Home / Accident/ Tragedy / आंध्र प्रदेश में कडपा जिले के ममिलापल्ली गांव में जिलेटिन से भरे वाहन में विस्फोट से 10 खदान मजदूरों की मौत और दो अन्य गंभीर रूप से घायल attacknews.in

आंध्र प्रदेश में कडपा जिले के ममिलापल्ली गांव में जिलेटिन से भरे वाहन में विस्फोट से 10 खदान मजदूरों की मौत और दो अन्य गंभीर रूप से घायल attacknews.in

कडपा 08 मई । आंध्र प्रदेश में कडपा जिले के ममिलापल्ली गांव में शनिवार को जिलेटिन से भरे वाहन से जिलेटिन छड़ों को उतारते समय हुए विस्फोट से 10 खदान मजदूर कर्मियों की मौत हो गयी।

पुलिस ने कहा कि चूना पत्थर की खदान में विस्फोट के लिए बडवेल से भारी मात्रा में लायी गयी जिलेटिन की छड़ों को वाहन से उतारा जा रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया। घटना में वाहन में सवार 10 खदान मजदूरों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विस्फोट इतना भीषण था कि मजदूरों के शव के अंग कुछ सौ मीटर दूरी तक बिखर गए।

जिस वाहन में जिलेटिन की छड़ें लाई गई थी विस्फोट के कारण वह लोहे के टुकड़े में बदल गया।

पुलिस अधीक्षक अम्बुराजन और अन्य अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा किया। मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि खदान का मालिक नागेन्द्र रेड्डी का पता नहीं चला है।

विस्फोट में जिन मजदूराें की मौत हुई उनकी पहचान प्रसाद (35), सुब्बा रेड्डी (40), बाला गंगुलू (35), ईश्वरैय्या (45), गांगी रेड्डी (50), लक्ष्मा रेड्डी (60) और अब्दुल (30) के रूप में हुई है।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विस्व भूषण हरिचंदन ने खदान दुर्घटना में 10 मजदूरों की मौत और कई अन्य लोगों के घायल होने पर दुख और शोक व्यक्त किया। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विस्फोट में घायलों का बेहतर उपचार कराया जाए और शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

इस बीच, मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने विस्फोट में मारे गए मजदूरों के प्रति शोक व्यक्त किया और अधिकारियों से घटना के बारे में पूछताछ की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।

पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कडप्पा जिले के मामिलपल्ले गांव में चूना पत्थर की खदान में विस्फोट में कई निर्दोष श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया और और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चूना पत्थर की खदान में विस्फोट के लिए बडवेल से भारी मात्रा में लायी गयी जिलेटिन की छड़ों को वाहन से उतारा जा रहा था , तभी अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट का असर इतना तीव्र था कि मृतकों के शव के अंग कुछ सौ मीटर दूर तक बिखर गए।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में भीषण आग लगीं,बुझाने में आईएएफ, अग्निशमन कर्मी जुटे attacknews.in

जम्मू, 31 मई । जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में रामनगर की पहाड़ियों के जंगलों में …

नाइट्रिक एसिड और अन्य खतरनाक आईएमडीजी कोड रसायनों के साथ 1,486 कंटेनर ले जा रहा जहाज एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए भारतीय तटरक्षक बल का अभियान जारी attacknews.in

  नईदिल्ली 28 मई । भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत ‘वैभव’ और ‘वज्र’ का श्रीलंका के कोलंबो मध्‍य में …

नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में चक्रवात ‘यास’ से ओडिशा के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की, ओडिशा ने चक्रवातों की समस्या से निजात का मांगा दीर्घकालिक समाधान attacknews.in

भुवनेश्वर, 28 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक …

इटावा में मंडप समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की दर्दनाक मौत, मांग भरी जा चुकी थी फेरों की तैयारी थी,अचानक बेहोश होकर मंडप में दम तोड़ दिया attacknews.in

  इटावा 27 मई । उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से …

बदायूं में कार हुई लॉक, अंदर बैठे मासूम की दम घुटने से मौत, दो बहनों की हालत गंभीर attacknews.in

बदायूं 24 मई । उत्तर प्रदेश मेे बदायूं के कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक मोहल्ले …