घर के बाहर रंग खेलने और शराब पीकर हंगामा करने से मना करने पर दंबगो ने घर मे घुसकर बुजुर्ग महिला को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट उतार दिया attacknews.in

इटावा 30 मार्च । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली इलाके के मेवाती मे दबंगों ने एक बुजुर्ग महिला की पीट पीट कर हत्या कर दी ।

पुलिस अधीक्षक :सिटी: प्रशांत कुमार ने आज यहाॅ कहा कि मोहल्ला मेवाती टोला में एक विवाद हुआ था जिसमें एक महिला मुन्नी देवी की मृत्यु हो गई ।

इस सम्बंध में परिवार के तरफ से लिखित तहरीर मिली है।तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

परिजनो ने हत्या का आरोप 7 युवको पर लगाया है जिन्होने घर मे घुस कर उपद्रव करने की कोशिश की ।

महिला ने उन्हे रोकने की कोशिश की लेकिन उपद्रवियो ने लात घूसो से महिला को मौत के घाट उतार दिया।

महिला के परिजनो ने वीडियो बनाया जिसमे साफ देखा जा रहा है कि लोग नीचे हाथो मे पत्थर लिये खडे हो जोर जोर से चीखने मे लगे हुए दिखाई दे रहे है ।

बुजुर्ग महिला ने घर के बाहर रंग खेलने और शराब पीकर हंगामा करने से मना किया था ।

इस बात से युवक इतने नाराज हो गए कि उन्होंने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई ।

भिण्ड में सैनेटाइजर पीने से दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर;पानी में घोलकर नशा करने के लिए पी लिया था attacknews.in

भिंड, 30 मार्च । मध्यप्रदेश के भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम चरथर में सैनेटाइजर के सेवन से दो युवकों की मौत हो गयी है और एक की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर के चतुर्वेदी नगर निवासी रिंकू लोधी रिश्तेदार संजू और अमित राजूपत के साथ कल होली के मौके पर अपने साथी सोनू राठौर के साथ ग्राम चरथर में डीजे लेकर गए थे, इसी दौरान रिंकू लोधी अपने साथ दो सैनिटाइजर की बोतल भी लेकर गया था।

तभी चरथर में रिंकू, संजू और अमित ने सैनिटाइजर को पानी में घोलकर नशा करने के लिए पी लिया।

मोटर साइकिल से वापस चतुर्वेदी नगर के लिए निकल आए।

साथ में एक अन्य बची हुई सैनिटाइजर की बोतल भी लेकर आ गये।

इन तीनों ने घर पर भी नशे के लिए सैनिटाइजर को पी लिया।

अत्यधिक नशा होने पर देर रात्रि को तीनों की हालत बिगडी तो परिजन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रिंकू और अमित राजपूत को मृत घोषित कर दिया और वहीं तीसरा युवक संजू की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार किया जा रहा है।

मुकेश अंबानी के निवास के नजदीक जिलेटिन लदी कार मामले में औरंगाबाद के निवासी ने NIAद्वारा मुंबई की मीठी नदी से बरामद की गई एक नंबर प्लेट को अपनी वैन का बताया attacknews.in

 

मुंबई, 30 मार्च । महाराष्ट्र में औरंगाबाद के एक निवासी ने दावा किया है कि मुंबई की मीठी नदी से एनआईए द्वारा बरामद की गई नंबर प्लेटों में से एक उसके वैन की है जो पिछले साल चोरी हो गई थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक एसयूवी कार पाई गई थी जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी थी।

इसके बाद कथित तौर पर उक्त कार के मालिक और व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या हो गई थी। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) इन दोनों मामलों की जांच रहा है।

एजेंसी के अधिकारी, निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को रविवार को मीठी नदी पर ले गए थे और गोताखोरों की मदद से दो डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, दो सीपीयू, एक लैपटॉप, दो हार्ड डिस्क, दो नंबर प्लेट और एक प्रिंटर बरामद किया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जालना के सामाजिक न्याय विभाग में क्लर्क के तौर पर काम करने वाले औरंगाबाद निवासी विजय नाडे को वाहन के नंबर प्लेट के संबंध में पत्रकारों के फोन आने शुरू हो गए थे जिसके बाद वह सोमवार को सिटी चौक पुलिस थाने गए।

