बड़वानी जिला कलेक्टर ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और सिलेंडर पहुंचवाकर बचाई मरीजों की जान attacknews.in

बड़वानी, 27 अप्रैल । मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सेंधवा के एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के दृष्टिगत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर पहुंचवाकर कई मरीजों की जान बचाने में भूमिका अदा की है।

जिले के सेंधवा के आनंदम अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता थी। इसके संचालक डॉ आनंद गुप्ता ने कल उनके अपने स्रोत और प्रशासनिक अधिकारियों से ऑक्सीजन सिलेंडर देने का निवेदन किया था लेकिन इसकी प्राप्ति संभव नहीं हो पा रही थी। उनके द्वारा निजी व्यवस्था से बुलाए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर 1 दिन बाद प्राप्त होना थे।