हैदराबाद, 03 मार्च । वैक्सीन नवाचार के मामले में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे चरण के प्रायोगिक नतीजों की बुधवार को घोषणा की और तीसरे चरण में इस वैक्सीन की प्रभावी क्षमता 81 प्रतिशत पाई गई है।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में यहां बताया गया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से किए गए इस प्रायोगिक अध्ययन में 25800 लोगों को शामिल किया गया था। इस तरह का भारत में यह सबसे बड़ा शोध है जिसमें किसी वैक्सीन की प्रभावी क्षमता को परखा गया है। इस प्रयोग में शामिल लोगों को निष्क्रिय कोरोना वायरस के डोज दिए गए थे और इसके बाद उनमें इस विषाणु के प्रति उत्पन्न एंटीबाडीज के स्तर का अध्ययन किया गया था ।