ऑनलाइन जुआ खेलने पर ₹14 लाख हार जाने पर दस लाख रुपये की लूट का ड्रामा रचने वाला व्यापारी दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार attacknews.in

कैथल, 13 जून । जुआ में मोटी रकम हार जाने पर दस लाख रुपये की लूट का ड्रामा रचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यावसायी व उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गौरव जिंदल ने शिकायत की थी कि उसने एटीएम (जिसकी फ्रेंचाइजी उसने ली हुई थी) में पैसे डालने के लिए शुक्रवार की दोपहर अपने एक दोस्त पंकज सिंगला के साथ आईसीआईसीआई बैंक की चीका शाखा से नौ लाख अस्सी हजार रुपये निकलवाए थे।

वह लोग अभी गाड़ी में बैठ ही रहे थे कि बगैर नंबर की एक मोटरसाईकिल पर हेलमेट लगाए दो अज्ञात लुटेरों ने उससे नकदी भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये।

श्री सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में टीम ने जांच शुरू की।

गौरव की फर्जी लूट की कहानी में पहला नुक्स यह पाया गया कि ‘लुटेरे‘ दो नहीं थे, बल्कि एक ही था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुरेंद्र उर्फ सीड़ा को गिरफ्तार किया।

उसने पूछताछ में बता दिया कि यह लूट एक ड्रामा थी।

जिसके बाद पुलिस ने गौरव व पंकज को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौरव नेे अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह ऑनलाइन जुआ की लत का शिकार होकर करीब 13/14 लाख रुपए हार चुका था।

इसीलिए उसने अपने उक्त दो दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई कि वह खुद तथा पंकज विक्रांगी कंपनी के एटीएम में डालने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से पैस निकला कर लाएंगे।

जिन्हें बैंक के सामने से सुरेंद्र जबरन छीन कर भाग जाएगा।

योजना अनुसार जहां उक्त नकदी उनके पास ही रहेगी, वहीं विक्रांगी कंपनी से बीमा के रूप में लूट की रकम भी मिल जाएगी, जिसे वे तीनों आपस में बांट लेंगे।

पुलिस के अनुसार गौरव नेे बाइक पर दो लुटेरे होने की बात पुलिस को ‘गुमराह‘ करने के लिए बताई थी।

इटावा में भाभी के साथ अवैध संबंध रखने वाले अनिल कुमार को देवर और साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला ,दो गिरफ्तार attacknews.in

इटावा, 13 जून । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चैबिया इलाके से युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि गोपालपुरा में अनिल कुमार नामक युवक की कल लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में छह नामजद और कुछ अज्ञात शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अनिल कुमार मैनपुरी जिले के कुर्रा इलाके के नगला वीरे का रहने वाला था ।

अनिल के पिता इंद्रपाल ने बताया था कि सचिन व दीपक मोटरसाइकिल से कम्बाइन मशीन के हिसाब करने की बात कहकर अपने साथ गोपालपुर लेकर गए थे ।

जहाॅ उनके अन्य साथी अजय,विनोद,आदेश,धर्मवीर व एक अज्ञात व्यक्ति ने लाठी-डंडो से पीट-पीट कर उनके पुत्र की हत्या कर दी ।

उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की थी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर चैबिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी,उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय रहे ।

पुलिस ने दो आरोपियों अजय उर्फ अजय बाबू ,धर्मवीर उर्फ बबलू सिंह निवासी गोपालपुर को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस रोड चैपला से गिरफ्तार कर लिया।

श्री सिंह ने बताया कि गिरफतार हत्यारोपी अजय ने पूछताछ पर बताया कि अनिल के उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध थे ।

जिस कारण सभी लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से उसे अपने ग्राम गोपालपुर बुलाकर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी ।

इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चारपाई की पाटी व डंडों घटनास्थल के पास झाडियों से बरामद कर लिए।

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

मध्यप्रदेश में 15 जून तक नई गाइड लाइन,तीसरी लहर की चेतावनी सामने,ब्लैक फंगस की चुनौती बनी हुई है,राजनैतिक,सामाजिक, जुलूस- जलसे,भीड़ वाली गतिविधियाँ, स्कूल-कॉलेज,खेलकूद,स्टेडियम में कार्यक्रम आदि पर भी प्रतिबंध attacknews.in

शादी-विवाह में दोनों पक्षों के 20-20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे – शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश में किल-कोरोना अभियान जारी रहेगा। सर्दी, खांसी, जुकाम के प्रकरण मिलते ही इलाज आरंभ किया जाएगा

जिन व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है, उनके प्रमाण पत्र के संबंध में भी राज्य सरकार शीघ्र निर्णय लेगी

