Home / आतंकवाद / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने आतंकवादी छात्र को किया बर्खास्त,पुलिस की छापामारी जारी Attack News
आतंकवादी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने आतंकवादी छात्र को किया बर्खास्त,पुलिस की छापामारी जारी Attack News

अलीगढ़ :उप्र: आठ जनवरी । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय :एएमयू: के अधिकारियों ने आज जम्मू कश्मीर के एक शोध छात्र को निष्कासित कर दिया। इस छात्र के बारे में ऐसी खबरें मिली थीं कि वह कथित रूप से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।

अधिकारियों के अनुसार छात्र का नाम मन्नान बशीर वानी :26: है और यह भूगर्भ विज्ञान :जियोलोजी: का शोध छात्र है। छात्र की विभाग में आखिरी हाजिरी दो जनवरी की लगी हुई है ।attacknews.in

विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक वानी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा का रहने वाला है और विश्वविद्यालय में छह जनवरी से होने वाली सर्दी की छुटि्टयों से पहले अपने घर चला गया था ।

आज सुबह अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक का इस छात्र के कथित तौर पर संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने संबंधी जानकारी का एक पत्र आज विश्वविद्यालय के अधिकारियों को मिला, उसके तुरंत बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र का कमरा सील कर दिया ।

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्र के परिवार से इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली कि वह यहां से :एएमयू से: जाने के बाद घर नहीं पहुंचा । ऐसी जानकारी मीडिया की खबर व पुलिस अधीक्षक के पत्र के बाद प्रशासन को पता चली।

उन्होंने बताया कि मीडिया की खबरों के जरिये जानकारी मिली कि वानी की सोशल मीडिया पर ‘ऐके 47 राइफल’ के साथ फोटो वायरल हुई है।

एएमयू के प्रॉक्टर मोहसिन खान ने बताया कि विश्वविद्यालय इस पूरे मामले की व्यापक जांच कर रहा है। इसके लिए एक जांच कमेटी बनायी गयी है जो इस मामले की व्यापक जांच करेगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय विभिन्न छात्रावासों की सुरक्षा बढाने के इंतजाम कर रहा है।attacknews.in

प्राक्टर ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने से पहले ही विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने सभी सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिये थे कि वह परिसर के सभी द्वार पर निगरानी रखें और परिसर एवं छात्रावासों में प्रवेश करने वाले सभी युवाओं के पहचान पत्र देखे जायें। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाय ।

छात्र के हॉस्टल में छुपे होने की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा

एएमयू के पीएचडी छात्र मन्नान वाणी जो पिछले तीन दिन पहले गायब चल रहा है, उसके हिज्बुल मुजाहिद्दीन संगठन में शामिल होने की खबर से देश भर में हड़कंप मचा है। उसकी तस्वीर एके राइफल के साथ जम्मू और कश्मीर में सोशल मीडिया पर वायरल की गई है।

अलीगढ़ पुलिस को सूचना मिली है कि शोधार्थी एएमयू के हबीब हॉल स्थित अपने कमरे है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने हबीब हॉल को चारों तरफ से घेरकर छात्र की खोजबीन शुरू कर दी । छात्र बशीर अहमद वानी का पुत्र मन्नान वानी (26) कुपवाड़ा के लोलाब में तकीपोरा गांव का रहने वाला है। वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से तीन दिन पहले घर पहुंचने वाला था लेकिन पहुंचा नहीं।

इस बीच उसकी तस्वीर सामने आई है जिसमें वह हाथ में एके 47 लिए हुए है. इस फोटो में ही उसने हिज्बुल ज्वाइन करने की सूचना के साथ सारा ब्यौरा दिया है।attacknews.in

मन्नान एएमयू में जियोलॉजी से पीएचडी कर रहा है. मन्नान पांच साल से एएमयू में ही पढ़ाई कर रहा है और उसने वहीं से एमफिल किया है।

दो दिन पहले वह फेसबुक पर अपलोड की गई प्रोफाइल में नजर आया। पांच जनवरी को अपलोड की गई तस्वीर के साथ उसने जानकारी दी है कि उसने हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन ज्वाइन कर लिया है. मन्नान को तीन दिन पहले घर पहुंचना था। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट रविवार को दर्ज कराई थी

पुलिस अधिकारी उस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। उनका कहना है कि एक पीएचडी का छात्र अपनी पढ़ाई छोड़कर आतंकी कैसे बन गया और उसने अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर डाल दी इस मामले की भी पड़ताल की जा रही है. पुलिस यह जानने की भी कोशिश कर रही है कि क्या छात्र ने आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए ही पढ़ाई छोड़ी है।attacknews.in

बताया यह भी जा रहा है कि, मन्नान अच्छी फैमिली से है। उसके पिता लैक्चरर हैं और भाई जूनियर इंजीनियर है. मन्नान की 10वीं तक की पढ़ाई भी लोलाब में नवोदय विद्यालय से हुई है।

एक अन्य छात्र आसिफ अहमद वैगेय की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लेकिन उसके बारे में साफ नहीं हो पाया है कि वह किस संगठन से जुड़ा है। पुलिस बल फिलहाल एएमयू के हबीब हॉल में जांच पड़ताल कर रहा है।

एएमयू स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष मशकूर उस्मानी और एएमयू की प्रॉक्टर टीम भी एएमयू पहुंच गई है। वहीं, इस मामले में एसएसपी राजेश पांडेय ने कहा है कि मन्नान से सम्बंधित कुछ चीजों को कब्जे में लिया गया है। छानबीन जारी है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …