अयोध्या, 02 सितम्बर । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिये अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या द्वारा राम मंदिर परिसर का लेआउट व राम मंदिर का नक्शा पास कर दिया गया है।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो करोड़ 11 लाख 33 हजार एक सौ 84 रुपये जमा करने होंगे जिसमें विकास शुल्क एक करोड़ 79 लाख 35 हजार चार सौ 70 रुपया, विकास अनुज्ञा शुल्क एक लाख 50 हजार, भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क 64 हजार चार सौ रुपया व पर्यवक्षेण शुल्क 19 लाख 73 हजार तीन सौ सात रुपये जमा करने होंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसके पहले नक्शा जमा करते समय अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण में 65 हजार रुपये मैप के आवेदन के समय ही जमा कर चुका है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार 274110 वर्ग मीटर ओपेन एरिया का नक्शा पास हुआ है जिसमें करीब 13 हजार कवर एरिया में राम मंदिर बनेगा और इसका शुल्क रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो करोड़ 11 लाख 33 हजार एक सौ 84 रुपये जमा करने होंगे। इसके अतिरिक्त लेबर सेस के रूप में 15 लाख तीन सौ 63 रुपया भी जमा करने होंगे। डेवलपमेंट शुल्क जमा होने के बाद राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण के लिये जो नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण को बना करके सौंपा गया था वह आज अयोध्या विकास प्राधिकरण की बैठक में पास कर दिया गया है और मुझे डेवलपमेंट शुल्क जमा करने की अयोध्या विकास प्राधिकरण से पत्र भी मिल गया है।