Home / medical/ medicine/ hospital/ health / भारत में सरकार की अनुमति मिलते ही शुरू हो जाएगा 10 दिनों में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम,देश में पिछले छह महीनों के बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामलोंमें लगातार गिरावट जारी attacknews.in

भारत में सरकार की अनुमति मिलते ही शुरू हो जाएगा 10 दिनों में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम,देश में पिछले छह महीनों के बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामलोंमें लगातार गिरावट जारी attacknews.in

नयी दिल्ली, 05 जनवरी । केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कहा कि काेरोना वैक्सीन को औषधि महानियंत्रक की मंजूरी मिल गयी है और सरकार की अनुमति मिलते ही इसके टीके लगाने शुरू कर दिये जायेंगे।

श्री भूषण ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को औषधि महानियंत्रक की मंजूरी तीन जनवरी को मिलने के 10 दिनों के भीतर इसके टीके लगाने की व्यवस्थायें पूरी कर ली जायेंगी और सरकार की त्वरित अनुमति मिलते ही टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि इसके टीकाकरण पर अंतिम निर्णय सरकार का होगा।

उन्होंने कहा कि देश में इस समय प्राथमिक वैक्सीन स्टोर (जीएसएमडी) मौजूद हैं जो करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में हैं और इसके अलावा इसके बाद देश 37 वैक्सीन केंद्र हैं। यहां वैक्सीन का भंड़ारण किया जाएगा तथा फिर यहां से वैक्सीन को जिलों में भेजा जाएगा। जिला स्तर से इन वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाएगा।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने इसके वैक्सीन कार्यक्रम में बताया कि यह पूरा कार्यक्रम ‘क्लीनिकल ट्रायल मोड’ में होगा यानी इसमें ‘प्लेसेबो’ को कोई जगह नहीं दी जाएगी और टीके को लगवाने के इच्छुक लोगों की सहमति जरूरी है। टीके को लगवाने के बाद लोगों का ‘क्लोजर फालोअप’ भी किया जाएगा कि कहीं उनमें कोई गंभीर दुष्प्रभाव तो नहीं देखने को मिल रहे हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी

देश में पिछले छह महीनों के बाद इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या ढाई लाख से भी कम रह गई है और इसमें लगातार गिरावट जारी है।

पिछले 11 दिनों से लगातार प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी 300 से कम दर्ज की जा रही है।

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना वायरस की समग्र पाजिटिविटी दर 5.87 प्रतिशत है और पिछले सप्ताह यह 1.97 प्रतिशत थी।

उन्होंने बताया कि इस समय देश में 43.96 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं जो विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सुविधा केन्द्रों तथा अस्पतालों में हैं और 56.04 प्रतिशत मरीज घरों पर आइसोलेशन में हैं। देश में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना मामलों की संख्या 7504 है जबकि रूस में 22339, अमेरिका में 61204 है तथा प्रति 10 लाख आबादी में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा भारत में 108,रूस में 404, अमेरिका में 1050 और इटली में 1245 हैं।

देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 167 प्रति 10 लाख हैं और तुर्की में यह संख्या 1032 तथा अमेरिका में 24863 हैं। भारत में पिछले सात दिनों में इसी आबादी के अनुपात में कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या 96 दर्ज की गई है जबकि ब्राजील में 1179, अमेरिका में 4325 और ब्रिटेन में 5398 मामले दर्ज किए गए हैं।

श्री भूषण ने बताया कि देश में प्रति 10 लाख लोगों में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या की संख्या विश्व में सबसे कम यानी एक है जबकि ब्राजील में 23, अमेरिका में 55 और ब्रिटेन में प्रति 10 लाख लोगों में 63 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो रही है।

उन्होंने कोविड वैक्सीन डिलीवरी मैनेजमेंट सिस्टम की जानकारी देते हुए कहा कि वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन विमानों के जरिए प्राथमिक वैक्सीन सेंटर (जीएमएसडी) में पहुंचाई जाएगी और इसके बाद इसे राज्यों के वैक्सीन स्टोर में रखा जाएगा फिर इसे जिला वैक्सीन स्टोर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ले जाया जाएगा। इस पूरी प्रकिया में वातानुकूलित वाहनों के तापमान रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लाजिस्टिक मैनेजमेंट रियल टाइम रिमोट टेमप्रेचर मानिटरिंग की सुविधा मौजूदा 29000 कोल्ड चेन प्वाइंट में हैं।

उन्होंने बताया कि कोराना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्तियों के यौद्धाओं को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अलग से पंजीकरण की जरूरत नहीं हैं क्योंकि इनका डाटा सरकार के पास पहले से ही है। आम लोगों को पंजीकरण की आवश्यकता है। जिन लोगों को टीका लगाया जाना है, उन्हें पहले अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है और इसके बाद उन्हें टीकाकरण सत्र के बारे में जानकारी दी जाएगी और फिर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र रखना रखना होगा और दोनों डोज दिए जाने पर उन्हें मोबाइल पर क्यू आर डिजीटल सर्टिफिकेट मिलेगा। कोरोना वैक्सीन टीम में वैक्सीनेटर समेत पांच लोग शामिल किए गए हैं।

गौरतलब है कि भारत में कोविड-19 संक्रमण से मुक्‍त होने वाले लोगों की कुल संख्‍या मंगलवार को 99.75 लाख से अधिक (99,75,958) हो गई। इससे संक्रमण से मुक्‍त होने (रिकवरी) की दर भी बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 29,091 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्‍त हुए हैं।

देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्‍या घटकर आज 2,31,036 रह गई और यह अब तक के कुल संक्रमित मामलों का मात्र 2.23 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 29,091 लोग स्‍वस्‍थ हुए और देश में संक्रमण के केवल 16,375 नये मामले सामने आये हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …