एक लाख आबादी में पाए जाने वाले कोरेाना मरीजों की संख्या इस प्रकार है।
अमेरिका में यह आंकड़ा 1,409452(431),रूस 281,752(195), ब्रिटेन 240,165(361),स्पेन 230,689(494),इटली 224,760(372), ब्राजील,218,223(104) , जर्मनी 174,335(210), फ्रांस 140,008(209), ईरान 118,392(145) और भारत में 96,169(7़ 1 ) है।
इसका सबसे बड़ा कारण भारत में शुरू से ही उठाए गए कड़े कदम हैं।
कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब, स्वस्थ होने की दर 38.29 फीसदी:
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में ही करीब पांच हजार मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या निरन्तर बढ़ते हुए 96 हजार पार कर गयी है लेकिन राहत की बात यह है कि पीड़ितों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है जो सोमवार को बढ़कर 38.29 फीसदी हो गयी।
कोरोना वायरस से संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर रविवार को 37.51 प्रतिशत थी जबकि शनिवार को यह 35 फीसदी थी। गुरुवार को यह 33.63 फीसदी थी जबकि इससे पहले बुधवार को यह 32.82 फीसदी थी। पिछले मंगलवार को यह 31.73 फीसदी थी।
पिछले एक सप्ताह में रिकवरी दर में करीब छह फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है। यह दर वैश्विक महामारी से जूझ रहे विश्व के कई देशों की तुलना में काफी बेहतर है।
राहत की एक और बात यह है कि संक्रमितों की मृत्यु दर सोमवार को भी रविवार की तरह ही 3.1 फीसदी रही। रविवार को यह फिर से मामूली गिरावट के साथ 3.1 प्रतिशत पर आ गयी जो पिछले साेमवार से 3.2 प्रतिशत पर स्थिर रही थी। इससे पहले गुरुवार और बुधवार को भी इसकी दर यही थी। यह दर पहले की तुलना में स्थिर मानी जा सकती है। उससे पहले यह दर कई दिनों तक 3.1 प्रतिशत पर स्थिर रही थी।
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में ही रिकार्ड पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ते हुए 96 हजार के आंकड़े को पार कर गयी है और इस महामारी के शिकार लोगों की संख्या भी अब तीन हजार से अधिक हो चुकी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के 5242 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 96169 हो गयी है जबकि 157 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3029 हो गयी है।
देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद एक सकारात्मक पक्ष यह भी है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और ऐसे लोगों की संख्या 36 हजार से अधिक हो गयी है। अब तक 36824 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2347 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 33,053 हो गयी है तथा कुल 1198 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7688 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 11746 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 694 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 4499 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
इस बीच केन्द्र सरकार देश मेेंं कोरोना, कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर है और कोरोना के नियंत्रण तथा रोकथाम को लेकर उचित प्रबंधन नीति बनाई जा रही है जिसकी निगरानी उच्च स्तर पर की जा रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थिति रिपोर्ट 118 के अनुसार विश्व के विभिन्न देशों में कोरोना के पुष्ट मामलों यानी प्रति एक लाख आबादी की बात की जाए तो यह भारत में यह बहुत ही बेहतर है और देश में यह संख्या 7़ 1 प्रति लाख हैं जबकि विश्व की आबादी के अनुसार यह 60 मामले प्रति एक लाख है।
विश्व में कोरोना वायरस के कुल पुष्ट मामलों की संख्या इस समय 4525497 है और इस आधार पर प्रति एक लाख की आबादी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या औसतन 60 हैं।
केन्द्र सरकार के कार्यालयों में एक दिन छोड़ कर आएंगे 50 प्रतिशत कर्मी
केन्द्र सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण घोषित देशव्यापी लॉकडाउन में सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में नये नियम जारी किये हैं जिनमें 50 -50 प्रतिशत कर्मचारियों को एक दिन छोड़ अगले दिन कार्यालय बुलाने तथा अन्य कर्मचारियों से घर से काम कराने के निर्देश दिये गये हैं।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आज यहां जारी एक आदेश के अनुसार उप सचिव एवं उससे उच्च स्तर के अधिकारी प्रत्येक कार्यदिवस में कार्यालय आएंगे। कार्यालय में उप सचिव से नीचे के स्तर के कर्मचारियों को 50 – 50 प्रतिशत के हिसाब से विभाजित कर उन्हें एक दिन छोड़ कर अगले दिन कार्यालय बुलाया जाएगा। जो कर्मचारी कार्यालय नहीं आएंगे, वे अपने घर से फोन एवं संचार माध्यमों पर काम के लिए उपलब्ध रहेंगे। ज़रूरत के हिसाब से काम करके देंगे।