उन्होंने कहा कि नदी में फेंकी गई एक नंबर प्लेट नाडे के वाहन की थी। अधिकारी ने कहा कि नाडे का वाहन पिछले साल नवंबर में चोरी हुआ था और उसने सिटी चौक पुलिस थाने में इस बाबत शिकायत भी दर्ज कराई थी।

औरंगाबाद सिटी चौक पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संभाजी पवार ने कहा, “पिछले साल 17 नवंबर को वाहन चोरी की एक प्राथमिकी दर्ज है। अब तक एनआईए से कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन हम उन्हें इस मामले में सहायता करेंगे।”

नाडे ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने वाहन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी और उनके पास घटना का सीसीटीवी फुटेज है।

इटावा में होली की रात खेली गई खून की होली: पूर्व प्रधान के बेटे की हत्या और एक ही कमरे में बंद नौकर ने की आत्महत्या attacknews.in

इटावा, 29 मार्च । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर में होली पर नगला नरिया में आज खून की होली खेली गई ,जिसमें दो लोगों की जान चली गई,मरने वालों में एक परिवार के मुखिया का पुत्र तथा दूसरा उनका नौकर है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश सिंह के अनुसार पूर्व प्रधान मंडी आढ़तिया अमलेश कुमार यादव ने बताया कि उनका 21 वर्षीय पुत्र गुरवेश उर्फ मयंक शनिवार शाम गोवर्धन मथुरा परिक्रमा करने के लिए रिश्तेदारो तथा गांव के लोगो के साथ गया था ।

वह रविवार की शाम करीब पांच बजे घर वापस लौटा था और सो गया ।

रात करीब 11 बजे उसके पिता ने खाने के लिए फोन किया तो उसने मना कर दिया कि वह सो रहा है ।

खाने का मन नहीं है वह नीचे वाले कमरे मे सो रहा था वही पास मे उसका 30 वर्षीय नौकर मुकेश कुमार भी सो रहा था ।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब छह बजे उसके भाई कृपाल सिंह उठे और उन्होंने नीचे आकर खिड़की खोली तो सामने दुपट्टे से लटका हुआ नौकर मुकेश का शव देखा तो वह अंदर गये तो चादर से ढ़का मयंक का शव मिला।

पास में ही कुल्हाडी भी पड़ी मिली।

श्री सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद वह एसपी सिटी प्रशांत कुमार एवं कई थानों के पुलिस बल के साथ नगला नरिया गये और फोरेसिंक विशेषज्ञ व डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस की टीमो ने घटनास्थल का मुआयना किया।

उन्होंने बताया कि घर में जितने गेट लगे है कोई गेट खुला नहीं था ,जिसमें दोनो की मृत्यु हुई है एक पर कुल्हाडी का बार है तथा दूसरे दुपट्टे से फंदा लगा मिला है ।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा की इनकी मौत कैसे हुई ।

घर मे केबल चार लोग ही थे ।

परिवार के लोगो का कहना है कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है अभी परिवार के लोगों ने तहरीर नहीं दी है वह तहरीर देंगे उसी के हिसाब से पुलिस जांच करेगी।

परिजनों के अनुसार मृतक मयंक ने बीएससी कर रखी थी।

वह अपने पिता के साथ घर के काम हाथ बटाता था ।

मृतक नौकर मुकेश जो लगभग आठ माह पहले ही आया था और फिरोजाबाद का रहने वाला बताता था।

महाराष्ट्र के गडचिरौली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत पाचं उग्रवादी मारे गये attacknews.in

 

गढ़चिरौली 29 मार्च । महाराष्ट्र के गडचिरौली जिले में साेमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत पाचं उग्रवादी मारे गये।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गडचिरौली जिले के कुरखेदा तहसील के खोब्रामेंधा जंगल क्षेत्र में मुठभेड़ आज सुबह साढ़े सात और आठ बजे के बीच हुई। गडचिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो उस समय उसी जंगली इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे।

कमांडों को देखते ही उग्रवादियों ने उनपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इसके बाद जब पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई हुई तो सभी उग्रवादी वहां से भाग खड़े हुए।

बाद में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से पांच शव बरामद किये। इनमें से अब तक किसी की पहचान नहीं की जा सकी है।

ननदोई लोहकन खान के साथ भागी महिला ने भागने से पहले दो बच्चे, पति, ससुर, सास, देवर, देवरानी सहित 9 लोगों को खाने में खिला दिया जहर attacknews.in

 

भिण्ड, 28 मार्च । मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के बरासों थाना क्षेत्र के ग्राम सिमार में एक महिला ने अपने दो बच्चों, पति सहित सास, ससुर देवर, देवरानी को खाने में जहर खिला दिया और अपने प्रेमी ननदोई के साथ भाग गई।

जैसे ही परिवार के सदस्यों की हालत खराब हुई तो गांव के लोगों ने उन्हें भिण्ड जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि जिले के बरासों थाना क्षेत्र के ग्राम सिमार निवासी मुंशी खान के बड़े बेटे की मौत कुछ साल पहले सड़क हादसे में हो गई थी।

बड़े बेटे की 36 वर्षीय पत्नी का निकाह मुंशी खान ने अपने छोटे बेटे छोटू से करा दिया।

इसी बीच महिला अपने ननदोई लोहकन खान निवासी अहरोली थाना अटेर (भिण्ड) से प्रेम करने लगी।परिवार के लोगों को शक होने पर उन्होंने मेल-जोल पर आपत्ति जताई।

नाराज महिला ने परिवार के सभी लोगों के खाने में जहर मिला दिया और स्वयं प्रेमी के साथ भाग खड़ी हुई।

इस घटना में महिला के दो बच्चे, पति, ससुर, सास, देवर, देवरानी जहरखुरानी के शिकार हुए है।इन सभी का इलाज ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है।

इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले भाड़े के तीन हत्यारों को किया गिरफ्तार,डेढ़ लाख रूपये लेकर हत्या करना स्वीकार किया attacknews.in

प्रतापगढ़, 28 मार्च । उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ नगर कोतवाली पुलिस ने राम पाल की हत्या के मामले में उसके भाई समेत चार हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रविवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 21 मार्च को कोतवाली इलाके में पूरे ईश्वर नाथ गांव निवासी राम पाल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि राम पाल की हत्या के मामले में पुलिस ने चार हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और दो बाइक बरामद की।

प्रकरण सदर क्षेत्र के विधायक राजकुमार पाल के परिवार से जुड़े होने के कारण अत्यधिक चर्चित रहा ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राम पाल के सगे भाई ईश्वर दिन ने ही बड़े भाई की हत्या के लिए भाड़े के हत्यारों को डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या करवाई थी और खुद ने अज्ञात के खिलाफ भाई की हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी ।

गिरफ्तार हत्यारोपियों में ईश्वरदीन पाल निवासी पूरे ईश्वर नाथ कोतवाली नगर ,अफसर काशी राम कालोनी मीरा भवन कोतवाली नगर,नन्द लाल यादव और हरिश्चन्द्र यादव पूरे अंती निवासी है।

ईश्वरदीन ने पूछताछ पर बताया कि उसका बड़ा भाई राम पाल ने उसका जीना दूभर कर दिया था ,राम पाल ने झाड़ फूक कराकर दो वर्ष पहले उसके बड़े लड़के को मरवा दिया था और छोटा बेटा उसके तंत्र मंत्र से बीमार रहता है।

