श्रीनगर 21 सितम्बर । जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार से सुरक्षा बलों के साथ जारी मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकवादी मारे गये हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकवादियों के छुपे होने की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने गुरुवार को बांदीपोरा के शौखबाबा इलाके में संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबल के जवान जब इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी।
दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ में गुरुवार को दो आतंकवादी मारे गये थे। कल रात अंधरा होने पर सुरक्षाबलों ने अपना ऑपरेशन रोक दिया था लेकिन आज सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही एक बार फिर से अपना अभियान शुरू किया। आतंकवादियों के साथ आज हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये।
श्री कालिया ने कहा कि सुरक्षाबलों के इस अभियान में अब तक पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं। अंतिम सूचना मिलने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी था।
उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं की जा सकी है , लेकिन माना जा रहा है कि ये सभी विदेशी आतंकवादी हैं।attacknews.in