विधायकगण अब विधायक निधि से 50 प्रतिशत तक का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए कर सकेंगे

भोपाल, 13 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले विवाह कार्यक्रमों में अब वर-वधु पक्ष के 20-20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे और इसमें शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के जिलों की क्राइसिस मैनेजमेन्ट कमेटी के सदस्यों को निवास से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर 15 जून तक नई गाइड लाइन जारी की जायेगी। कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के साथ-साथ सभी अनाथ बच्चों के जीवन-यापन, आहार, शिक्षा और उनके आसरे की व्यवस्था सरकार और समाज द्वारा की जायेगी। सरकार संवेदशील है, किसी को भी मजबूर और बेबस नहीं रहने दिया जायेगा। कोरोना काल में बेसहारा हो गये परिवारों के संबंध में संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान जिन व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है, उनके प्रमाण पत्र के संबंध में भी राज्य सरकार शीघ्र निर्णय लेगी।
विधायकगण अब विधायक निधि से 50 प्रतिशत तक का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए कर सकेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण का संकट अभी गया नहीं है। तीसरी लहर की संभावना है। सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है। इसलिए प्रदेश में राजनैतिक, सामाजिक गतिविधियाँ, जुलूस-जलसे, भीड़ वाली गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। स्कूल-कॉलेज,खेलकूद, स्टेडियम में कार्यक्रम आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन-भागीदारी मॉडल के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। हमें तीसरी लहर को रोकने के लिए लगातार सक्रियता बनाए रखना होगी। कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन गंभीरता से करने से संक्रमण पुन: नहीं फैलेगा।

उन्होंने समिति सदस्यों से कोरोना संक्रमण नियंत्रण, बाजार और व्यापारिक गतिविधियों को खोलने और टीकाकरण के संबंध में सुझाव भी माँगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण नियंत्रण में है। ग्राम, वार्ड, नगर और जिला स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेन्ट कमेटियों द्वारा संभाले गए दायित्व, परिश्रम और सहयोग के कारण ही कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका है। अब स्थिति सुखद है। आज केवल 274 केस आए हैं। बीस जिलों में एक भी प्रकरण नहीं है। केवल भोपाल, इंदौर और जबलपुर में प्रकरण दो डिजिट में हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत पर पहुँच गयी है। यह सब लोगों के परिश्रम और जन-सहयोग से संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की चेतावनी सामने है और ब्लैक फंगस की चुनौती बनी हुई है। अभी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों का काम समाप्त नहीं हुआ है। इन कमेटियों ने ग्राम, वार्ड, जिला और नगर स्तर पर बेहतर टीम के रूप में कार्य किया है। अभी आगे भी इन्हें जिम्मेदारी संभालनी है।

मुख्यमंत्री ने लोगों को चेताया कि इंग्लेंड में 90 दिन लॉकडाउन के बाद अनलॉक के साथ ही कोरोना के प्रकरण बढ़ने लगे हैं। अत: कोरोना की लहर को रोकने और उसकी तीव्रता को कम करने की व्यवस्था आवश्यक है। प्रदेश में 80 हजार टेस्ट प्रतिदिन होंगे। टेस्ट में पॉजिटिव आने पर प्रत्येक की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी। जो व्यक्ति पॉजिटिव आया है उसे होम आयसोलेशन में या कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। प्रदेश में किल-कोरोना अभियान जारी रहेगा। सर्दी, खांसी, जुकाम के प्रकरण मिलते ही इलाज आरंभ किया जाएगा।

उत्तरप्रदेश में पकड़ाया अवैध हथियारों का जखीरा: प्रतापगढ़ में एटीएस ने किया असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश,छह गिरफ्तार attacknews.in

लखनऊ, 13 जून । उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतापगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आज लालगंज इलाके से अवैध रुप से असलहे बनाने और उनकी बिक्री करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए।

एटीएस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को सूचना पर प्राप्त हो रही थी कि प्रतापगढ़ जिले में अवैध असलाहों एवं कारतूसों का एक बहुत बड़ा अंतर्राज्यीय गिरोह काम कर रहा है, जो बिहार के मुंगेर से कारीगरों को बुलाकर यहीं पर असलाहे बनाते हैं और प्रदेश में बेचतें है ।

इस सूचना को विकसित करने के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक एटीएस के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एटीएस व प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ऑपरेशन में अवैध रुप से असलहे बनाने एवं कारतूसों की बिक्री का धंधा करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों मुगेर बिहार निवासी शायल आलम उर्फ़ छोटू , मो. सरफ़राज़ आलम , मो. आज़ाद के अलावा गोरखपुर निवासी तिरुपति नाथ वर्मा उर्फ़ गुड्डू गांधी के अलावा प्रतागढ़ निवासी स्वालीन अंसारी उर्फ़ बबलू आदि शामिल हैं ।