श्री तोमर ने बताया कि ईशवरदीन का कहना है कि उसे पता चला कि उसका भाई रामपाल मुझे और मेरे बेटे को भी मारना चाहता ,इसी लिए उसने भाड़े के शूटरों को डेढ़ लाख रुपया देकर अपने बड़े भाई राम पाल की गोली मार कर हत्या करवाई है।गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।

इंदौर पुलिस ने 80 दिनों में 13 बार कार्रवाई करते हुए 4 राज्यों के 5 शहरों के 31आरोपियों को 70 करोड़ के अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में किया गिरफ्तार attacknews.in

 

इंदौर, 28 मार्च । मध्यप्रदेश के इंदौर की अपराध शाखा पुलिस ने पिछले 80 दिनों में 13 बार कार्रवाई करते हुए चार राज्यों के पांच शहरों के रहने वाले 31 आरोपियों को 70 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ (एमडीएमए) की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) गुरु प्रसाद पाराशर ने  बताया कि इस मामले में सबसे पहले 5 जनवरी को यहां के लसूड़िया थाना क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 करोड़ रूपये मूल्य की 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग तथा मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण और 13 लाख रूपये की नगदी राशि भी बरामद की है।

श्री पराशर ने बताया कि जनवरी 2021 में 18, 23, 24, 25 और 29 तारीख को अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार फरवरी 2021 में 01, 04, 05,11 और 27 तिथियों को अलग- अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जबकि मार्च 2021 में 23 और 27 तारीख को दो अलग-अलग कार्रवाईयों में पुलिस ने तीन आरोपियों कों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आये इंदौर के 22, मंदसौर के दो, हैदराबाद के दो, मुंबई के एक और अजमेर के दो आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं।

पुलिस ने 05 जनवरी दर्ज प्रकरण में ही इन सभी 31 आरोपियों की गिरफ्तारी आधिकारिक रिकार्ड पर दर्ज हैं।

पुलिस ने दावा किया कि 5 जनवरी को मुख्य पांच आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद कड़ी दर कड़ी पूछताछ के आधार पर शेष 26 (पेडलर) आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्त में आये मुख्य आरोपियों की पहचान अक्षय अग्रवाल (30), दिनेश अग्रवाल (33) दोनों निवासी इंदौर, चिमन अग्रवाल (38) निवासी मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास (50) और मांगी बैंकटेश (39) दोनों निवासी प्रकाशम पंतुलू उपामुल्लापुड़ी जेटीमंडला जिला रंगारेड्डी हैदराबाद तेलंगाना के रूप में हुई है।

इन्ही पांचो के पास से पुलिस को 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग मिला था।

आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ लेकर फुटकर में बेचने वाले 26 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में 29 आरोपी वर्तमान में यहां की जेलों में न्यायिक अभिरक्षा में कैद है, जबकि कल गिरफ्तार दो आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

माओवादी से तृणमूल नेता बने ममता बनर्जी के खासमखास छत्रधर महतो को NIAने किया गिरफ्तार, हत्या करने और एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट में मास्टरमाइंड होने का हैं आरोप attacknews.in

काेलकाता 28 मार्च । पूर्व माओवादी एवं वर्तमान में पश्चिम बंगाल सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस प्रदेश समिति के नेता छत्रधर महतो को रविवार तड़के राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिन पर एक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट नेता (माकपा) नेता की हत्या करने और एक एक्सप्रेस यात्री ट्रेन में विस्फोट में मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी है। श्री महतो (55) पर हाल ही में दाँत दर्द के कारण एनआईए के कई समन नजरअंदाज करने का आरोप है। उन्हें अपने लालगढ़ गाँव के इलाके में देखा गया और 11 साल में पहली बार उन्हें घेर कर आज केंद्रीय एजेंसी एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पिछले साल जेल से अपनी रिहाई के बाद श्री महतो तृणमूल की पुलिस के एक पूर्व संयोजक संत्राश विरोधी जनसाधारण समिति ( पुलिस के कथित अत्याचार के खिलाफ पीपुल्स कमेटी) में शामिल हुए और सत्तारूढ़ दल की कोर कमेटी के सदस्य बने।

