सपा प्रत्याशी
रामपुर/नईदिल्ली , 15 अप्रैल । लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के मामले में समाजवादी पार्टी(सपा)उम्मीदवार मोहम्मद आजम खां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
वीडियो के मुताबिक रामपुर में एक चुनावी सभा में खान ने कहा “रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है। मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस।”
भाजपा उम्मीवार जयाप्रदा ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं अपने खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं।” उन्होंने जनता से आम चुनाव में श्री खां के पक्ष में कोई वोट न देकर उनके खिलाफ लड़ने का आग्रह किया है।
महिला आयोग ने जारी किया नोटिस:
नयी दिल्ली से खबर है कि, राष्ट्रीय महिला आयोग ने अभिनेत्री से नेता बनी जया प्रदा के खिलाफ सपा नेता आजम खान की टिप्पणियों को ‘‘अत्यधिक अपमानजनक’’ बताते हुए उनकी कड़ी निंदा की और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
खबरों का हवाला देते हुए एनसीडब्ल्यू ने कहा कि आजम खान का कथित बयान ‘‘अपमानजनक, अनैतिक है और महिला की गरिमा के प्रति असम्मान दिखाता है।’’
एनसीडब्ल्यू की अवर सचिव बरनाली शोम ने नोटिस में कहा, ‘‘आयोग इस मामले पर ऐसी गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है। आपको इस मामले पर आयोग को संतोषजनक स्पष्टीकरण देना होगा।’’
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने अभिनेत्री के खिलाफ खान की अनुचित टिप्पणियों को रविवार को ‘‘अत्यधिक शर्मनाक’’ बताया था।
खान की कथित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि एनसीडब्ल्यू निर्वाचन आयोग से उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने का भी अनुरोध करेगी।
शर्मा ने एक यूजर के एक अन्य ट्वीट का संज्ञान लिया था जिसने सपा नेता की कथित टिप्पणी का वीडियो अपलोड किया था।
‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी कर रहे खान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यह बेहद अपमानजनक है। श्री आजम खां का महिलाओं के प्रति व्यवहार हमेशा गलत और अपमानजनक रहा है। आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और उन्हें नोटिस जारी किया है। अायोग ने श्री आजम खां को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा है।
गौरतलब है कि सुश्री जया प्रदा रामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। इससे पहले वह समाजवादी पार्टी की सांसद रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान श्री आजम खां ने एक अभद्र टिप्पणी की है।
महिला आयाेग ने नोटिस में कहा है कि श्री आजम खां पहले भी महिलाओं के साथ असम्मानजनक व्यवहार करते रहे हैं। उनका ताजा बयान भी महिलाओं प्रति अनैतिक और अपमानजनक तथा महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है।
नोटिस में कहा गया है, “आयोग ऐसे गैर-जिम्मेदार और अनुचित बयान की कड़ी निंदा करता है। आपको इसका आयोग को संताेषजनक जवाब देना होगा।”
महिला आयोग ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में श्री आजम खां का बयान अादर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। महिला आयोग ने चुनाव आयोग से इस मामले की तह तक जाने और उनके खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध भी किया है।
वीडियो के मुताबिक रामपुर में एक चुनावी सभा में खान ने कहा “रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है। मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस।”
कांग्रेस ने निंदा की:
कांग्रेस ने रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए सोमवार को कहा इस पर चुनाव आयोग और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आजम के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा, “जया प्रदा पर आजम खान की टिप्पणी का स्तर भद्दा और तुच्छ है। ऐसे बयान एक जीवंत लोकतंत्र के लिए अपमानजनक है।” उन्होंने कहा, ‘आशा करता हूं कि चुनाव आयोग और अखिलेश यादव इसका संज्ञान लेंगे तथा कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।’ सिंघवी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर आज़म खान का बयान निंदनीय है। राजनीति में उन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है जो विरोधियों की आलोचना करते हुए मर्यादित विमर्श बरकरार नहीं रख सकते हैं।’
आजम खान ने हद पार कर दी – शिवराज
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उत्तरप्रदेश के नेता आजम खान द्वारा फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा नेता जयाप्रदा को लेकर की गयी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज कहा कि सपा नेता ने हद पार कर दी है।
श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि शर्मनाक, आजम खान ने हद पार कर दी है। भाजपा नेता ने कहा कि विशेषकर ऐसे देश में जहां महिलाओं को देवी माना जाता है। राजनैतिक मतभेद चलेगा, लेकिन मतिभ्रष्ट लोग नहीं। उन्होंने लिखा है ‘चुल्लू भर पानी में डूब मरो।’
attacknews.in