मुंबई, 21 दिसंबर । वेतन संशोधन के लंबित होने और बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के प्रस्तावित विलय के खिलाफ विभिन्न सरकारी बैंकों के करीब 3.20 लाख अधिकारी शुक्रवार को एक दिन की हड़ताल पर रहे।
बैंक अधिकारी एक नवंबर, 2017 से लंबित वेतन संशोधन को स्केल एक से सात के कर्मचारियों के लिए लागू करने की मांग कर रहे हैं।
वर्तमान में बैंकों ने स्केल एक-तीन के बैंक कर्मचारियों के लिए इसे लागू कराने की बातचीत के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) को अधिकृत किया है।
यूनियन बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के प्रस्तावित विलय का भी विरोध कर रही है। उसका दावा है कि इस कदम से नवगठित बैंक को किसी भी समस्या के समाधान में मदद नहीं मिलेगी।
इस प्रस्तावित विलय के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीए) पहले ही 26 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा कर चुकी है।
attacknews.in