वह नवंबर 2008 में राजधानी एक्सप्रेस में माओवादियों के सालबोनी विस्फोट के बाद खबरों के बाद सुर्खियों में आये और वर्ष 2009 में उन पर माकपा नेता ही हत्या का अारोप लगा था।

आधिकारिक सूत्रों में बताया कि गिरफ्तार नेता को कोलकाता लाया जा रहा था और बाद में आज रिमाण्ड पर लेने के लिए उन्हें बैंकशाल अदालत में पेश किया गया।

उन्होंने कहा कि एनआईए ने 16, 18 और 22 मार्च तथा 26 मार्च को श्री महतो को तलब किया था।लेकिन उसने सभी समन को नजरअंदाज किया था।उन्होंने दांत में दर्द की मेडिकल रिपोर्ट भी दिखाई दी थी लेकिन एनआईए उनसे संतुष्ट नहीं थी।

हाई कोर्ट ने दिया था छत्रधर महतो की गिरफ्तारी का आदेश

इसके बाद नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने हाई कोर्ट का रूख किया।तब कोर्ट ने आदेश दिया कि अगर छत्रधर महतो एजेंसी के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

ममता बनर्जी के करीबी छत्रधर महतो

गौरतलब है कि हाल ही में टीएमसी नेता छत्रधर महतो को झाड़ग्राम में हुई सीएम ममता बनर्जी की रैली में स्टेज पर उनके साथ देखा गया था।माना जाता है कि छत्रधर महतो मुख्यमंत्री के काफी करीबी हैं।लोक सभा चुनाव 2019 में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बार विधान सभा चुनाव 2021 में छत्रधर महतो पर टीएमसी के पक्ष में वोट डलवाने की बड़ी जिम्मेदारी थी।

बता दें कि शनिवार को जैसे ही झाड़ग्राम में विधान सभा चुनाव की वोटिंग पूरी हुई वैसे ही एनआईए की 40 लोगों की टीम लालगढ़ में छत्रधर महतो के घर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।आज रविवार को एनआईए कोर्ट के सामने छत्रधर महतो को पेश किया जाएगा।

इससे पहले छत्रधर महतो साल 2008 में सालबोनी में किए गए माओवादियों के एक ब्लास्ट में शामिल होने के कारण 10 साल की जेल की सजा काट चुके हैं. यह विस्फोट तत्कालीन मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य और पूर्व केंदीय मंत्री रामविलाम पासवान के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था।

मुरैना में दस्यु सरगना गुड्डा गुर्जर गिरोह और पुलिस बल के बीच हुई मुठभेड़ में एक डकैत के घायल होने के बाद गिरोह अंधेरे में भाग निकला attacknews.in

मुरैना, 28 मार्च । मध्यप्रदेश के मुरैना में जिला पुलिस और तीस हजार के इनामी दस्यु सरगना गुड्डा गुर्जर गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में एक डकैत के घायल होने बाद दस्यु गिरोह अंधेरे का लाभ उठाकर मुठभेड़ स्थल से भाग निकला है।

पुलिस अधीक्षक सुनीलकुमार पांडे ने आज यहां बताया कि जोरा थाना पुलिस को कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि दस्यु गुड्डा गुर्जर गिरोह श्योपुर जिले में एक शिक्षक के अपहरण की घटना के बाद पुलिस के दबाव के चलते वहाँ से मुरैना जिले की सीमा स्थित जौरा थाने के पगारा डेम के समीप जंगल में कोई गंभीर वारदात करने की नीयत से डेरा डाले हुए है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने कल देर रात गिरोह की घेराबंदी की। इसी दौरान दस्यु गिरोह ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में करीब तीस चक्र गोलियां चलाई, जिसमें एक डकैत के घायल होने की खबर है।