रानीगंज थाना क्षेत्र केे संडौरा में असलहा बनाते समय पुलिस ने दबोचा था:

इसी तरह पिछले साल प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अंतरप्रांतीय असलहा तस्कर समेत चार लोगों को दबोच लिया था । जबकि दो लोग भाग निकले थे । पकड़े गए लोगों के पास से असलहा बनाने के उपकरण और कार बरामद हुई थी ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया था कि अंतरप्रांतीय असलहा तस्करों द्वारा जिले में निर्मित अवैध असलहों को दूसरे जिलों में बेचने की जानकारी के बाद रानीगंज पुलिस व स्वॉट टीम को अलर्ट किया गया था। असलहा तस्करों का पीछा कर पुलिस ने संडौरा में दबिश दी। जहां से पुलिस ने चार असलहा तस्करों को दबोच लिया। जबकि दो भागने में कामयाब रहे।

मौके से छह तमंचा, एक अर्द्धनिर्मित तमंचा, तमंचा बनाने के उपकरण, हथौड़ी समेत अन्य उपकरण मिले। मौके से एक कार भी बरामद की गई। जिसमें असलहा रखकर तस्करी होती थी। पकड़े गए असलहा तस्कर प्रदीप कुमार पांडेय निवासी संडौरा ने बताया था कि उसका असलहा तस्करी करने का गिरोह है। वह उसका सरगना है। कई साल से अवैध असलहा बनाकर बेचने का काम कर रहा है। उन्नाव का रहने वाला बब्लू तिवारी उर्फ पहलवान कई जिलों में अर्द्ध निर्मित असलहों की तस्करी करता है। उसी से वह भी अर्धनिर्मित असलहे खरीदकर लाता है। घर के करीब एक कमरे में असलहा बनाने का काम होता है। अर्द्धनिर्मित असलहों को बनाकर उसे फतेहपुर, उन्नाव, प्रयागराज में बेचने जाता है। वह छोटे असलहे लेकर बेचने मुंबई भी जाता था। अब तक वह सौ से अधिक असलहे बेच चुका है।

पुलिस ने पकड़े गए प्रदीप कुमार पांडेय उर्फ पिंटू पांडेय पुत्र कृष्णानंद पांडेय निवासी संडौरा, अर्जुन कुमार पांडेय पुत्र लालमणि पांडेय निवासी पूरे चरन मेढ़ौली, सुबेदार सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी कटराइंद्रकुंवर नगर कोतवाली, फूलचंद्र पुत्र सुदामा प्रसाद पटेल निवासी बरहुआ भोजपुर नगर कोतवाली को जेल भेज दिया था ।

पांच व दस हजार रुपये में बिकते हैं असलहे

असलहा तस्कर प्रदीप कुमार ने बताया था कि वह दूसरे जनपदों में असलहे बेचता था। छोटे असलहों को पांच हजार रुपये में और बड़े असलहों को दस हजार रुपये में बेचता था। सबसे अधिक आमदनी मुंबई में असलहा बेचने से होती थी। जिले में भी असलहा रखने के बहुत से लोग शौकीन हैं।

मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, गर्मी से रही राहत;रीवा, शहड़ोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, और चंबल संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने की संभावना attacknews.in

भोपाल, 13 जून । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज हल्की बारिश हुयी, हालांकि इस बीच प्रदेश भर में आंशिक बादल छाए रहे, जिससे गर्मी से राहत रही।

अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ पी के साहा ने बताया कि मानसून प्रदेश में आने के बाद से सक्रिय है और यह लगातार आगे बढ़ रहा है।

सुबह कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुयी।

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते गर्मी में भी राहत रही है।

राजधानी भोपाल में कल रात को बारिश हुयी, लेकिन सुबह हल्की धूप खिल गयी।

शाम को एक बार फिर बारिश की बौछारें पडी, जिससे मौसम ठंडा हो गया।

विभाग के अगले चौबीस घंटों के दौरान रीवा, शहड़ोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, और चंबल संभागों के जिलों में कहीं कही गरज चमक के साथ बिजली चमकने की संभावना है।

विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा।

राजधानी भोपाल में कल रात अच्छी बारिश के बाद आज सुबह कुछ देर के लिए मौसम साफ हो गया, लेकिन दोपहर बाद इसमें बदलाव देखा गया और आसमान में बादल छाए गए।

देर शाम कुछ देर के लिए तेज बारिश हुयी, जिससे मौसम में ठंडक घुल गयी।

अगले चौबीस घंटों के दौरान भी यहां मौसम इसी तरह का बना रहेगा।

गरज चमक के साथ बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं।

मध्यप्रदेश सरकार कोरोना संकटकाल के दौरान अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, आश्रय और भोजन की व्यवस्था करेगी,इससे संबंधित योजना शीघ्र घोषित की जाएगी attacknews.in

भोपाल, 13 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य सरकार अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, आश्रय और भोजन की व्यवस्था करेगी और इससे संबंधित योजना शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

श्री चौहान यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी 52 जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के साथ ही जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने कोरोना संकटकाल के दौरान कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के संबंध में निर्णय लिए हैं, लेकिन ऐसे बच्चों की भी चिंता सरकार करेगी, जो कोविड के अलावा अन्य कारणों से अनाथ हुए हैं।

श्री चौहान ने कहा कि यह सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य करने वाली है। इसलिए हम कोविड के अलावा भी अनाथ हुए बच्चों की चिंता कर रहे हैं। सरकार इनके आश्रय, आहार और शिक्षा की व्यवस्था करेगी। इससे संबंधित योजना बनाकर शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

उन्होंने संकेत दिए कि इस संबंध में समाज का सहयोग भी लिया जा सकता है।

इसके पहले श्री चौहान ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति और नियंत्रण में आ रही है। आज 274 नए काेरोना संक्रमित मिले। सिर्फ इंदौर, भोपाल और जबलपुर में ही दहाई की संख्या में प्रकरण हैं। संक्रमण दर घटकर 0़ 3 प्रतिशत हो गयी है। ब्लैक फंगस के इलाज की व्यवस्थाएं भी की गयी हैं। सरकार प्रतिदिन लगभग 80 हजार कोरोना जांच करने का प्रयास जारी रखेगी। राज्य के प्रत्येक कोने में जांच की जाएंगी। राज्य में कोविड केयर सेंटर चलते रहेंगे और किल कोरोना अभियान भी चलता रहेगा।

श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण पर बेहतर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान पर भी जोर दिया और कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी भी इस दिशा में कार्य करें। जनजागरुकता भी इसके लिए जरुरी है। हम बार बार लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं, इसलिए सभी इस बात को समझें और कोरोना रोकने के लिए आवश्यक सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।
बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधि और सभी 52 जिलों के प्रशासन भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

श्री चौहान ने कहा कि हमें संक्रमण को नियंत्रित भी करना है और रोजगार एवं व्यापार चलाना भी है। दुकानदारों, ग्राहकों, राहगीरों के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को नियम बनाने होंगे। कोरोना से बचाव में मास्क रामबाण है, अत: मास्क के उपयोग, परस्पर दूरी बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने और भीड़ न लगाने के संबंधी नियमों का हम सबको पालन करना होगा। जन-भागीदारी से यह व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें और मध्यप्रदेश को देश में मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करें।

उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना, मुख्यमंत्री कोविड योद्धा कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना जैसी जन-हितैषी योजनाएँ लागू की गई हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ जिला स्तर पर इन योजनाओं का पूरी संवेदनशीलता और सक्रियता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

अनलाॅक वाले स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने क्राइसिस मैनेजमेंट दे अपना सुझाव- शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अनलाॅक वाले स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्राइसिस मैनेमेंट अपना सुझाव दें।

श्री चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा कि “मैं देख रहा हूँ कि जहाँ हमने अनलॉक किया है, वहाँ कुछ-कुछ जगह भीड़ अनियंत्रित हो रही है। हमें यह नहीं होने देना है। हम बार-बार लॉकडाउन नहीं कर सकते। प्रदेश के हित को ध्यान में रखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट अपना सुझाव दें।

उन्हाेंने कहा है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के लोग प्रदेश में संक्रमण की रोकथाम के साथ वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जागरुक करें।

मध्यप्रदेश में शनिवार को 3 माह बाद कोरोना के मामले 400 से कम आये ,24 लोगों की मौत, अबतक संक्रमितों की संख्या 7,87,909 और मृतकों की संख्या 8,534 हुई attacknews.in

भोपाल, 12 जून । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 337 नये मामले सामाने आये है, वहीं इस महामारी से 24 लोगों की जान चली गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज 77,838 सैंपल की जांच में 337 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले है। और वहीं 7,7501 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाये गये। वहीं 147 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया। आज संक्रमण दर 0़ 4 प्रतिशत रही। इस तरह राज्य में अब तक 7,87,909 लोग संक्रमित हो चुके हैं, हालाकि इनमें से अब तक 7,74,600 लोग ठीक हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,909 तक पहुंच गयी।

