अब ब्रिटेन में बुर्का पहनने पर आंशिक नहीं पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए जाने का हुआ आव्हान Attack News

लंदन, 13 अगस्त । ब्रिटेन के निवासी और पाकिस्तान में जन्मे एक बिशप ने देश में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने पर करीब करीब पूर्ण प्रतिबंध का आह्वान किया। उन्होंने इस परंपरा की आलोचना करने वाले पूर्व ब्रिटेश विदेश सचिव बोरिस जॉनसन का समर्थन भी किया।

‘डेली एक्सप्रेस’ ने खबर दी कि रोचेस्टर के पूर्व बिशप माइकल नजीर अली ने कहा कि अस्पतालों, डाक्टरों, सर्जरी , विश्वविद्यालयों और स्कूलों जैसे लोगों के आपसी संपर्क वाले स्थानों पर बुर्के पर पाबंदी होनी चाहिए।

इससे पहले इसी महीने, जॉनसन ने एक अखबार में स्तंभ लिखकर विवाद पैदा कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बुर्के में महिलाएं ‘‘बैंक लूटने वालीं’’ और ‘‘डाक पेटी’’ लगती हैं।

अली ने कहा कि ‘‘केवल राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से’’ बुर्का को संसद या टाउन हाल में भी अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।

उन्हेांने कहा, ‘‘हम सबने देखा है कि किस तरह पुरुष आतंकवादी बुर्का पहनकर गिरफ्तारी से बचते हैं।’attacknews.in