उन्होंने बताया कि डकैत गुड्डा पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित है और मुठभेड़ के समय 10 हजार रुपये का इनामी एक अन्य डकैत रवि गुर्जर सहित तीन साथी थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस कल देर रात से ही पगारा और आसपास के जंगल में गिरोह पीछा कर रही है।

उज्जैन के D-Mart शापिंग माॅल में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव यू एन शुक्ला के बेटे,बहू और बेटी के साथ तीन बार मारपीट;वीडियो आया सामने;माॅल में सुरक्षा के नहीं है कोई इंतजाम attacknews.in

उज्जैन 28 मार्च ।उज्जैन में इंदौर रोड स्थित डी मार्ट शापिंग माॅल गुण्डों-मवालियों के कब्जे वाला हो गया,यहाँ शॉपिंग करने गए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव के बेटे बहू और बेटी के साथ तीन बार मारपीट हुई ,,यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है लेकिन माॅल में सुरक्षा की कोई गारन्टी नजर नहीं आई और न ही जिम्मेदारों ने इसे गंभीरता से लिया ।

उज्जैन के इंदौर रोड पर डी मार्ट शापिंग माल में पति पत्नी और एक लडकी के साथ एक युवक और उसके साथियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। जिसमें तीन लोगों के साथ मारपीट की जा रही है। नागझिरी पुलिस ने फरीयादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। हालाकि इस पूरी घटना ने डी मार्ट की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है।

दरअसल उज्जैन के इंदौर रोड स्थित डी मार्ट शापिंग माल में प्रतिदिन कई ग्राहक खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।शनिवार दोपहर को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव उदित नारायण शुक्ला के बेटे बहु और उनकी बेटी वहां शापिंग करने के लिए पहुंचे। जिसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर कुछ सामान खरीदते वक्त उनका किसी अज्ञात युवक से कहासुनी हो गई । देखते ही देखते युवक ने शापिंग माल के अंदर ही तीनों लोगों पर साथियों के साथ हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक डी मार्ट में यह विवाद चलता रहा। इस दौरान दो तीन बार युवक ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के दोरान डीमार्ट के कर्मचारियों ने दोनों पक्षों को केवल अलग किया। हालाकि यह पूरी वारदात वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

नागझिरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला। जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। अब पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसके बाद कार्यवाही की जा रही है।

उधर इस पूरे घटनाक्रम ने डीमार्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है । डीमार्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी भी इस विवाद को रोक नहीं पाए। मार्ट में महिला के साथ भी मारपीट हुई है। जो यहा शापिंग पर आने वाली महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं है।

दमोह में देवेन्द्र चौरसिया के हत्यारे बसपा विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह ने ग्वालियर में पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण attacknews.in

दमोह, 28 मार्च । उच्चतम न्यायालय द्वारा फटकार के बावजूद मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किए जा सके हत्या के मामले में फरार चल रहे बसपा विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह ने आज ग्वालियर में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 50 हजार रुपयों के इनामी गोविंद सिंह ने सुबह ग्वालियर आईजी के समक्ष समर्पण किया।

सूचना मिलते ही दमोह पुलिस का दल भी तत्काल ग्वालियर पहुंचा और आरोपी गोविंद सिंह को अपने साथ लेकर दमोह की ओर रवाना हो गया।

दरअसल दमोह जिले के हटा में एक कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की लगभग दो वर्ष पहले हत्या की गयी थी।इस मामले में बसपा की चर्चित विधायक रामबाई परिहार के पति गोविंद सिंह को भी आरोपी बनाया गया था।अभी तक गोविंद की गिरफ्तारी नहीं हुयी थी।

मामला उच्चतम न्यायालय में पहुंचा और शीर्ष अदालत ने मध्यप्रदेश पुलिस को इस बात के लिए फटकार लगायी कि वह अदालत के निर्देश के बावजूद आरोपी गोविंद सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है।

हाल में उच्चतम न्यायालय ने सुनवायी के दौरान राज्य पुलिस पर फिर से सवाल खड़े करते हुए कहा कि आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाए।