प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 400 से कम आये हैं। दो मार्च को प्रदेश में 331 नये मामले आये थे, जबकि तीन मार्च को 417 नये मामले आये थे और उसके बाद नये मामलों में और बढ़ोतरी हुई थी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 24 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,534 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 13 जिलों शिवपुरी, सीहोर, कटनी, सीधी, बालाघाट, झाबुआ, टीकमगढ़, सिवनी, मंडला, गुना, खंडवा, अलीराजपुर, एवं भिंड में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 96 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 93 एवं जबलपुर में 23 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,87,909 संक्रमितों में से अब तक 7,74,600 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 4,775 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 985 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

नरेन्द्र मोदी ने दिया जी-7 शिखर सम्मेलन को ‘वन अर्थ-वन हेल्थ’ का मंत्र;कोविड संबंधी प्रौद्योगिकियों पर पेटेंट छूट के लिए डब्ल्यूटीओ में दिए गए प्रस्ताव के लिए समर्थन का भी आह्वान किया attacknews.in

नईदिल्ली 12 जून ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ (वन अर्थ-वन हेल्थ) दृष्टिकोण को अपनाने का आह्वान किया।

भविष्य की महामारी को रोकने के लिए वैश्विक एकजुटता, नेतृत्व और तालमेल का आह्वान करते हुए मोदी ने चुनौती से निपटने के लिए लोकतांत्रिक और पारदर्शी समाजों की विशेष जिम्मेदारी पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड संबंधी प्रौद्योगिकियों पर पेटेंट छूट के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका द्वारा डब्ल्यूटीओ में दिए गए प्रस्ताव के लिए जी-7 के समर्थन का भी आह्वान किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्वास्थ्य शासन में सुधार को लेकर सामूहिक प्रयासों के लिए भारत के सहयोग की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कोविड संबंधी प्रौद्योगिकियों पर ट्रिप्स के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा डब्ल्यूटीओ में दिए गए प्रस्ताव पर जी-7 के समर्थन का भी आह्वान किया।’

जी-7 से ट्रिप्स समझौते में छूट दिये जाने का आह्वान

भारत ने विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले सात देशों के समूह जी-7 की बैठक में कोविड-19 महामारी के टीके के विनिर्माण के लिए ट्रिप्स समझौते रियायत दिये जाने तथा टीका बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला को खुला रखने का आह्वान किया जिसे व्यापक समर्थन मिला।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के पहले सा में वीडियो लिंक के माध्यम से भाग लिया जिसका शीषर्क ‘‘बिल्डिंग बैक स्ट्रॉन्गर -हैल्थ’’ था जो कोविड महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने तथा भविष्य में होने वाली महामारियों के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता सशक्त करने पर केन्द्रित था।

श्री मोदी ने कोविड-19 जैसी महामारियों की भविष्य में रोकथाम के लिए लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी समाजों को विशेष रूप से जिम्मेदार बताते हुए वैश्विक नेतृत्व एवं एकजुटता कायम करने का आह्वान किया।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने महामारी से मुकाबले में भारत के पूरे समाज की भागीदारी तथा हर स्तर पर सरकार, उद्योग एवं नागरिक समाज के बीच गहन समन्वय के व्यवहार को रेखांकित किया। उन्होंने संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों की पहचान एवं टीकाकरण प्रबंधन के लिए डिजीटल माध्यम के उपयोग की सफलता की जानकारी दी और कहा कि भारत इस बारे में अपने अनुभव एवं विशेषज्ञता को साझा करने का इच्छुक है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्वास्थ्य प्रशासन को सुदृढ़ करने के सामूहिक प्रयास का समर्थन करने के भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा टीका के विनिर्माण के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापारिक पहलुओं (ट्रिप्स) पर समझौते में रियायत देने के लिए विश्व व्यापार संगठन में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका द्वारा पेश प्रस्ताव को जी-7 का समर्थन मांगा। ऑस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों ने भी इसका मजबूती से समर्थन किया। भारत ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीका बनाने के लिए कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला खुली रखी जाये जिससे भारत जैसे देशों में टीका उत्पादन बढ़ाया जा सके। इस बात को भी व्यापक समर्थन मिला।

श्री मोदी रविवार को दो सत्रों में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मॉड में किया जा रहा है। सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कर रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल आदि प्रत्यक्ष रूप में शामिल हुए हैं।

मोदी का जी-7 से ट्रिप्स समझौते में छूट दिये जाने का आह्वान

भारत ने विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले सात देशों के समूह जी-7 की बैठक में कोविड-19 महामारी के टीके के विनिर्माण के लिए ट्रिप्स समझौते रियायत दिये जाने तथा टीका बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला को खुला रखने का आह्वान किया जिसे व्यापक समर्थन मिला।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले सत्र में वीडियो लिंक के माध्यम से भाग लिया जिसका शीर्षक “बिल्डिंग बैक स्ट्रॉन्गर -हैल्थ” था जो कोविड महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने तथा भविष्य में होने वाली महामारियों के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता सशक्त करने पर केन्द्रित था।

