Home / आतंकवाद / गुरुवार से शुरू अमरनाथ यात्रा के लिए ऐसी सुरक्षा व्यवस्था आतंकियों की हर साज़िश कर देगी नाकाम Attack News
सेना

गुरुवार से शुरू अमरनाथ यात्रा के लिए ऐसी सुरक्षा व्यवस्था आतंकियों की हर साज़िश कर देगी नाकाम Attack News

पहलगाम , (जम्मू कश्मीर) 25 जून । जम्मू कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले यहां नुनवान आधार शिविर को सुरक्षा की दृष्टि से किले में बदल दिया गया है।

पिछले साल यात्रा पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर इस वर्ष किसी की साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उस हमले में आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और सात अन्य घायल हो गए थे।

इस साल यह यात्रा गुरूवार से शुरू हो रही है।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटक शहर के प्रवेश द्वार पर स्थित नुनवान आधार शिविर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है।

इस शहर को ‘ चरवाहों की घाटी ’ के नाम से भी जाना जाता है।

पहली सुरक्षा जांच चौकी लंगाबल पुल के पास बनाई गई है जहां पहलगाम आने और जाने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है।

लिद्दर नदी के दोनों ओर सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि आतंकवादियों की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके।

इसके अलावा , सीसीटीवी कैमरे , मेटल डिटेक्टर और एक्स रे मशीनों को भी लगाया है ताकि प्रतिबंधित पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके और कड़ी नजर भी रखी जा सके।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया , ‘‘ हम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि पिछले साल आतंकवादी एक बस को निशाना बनाने में कामयाब रहे थे लेकिन इस साल हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि यात्रा सुचारू रूप से हो जाए। ’’

पुलिस , अर्द्धसैनिक और खुफिया अधिकारियों ने पहलगाम के आसपास अपना शिविर स्थापित कर लिया है।

अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर पिछले एक साल से ज्यादा वक्त से अशांत रहा है। वहां आतंकवादी संबंधी घटनाएं भी हो रही हैं और कानून एवं व्यवस्था की भी समस्या है। हमने इस तरह की घटनाओं से तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए दो – स्तरीय रणनीति बनाई है।

यात्रा पहलगाम और बालटाल मार्गों से अमरनाथ के लिए रवाना होगी। एक शिविर से दूसरे शिविर जाने के लिए एक निश्चित समयसीमा निर्धारित होगी। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने यात्रा के दौरान ‘‘ क्या करें और क्या न करें’’ वाली सूची जारी की है।

राजधानी श्रीनगर में मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रशासन को कई निर्देश जारी किए हैं।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने सोपोर के मुख्य चौक पर पुलिस की नाका पार्टी पर दिनदिहाड़े किया हमला,2 जवान शहीद,3 नागरिकों की मौत attacknews.in

बारामूला, 12 जून। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस पर आतंकवादी हमले …

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

  श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार …

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में पाकिस्तान और अफगानिस्तान अल-कायदा के कट्टर आतंकवादियो की पनाहगाह;संगठन का सरगना आयमन मोहम्मद रबी अल-जवाहिरी भी यही कहीं छिपा है attacknews.in

  संयुक्त राष्ट्र, पांच जून । संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक आतंकवादी संगठन …

पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने की भाजपा पार्षद की हत्या attacknews.in

  श्रीनगर 02 जून । केन्द्र शासित जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार …

उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं की साजिश रचने में हिजबुल मुजाहिदीन की सहायता करने वाले सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य …