बदायूँ 15 मई । उत्तर प्रदेश के बदायूं मेडिकल कालेज में 103 वेंटिलेटर होने के बाद भी मरीजों को उसका लाभ नही मिल पा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बदायूँ मेडिकल कॉलेज में 103 वेंटिलेटर हैं लेकिन ये वेंटिलेटर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ नही दे पा रहे है। पिछले साल कोरोना काल मे शासन की तरफ से मेडिकल कॉलेज प्रशासन को 93 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए गए थे जबकि 10 वेंटिलेटर मेडिकल कॉलेज में पहले से मौजूद थे। तब से लेकर अब तक यह वेंटिलेटर चालू नही हो सके। इसकी वजह मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर चलाने के लिए एक भी एनेस्थेटिक का न होना हैं । एक एनेस्थेटिक आठ वेंटिलेटर को चला सकता है ।