तेलंगाना में राजनीतिक उलट फेर शुरू; चंद्रशेखर राव द्वारा मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद इटेला राजेंद्र टीआरएस विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में जाने को कहा attacknews.in

हैदराबाद 12 जून ।तेलंगाना के विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक एवं तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंद्र की ओर से शनिवार को दिये विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे को मंजूर कर लिया।

श्री इटेला के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण राज्य में एक और उप चुनाव का रास्ता खोल दिया है। साथ ही श्री इटेला के 14 जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक एवं तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंद्र ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री इटेला ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के समीप गन पार्क में तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा सचिव डॉ वी नरसिम्हा चार्युलु को अपना त्याग पत्र सौंपा।

श्री इलेटा ने अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी को संबोधित अपने त्यागपत्र में कहा, “मैं 12 जून 2021 से सदन में अपनी सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।”
उन्होंने पहले टीआरएस की प्राथमिक सदस्यता और हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होंने आज आधिकारिक रूप से विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना के प्रदेश प्रभारी तरुण चुग ने शुक्रवार को यहां श्री इटेला से मुलाकात के बाद उनके भाजपा में शामिल होने के संकेत दिये थे। वह आज शाम विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 14 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे।

उल्लखेनीय है कि मेडक जिले के अचंपेट और हैमपेट के ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर भूमि अतिक्रमण के आरोपों के बाद दो मई को श्री इलेटा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था।

सभी 12 कांग्रेस विधायक इस्तीफा देकर चुनाव में भाग लें : कांग्रेस

इधर कांग्रेस ने शनिवार को मांग की कि सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हुए कांग्रेस के 12 विधायकों को अपने विधायक पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए और फिर से चुनाव लड़ना चाहिए।

इससे पहले शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले टीआरएस के पूर्व मंत्री इटाला राजेंद्र ने कहा कि टीआरएस में शामिल हुए कुछ विधायक बिना अपनी पैतृक पार्टी से इस्तीफा दिये केसीआर मंत्रिमंडल के सदस्य बन गये हैं।

भाजपा नेकांग्रेस को देशद्रोहियों का ‘क्लब’ बताकर आरोप लगाया कि,पार्टी  ‘टूल किट’ के माध्यम से लंबे समय से देश को खोखला करने का काम कर रही है attacknews.in

नयी दिल्ली, 12 जून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी देशद्रोहियों का ‘क्लब’ है जो ‘टूल किट’ के माध्यम से लंबे समय से देश को खोखला करने का काम कर रही है।

शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए गए कथित बयान की आलोचना करते हुए कहा कि श्री सिंह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना बताया था और इसे आतंकवादी हमला मानने से इनकार किया था। श्री सिंह वही हैं कि जिन्होंने मुंबई आतंकी हमले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान का पक्ष लिया था। कश्मीर जैसे गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस नेता का यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के खिलाफ किस प्रकार बोलना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किस प्रकार जहर उगलना है, इन सब साजिशों को एक ‘टूल किट’ के माध्यम अंजाम दिया जा रहा है। ‘क्लब हाउस’ वाला मामला भी टूल किट से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान के पत्रकार की ओर से पूछा जाता है कि मोदी सरकार कब तक रहेगी और कांग्रेस जवाब देती है कि अगर मोदी सरकार खत्म होती है और कांग्रेस की सरकार बनती है तो कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से बहाल किया जायेगा। यह घोर निंदा का विषय है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इसका जवाब देना चाहिये।”

श्री पात्रा ने कहा कि इसी प्रकार कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में जाकर बयान देते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री को हटाना होगा और कांग्रेस को वापस लाना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि कांग्रेस पाकिस्तान की मदद से श्री मोदी को हटाना चाहती है। इसी साजिश को आज भी कांग्रेस पूरा करने में लगी हुई है। पहले श्री मणिशंकर ऐसे बयान देते थे, आज श्री सिंह ऐसा कह रहे हैं।

उन्होंने कहा “श्री सिंह पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे हैं। वह कश्मीर को थाली में रखकर पाकिस्तान को सौंपना चाहते हैं। कांग्रेस शुरुआत से ही कश्मीर में शांति नहीं चाहती है और तरह-तरह से देश को अस्थिर करने की साजिश कर रही है। श्री सिंह की क्लब हाउस बातचीत भी कांग्रेस की टूलकिट का हिस्सा है।”