वहीं दमोह पुलिस के कई दल पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से देश और प्रदेश के विभिन्न संभावित इलाकों में आरोपी को खोज रहे थे।

आखिरकार अदालत के बढ़ते दबाव के चलते आरोपी गोविंद सिंह ने ग्वालियर में समर्पण कर दिया।

बताया गया है कि समर्पण कराने में चंबल अंचल के एक विधायक की भूमिका रही है।

सूत्रों ने कहा कि आरोपी की तलाश में जो टीम ग्वालियर और आसपास के जिलों में थीं, वे सूचना मिलते ही ग्वालियर आईजी कार्यालय पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया।

गिरफ्तारी न होने से कल ही सुप्रीम कोर्ट हुआ था नाराज, MP पुलिस को फिर फटकार लगाई:

कल 27 मार्च को गोविंद सिंह परिहार को लेकर फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी के एफिडेविट को खारिज करते हुए अगली सुनवाई तक आरोपी गोविंद सिंह परिहार को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है तो बताएं?, क्योंकि पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से आरोपी है फरार है और अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए अगली सुनवाई तक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के निर्देश दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 5 अप्रैल रखी।

आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित

दरअसल, दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह परिहार को दमोह जिले में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया। गोविंद सिंह परिहार पिछले कई दिनों से फरार रहे।पुलिस अधिकारी लगातार बैठक कर गोविंद सिंह परिहार को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाती रही. लेकिन पुलिस और एसटीएफ को सफलता नहीं मिल सकी. गोविंद सिंह परिहार पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया . वहीं दमोह जिले के CSP अभिषेक तिवारी ने बताया था कि, फरार गोविंद की तलाश में टीमों की संख्या बढ़ा दी गई. उसके पीछे पुलिस की 20 टीमें लगाई गई ।

पुलिस ने हटा में जगह-जगह रंगीन पोस्टर चिपकाए। इसमें गोविंद सिंह परिहार की बड़ी फोटो लगी है. पोस्टर में आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले का उल्लेख किया गया।

क्या है इस घटना की पूरी कहानी

हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया, महेश चौरसिया और सोमेश चौरसिया पर 15 मार्च 2019 को डामर प्लांट ऑफिस के पास धारदार हथियारों और लोहे के सरिया से हमला किया गया।देवेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि सोमेश और महेश को गंभीर चोटें आईं।

सोमेश की शिकायत पर हटा थाने में गोविंद सिंह, चंदू सिंह, गोलू सिंह, लोकेश सिंह के खिलाफ आईपीसी की 302, 323, 324, 392, 506, 120बी, 102 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। तब पुलिस ने जांच में गोविंद सिंह को आरोपी ना मानते हुए उन्हें राहत दे दी थी।

रामबाई पति से सरेंडर करने की कर चुकी थी अपील

वहीं इस सब के बीच विधायक रामबाई सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर अपने फरार पति से पेश होने की मार्मिक अपील की थी. रामबाई के मुताबिक 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में ग़ोविन्द की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. लिहाजा पेश न होने की दशा में सुनवाई में दिक्कत हो सकती है. उन्होंने कहा था ठाकुर साहब आप जहां भी हो सरेंडर कर दीजिए. हमें कोर्ट के न्याय पर पूरा विश्वास है कि कोर्ट उन्हें न्याय देगा. लेकिन गोविंद सिंह परिहार ने सरेंडर नहीं किया ।

मुंबई में मुकेश अंबानी के निवास के नजदीक जिलेटिन लदी कार मिलने के बाद व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या मामले को सुलझाने में दया नाइक की अहम भूमिका attacknews.in

 

मुम्बई, 27 मार्च । मुंबई में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर इंस्पेक्टर दया नाइक का नाम हाई प्रोफाइल मनसुख हिरेन हत्या मामले में एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार करके गुत्थी सुलझाने में अहम किरदार के रूप में सामने आया है।

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस)के अनुसार दया नाइक और उनकी टीम ने पूर्व कांस्टेबल विनायक शिन्दे और नरेश गोर को गिरफ्तार करके इस अपराध के प्रयोग किये गये अनेक साक्ष्यों को बरामद किया जिनमें मोबाइल फोन एवं सिमकार्ड भी शामिल है।

एटीएस सूत्रों के अनुसार गोर क्रिकेट के बल्ले का कारोबार करता है और उसने ही सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे और शिन्दे को सिमकार्ड दिये थे। शिन्दे पैरोल पर बाहर था और वाजे से संपर्क में था। इन दोनों अभियुक्तों को 30 मार्च तक एटीएस की रिमांड में भेजा गया है।

इस केस को सुलझाने वाली टीम को बधाई देते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक शिवदीप लांडे ने कहा है कि यह उपलब्धि सहयोगियों की दिन-रात की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा,“ यह मेरे पुलिस कैरियर के सबसे जटिल मामलों में से एक था।”

श्री लांडे ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह दिन-रात मेहनत करके मनसुख हत्याकांड को सुलझा लेने और उनके परिजनों को न्याय दिलाने में मदद करने वाले अपने सहयोगियों को बधाई देते हैं। अति संवेदनशील मनसुख हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है।

गौरतलब है कि ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन की हत्या मामले में एटीएस ने फर्जी मुठभेड़ मामले के दोषी पूर्व कांस्टेबल विनायक शिंदे और क्रिकेट सट्टेबाज नरेश गोर को गत रविवार को गिरफ्तार किया था। मनसुख की हत्या करके शव कालवा क्रीक के निकट फेंक दिया गया था। उसका शव पांच मार्च को मिला था, उसके लापता होने की शिकायत परिजनों ने पांच मार्च को सुबह ही दर्ज करायी थी। मनसुख उस कार का मालिक रह चुका था जो उद्योगपति मुकेश अंबानी के निवास एंटीलिया के निकट पायी गयी थी। उस कार में विस्फोट सामग्री बरामद की गयी थी।

गांव में नशे में धुत्त पिता ने अपनी सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ कर दिया बलात्कार;पुलिस ने किया गिरफ्तार attacknews.in

 

रायबरेली 27 मार्च । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के लालगंज इलाके में अपनी नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि गुरुवार रात में नसीरपुर गांव में नशे में धुत्त पिता ने अपनी सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

नाबालिग की चीख पुकार सुनकर उसकी मां की नींद खुल गयी और उसने बच्ची को दुराचारी के चुंगल से बचाया और पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने पीड़िता की माँ की तहरीर पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है हालांकि दुष्कर्मी बाप घटना के बाद फरार हो गया था।

पुलिस ने उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।

ज्वेलर्स शो रूम के कर्मचारी ने ही लुटवा दिया दुकान का सोना: पुलिस ने एक किलो सोना और 25 लाख रुपये की लूट में शामिल पांच लूटेरों को किया गिरफ्तार attacknews.in

 

हिसार, 27 मार्च । हरियाणा के हिसार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर स्थित सरसौद-बिचपड़ी गांव के निकट वीरवार रात गाड़ी चालक बलजीत सिंह और कर्मी मनप्रीत कौर को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाकर एक किलो सोना और 25 लाख रुपये लूटने की वारदात का पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किये गये चार आरोपियों में हिसार जिले के पनिहार चक गांव वासी सुनील उर्फ टाइगर, इंद्रा कॉलोनी साहिल, लाहौरिया चौक वासी मयंक, भाटला गांव वासी नरेश को चौधरीवास और राजगुरु मार्केट स्थित राम स्वरूप ज्वेलर्स शोरूम का कर्मचारी भाटला गांव वासी अंकित हैं। लूट की इस वारदात को अंकित की मिलीभगत और उसकी सूचना पर अंज़ाम दिया गया था। इसके लिये वह गत 10 दिन से रेकी कर रहे थे। पुलिस ने इनसे एसयूवी और 3.70 लाख रुपये बरामद किये हैं।