Home / बिजनेस / देशभर में सभी क॔पनियों के पेट्रोल पंप खोलने की सिफारिश attacknews.in

देशभर में सभी क॔पनियों के पेट्रोल पंप खोलने की सिफारिश attacknews.in

नयी दिल्ली, 29 मई । एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति ने ईंधन की खुदरा बिक्री सभी कंपनियों के लिये खोलने का सुझाव दिया है। समिति ने कहा है कि पेट्रोल पंप खोलने के लिये कंपनी के 2,000 करोड़ रुपये के निवेश नियम को समाप्त किया जाना चाहिये। हालांकि, समिति चाहती है कि कंपनियों के लिये अन्य जगहों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनिवार्य रूप से पेट्रोल पंप खोलने की शर्त रखी जानी चाहिये।

फिलहाल, पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति उसी कंपनी को मिलती है जिसका हाइड्रोकार्बन खोज और उत्पादन, रिफाइनरी, पाइपलाइन या तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल क्षेत्र में कम से कम 2,000 करोड़ रुपये निवेश होता है।

खुदरा ईंधन बिक्री लाइसेंस नियमों को आसान बनाने के लिये गठित पांच सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पेट्रोल, डीजल खुदरा बिक्री के लिये केंद्र सरकार से मंजूरी की जरूरत बनी रहनी चाहिए। इसका कारण है कि यह संवेदनशील, जरूरी और सुरक्षा से जुड़े उत्पाद हैं और उनकी आपूर्ति पर कुछ हद तक नियंत्रण जरूरी है ताकि सुरक्षा, ग्राहक सेवा तथा सार्वभौमिक सेवा बाध्यताएं सुनिश्चित हो सके।

हालांकि, समिति चाहती है कि खुदरा बिक्री लाइसेंस के लिये 2,000 करोड़ रुपये निवेश की अनिवार्यता समाप्त कर दी जानी चाहिये।

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जो कंपनियां तेल एवं गैस क्षेत्र में काम कर रही हैं और जिन्होंने इस क्षेत्र में बड़ा निवेश किया है या उसका प्रस्ताव किया है, उनके लिये ईंधन के परिवहन को लेकर विपणन अधिकार मिलना कोई प्रोत्साहन नहीं जान पड़ता। इसीलिए केवल तेल एवं गैस कंपनियों के लिये विपणन मंजूरी को लेकर निवेश मानदंड रखे जाने से वे कंपनियां वंचित होंगी जो तेल एवं गैस क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश करने की स्थिति में नहीं हैं। लेकिन वे बाजार को अधिक ग्राहक उन्मुख बनाने के लिये कुछ अलग पेशकश कर सकती हैं।’’

समिति ने अपनी सिफारिश में कहा है कि निवेश मानदंड को समाप्त कर उसकी जगह ऐसा नियम लाना चाहिए जिससे प्रदर्शन की क्षमता रखने वाले सही आवेदनकर्ताओं को चुना जा सके।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘इसकी जगह बैंक गारंटी के साथ जुर्माना अनुबंध रखा जा सकता है। जो भी कंपनी सौंपी गयी योजना के तहत काम करने में विफल रहती हैं, उनकी बैंक गारंटी भुनायी जा सकती है।’’

खुदरा लाइसेंस में यह शर्त होनी चाहिए कि कंपनी कामकाज के सातवें साल तक कुल लगाये गये पेट्रोल पंपों का 5 प्रतिशत विशेषीकृत दूरदराज के क्षेत्रों में लगाये।

समिति ने कहा कि 250 करोड़ रुपये के नेटवर्थ वाली कंपनी को देश में पेट्रोल पंप लगाने के साथ थोक में बिक्री की अनुमति मिलनी चाहिए।

रिपोर्ट के अनुसार अगर कंपनी 5 प्रतिशत पेट्रोल पंप चिन्हित दूरदराज के क्षेत्रों में लगा पाने में विफल रहती है, उस पर प्रति पंप 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि, कंपनियां लाइसेंस लेने के समय प्रति दूरदराज क्षेत्र 2 करोड़ रुपये जमा कर इस उपबंध से छूट प्राप्त कर सकती हैं।

फिलहाल, देश में 64,624 पेट्रोल पंपों में से ज्यादातर सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों… इंडियन आयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन के हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, न्यारा एनर्जी (पूर्व में एस्सार आयल) और रायल डच जैसी निजी कंपनियां बाजार में हैं लेकिन उनकी उपस्थिति कम है। दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफाइनिंग परिसर का परिचालन करने वाली रिलायंस के पेट्रोल पंपों की संख्या 1,400 है।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

विमान ईंधन 6.7 प्रतिशत महंगा; जल्द आ सकती है डीजल, पेट्रोल की भी बारी;कच्चे तेल के महंगा होने से बढ़ाएं जा सकते है डीजल-पेट्रोल के खुदरा भाव attacknews.in

नयी दिल्ली, एक मई । विमान ईंधन के मूल्य में शनिवार को 6.7 की एक …

” सुपर मार्केट ” का अधिपत्य टाटा कंपनी को मिला: सीसीआई ने सुपरमार्केट ग्रोसरी सप्लाईज प्राइवेट लिमिटेड की हिस्सेदारी के 64.3 प्रतिशत तक के अधिग्रहण को टाटा डिजिटल लिमिटेड द्वारा किए जाने को स्वीकृति दी attacknews.in

नईदिल्ली 30 अप्रैल ।भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सुपरमार्केट ग्रोसरी सप्लाईज प्राइवेट लिमिटेड (एसजीएस) और एसजीएस …

उज्जैन नगर निगम ने जनता कर्फ्यू में फलों के रेट किए निर्धारित और विक्रेताओं को इस भाव में बेचने की दी हिदायत वरना चालानी कार्रवाई करके जब्त किया जाएगा सामान attacknews.in

उज्जैन 24 अप्रैल ।लॉकडाउन के दौरान कुछ फल विक्रेताओं द्वारा फलों को अत्यधिक राशि में …

“Tiktok” ने भारत से अपना कारोबार समेटा:चीनी सोशल मीडिया कंपनी “बाइटडांस” जारी रखेगी भारत सरकार से बातचीत attacknews.in

नयी दिल्ली, 27 जनवरी ।चीनी सोशल मीडिया कंपनी बाइटडांस ने भारत में अपना कारोबार समेटने …

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने किया तेल से केमिकल कारोबार को अलग:परिशोधन संयंत्र, पेट्रोरसायन इकाइयां और खुदरा ईंधन विपणन कारोबार के लिए नयी इकाई बनाई attacknews.in

नयी दिल्ली, 24 जनवरी । अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तेल-से-रासायन …