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया था तब 25 अगस्त 2019 को श्री गांधी ने ट्वीट किया था कि अनुच्छेद 370 को हटाकर भाजपा ने बड़ी गलती की है। जम्मू कश्मीर में हजारों लोग मारे जा रहे हैं। कश्मीर में कोई लोकतंत्र नहीं है। इसके बाद इसी को आधार बनाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र में यह एक ‘डोजियर’ सौंपा था।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सिंह का एक ‘क्लब हाउस चैट’ वायरल हुआ है जिसमें श्री सिंह ने कथित तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने पर विचार किया जाएगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस बातचीत में एक पाकिस्‍तानी पत्रकार भी मौजूद था।

भारत में शनिवार देर रात 24 घंटों में कोरोना के 65,455 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 94 लाख 24 हजार के पार,मृतकों की संख्या 3 लाख 70 हजार 168 हुई attacknews.in

नयी दिल्ली 12 जून । देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.21 फीसदी हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.49 प्रतिशत रह गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शनिवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 65,455 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 24 हजार 006 हो गया। इस दौरान एक लाख 11 हजार 734 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 80 लाख 15 हजार 044 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 53 हजार 409 और कम होकर 10 लाख 27 हजार 271 रह गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,061 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 70 हजार 168 हो गयी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.25 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 9,151 घट कर 1,55,474 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 14,910 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,31,767 हो गयी है जबकि 1,966 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,08,333 हो गयी है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,934 और घट कर 1,29,488 पहुंच गये हैं। राज्य में 18,172 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 25,75,769 हो गयी जबकि 171 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,975 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के राज्य में सक्रिय मामले 11,994 और घटकर अब 1,91,796 रह गये हैं।वहीं 144 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 32,788 हो गया है। राज्य में अब तक 25,32,719 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 312 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3,610 रह गयी है। यहां 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,800 पर पहुंच गया जबकि 14,02,474 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में जलनिगम नियुक्ति घोटाले में आरोपी पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा सांसद आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज attacknews.in

लखनऊ 12 जून । समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्ड पीठ ने उत्तर प्रदेश में जलनिगम नियुक्ति धांधली मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा सांसद की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया।

25 अप्रैल 2018 को इस मामले में आजम खां के विरूद्ध लखनऊ के एसआईटी थाने में आईपीसी की धारा,409,420,120 बी और 201 के तहत केस दर्ज हुआ था ।

अदालत ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से स्पष्ट इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि जल निगम में 1300 पदों पर नियुक्तियों से जुड़े धांधली के मामले में लखनऊ खंडपीठ ने आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई की थी।

इसके बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था ।

यह फैसला न्यायमूर्ति राजीव सिंह की पीठ ने मोहम्मद आजम खान की याचिका पर दिया है।

बेंच के समक्ष इस याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई थी ।

आजम की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और लखनऊ पीठ के वरिष्ठ अधिवक्ता आई बी सिंह तथा सहयोगी अधिवक्ता नदीम मुर्तज़ाने दलीले पेश की थी ।

याचिका में आजम खान को जमानत देने की मांग की गई थी।

याचिका का विरोध करते हुए सरकारी अधिवक्ता का कहना था कि रामपुर जिले के दो आपराधिक मुकदमों में आजम खान पहले से न्यायिक हिरासत में जेल में है।

18 अप्रैल 2020 को इस मामले में सक्षम न्यायालय द्वारा उनके विरूद्ध बी वारंट जारी किया जा चुका है।

19 नवंबर 2020 को यह वारंट सीतापुर जेल में आजम खान को प्राप्त भी करा दिया गया है।

सरकारी वकील ने जमानत याचिका का कड़ा विरोध किया ।

दोस्ती को प्यार और शादी के बंधन तक ले जाने की जिद पर एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट अमनदीप कौर के मना करने पर एकतरफा प्यार में कर दी हत्या का हत्यारा गिरफ्तार attacknews.in

श्रीगंगानगर 12 जून ।। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना पुलिस ने एकतरफा प्यार में युवती की नृशंस हत्या करने के आरोपी युवक दिनेश उर्फ कुलदीप जाटव और लंगड़ा (26) को आज गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी रणजीतराम सेवदा ने बताया कि पुरानी आबादी में बाबा खेतरपाल मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाला दिनेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सोहरिख थाना क्षेत्र के गांव काकरकुई का निवासी है, जो कई वर्षों से श्रीगंगानगर में रह रहा है।

दिनेश को परसों को ग्रीन पार्क के नजदीक किराए के एक मकान में रहने वाली फिजियोथैरेपिस्ट एवं एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट युवती अमनदीप कौर (28) की नृशंस हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की आज अदालत में पेश करने पर उसका दो दिन का रिमांड मिला है। पूछताछ कर दिनेश द्वारा वारदात में इस्तेमाल किए गए तेज धार वाले नुकीले हथियार को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दिनेश काफी समय से अमनदीप कौर के एकतरफा प्यार के चक्कर में पड़ा था। मृतका अमनदीप कौर की दोस्ती अमित नामक युवक से थी। दिनेश चाहता था कि वह अमित से मिलना जुलना छोड़ दे और उसके प्यार को कबूल कर ले।

दिनेश अक्सर उसे मनाने के लिए उसके कमरे में जाया करता था। दिनेश दोस्ती को प्यार और शादी के बंधन तक ले जाना चाहता था, लेकिन अमनदीप कौर सहमत नहीं थी।

2024 लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-विरोधी दलों का महागठबंधन बनाने के लिए NCP प्रमुख शरद पवार ने 3 घंटे तक प्रशांत किशोर के साथ बैठकर बनाई रणनीति attacknews.in

मुंबई, 12 जून । चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के बीच मुलाकात के एक दिन बाद शनिवार को पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के ‘‘महागठबंधन’’ की जरुरत है।

किशोर ने शुक्रवार को मुंबई स्थित पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। करीब तीन घंटे चली इस बैठक के बाद राजनीतिक हलके में अटकलों का बाजार गरम है। हालांकि, बैठक में क्या बात हुई, इस बारे में पता नहीं चला है।

बातचीत में राकांपा नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, ‘‘अगले आम चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ रुख रखने वाली पार्टियों के महागठबंधन की जरुरत है। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भी भाजपा का मुकाबला करने के लिए सभी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह ऐसे बलों को साथ लाने का प्रयास करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को आंकड़ों और सूचनाओं की पूरी जानकारी है… तीन घंटे चली चर्चा में यह मुद्दा भी पक्का आया होगा।’’

गौरतलब है कि पिछले महीने शिवसेना नेता संजय राउत ने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन की जरुरत पर बल देते हुए कहा था उन्होंने इस मुद्दे पर शरद पवार से बात की है। इससे पहले उन्होंने यह भी कहा था कि संप्रग के पुन:गठन की आवश्यकता है ताकि वह भाजपा के मजबूत विकल्प के रूप में उभर सके और नये मोर्चे का नेतृत्व पवार जैसे वरिष्ठ नेताओं को करना चाहिए।

प्रशांत किशोर को राकांपा की कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी है:मलिक

हालांकि नवाब मलिक ने स्पष्ट किया कि पार्टी की कोई जिम्मेदारी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को नहीं दी गई है।

श्री मलिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि श्री किशोर एक राजनीतिक रणनीतिकार हैं।उनका एक अलग अनुभव है।

श्री किशोर ने श्री पवार को उस अनुभव और देश की राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी है।

श्री पवार देश के सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहते हैं और उन्होंने इसे व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले, श्री पवार को बंगाल जाना था, लेकिन वे खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं जा सके।देश के तमाम विपक्षी दल एकजुट होने जा रहे हैं।

श्री मलिक ने कहा कि राकांपा भाजपा के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा बनाने की कोशिश कर रही है और निकट भविष्य में ऐसा किया जाएगा।

देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी में कड़े अनुशासन के साथ प्रशिक्षित 341 नौजवान पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते ही भारतीय थल सेना का हिस्सा बने attacknews.in

देहरादून, 12 जून ।उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में कड़े अनुशासन के साथ प्रशिक्षित 341 नवजवान शनिवार को पासिंग आउट परेड (पीओपी) में अंतिम पग भरते ही भारतीय थल सेना का हिस्सा बन गये।

साथ ही, मित्र देशों के 84 नवजवान भी जूनियर कमीशन अधिकारी (जीसीओ) के रूप में प्रशिक्षित होकर अपने-अपने देशों की सेना के अंग बन गए।

मार्कर्स कॉल के साथ पीओपी शुरू हुई। कंपनी सार्जेट मेजर जयदीप सिंह, शिवजीत सिंह संधु, पीडी शेरपा, राहुल थापा, सक्षम गोस्वामी और जीतेंद्र सिंह शेखावत ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। सुबह आठ बजकर एक मिनट पर एडवांस कॉल के साथ, सीना ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते परेड के लिए पहुंचे। इसके बाद परेड कमांडर दीपक सिंह ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली।

आईएमए गीत “भारत माता तेरी कसम, तेरे रक्षक बनेंगे हम…” पर कदम से कदम मिलाते, सीना ताने हुये जीसीओ के मार्च पास्ट की सेना के पश्चिमी कमान के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल रवींद्र पाल सिंह ने सलामी ली।