Home / स्वास्थ्य / एम्स बुलेटिन:अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य में उम्मीद की कोई किरण नहीं;दुआओं का दौर जारी Attack News
अटल बिहारी वाजपेयी

एम्स बुलेटिन:अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य में उम्मीद की कोई किरण नहीं;दुआओं का दौर जारी Attack News

नयी दिल्ली, 16 अगस्त । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत पूर्ववत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

इसबीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में शीर्ष नेताओं का श्री वाजपेयी को देखने आने का सिलसिला बना हुआ है।

एम्स ने ताजा बुलेटिन में उम्मीद की कोई किरण नहीं दिखायी दी है।

एम्स की मीडिया एवं प्रोटोकाल डिवीजन की प्रमुख प्रो. आरती विज ने दो पंक्तियों का बुलेटिन जारी किया जिसमें कहा गया कि श्री वाजपेयी की सेहत यथावत बनी हुई है। उनकी हालत नाजुक है और वह जीवनरक्षक प्रणाली पर बने हुए हैं।

एम्स ने कल रात मेडिकल बुलेटिन में कहा था, “पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले नौ सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं दुर्भाग्य से पिछले 24 घंटों के दौरान उनकी हालत बिगड़ी है। उनकी हालत अति गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।”

पूरे देश की निगाहें एम्स पर लगीं हुईं हैं। उपराष्ट्रपति एम वेंकैयानायडू श्री वाजपेयी को देखने आज सुबह अस्पताल पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री वाजपेयी के स्वास्थ्य को लेकर लगातार नजर रखे हुए हैं। श्री मोदी कल देर शाम श्री वाजपेयी का हालचाल जानने एम्स गये थे और उनका उपचार कर रहे डाक्टरों से बातचीत की थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा , केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी उनका हाल जानने के लिए आज सुबह एम्स पहुंचे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एम्स जाकर श्री वाजपेयी की स्वास्थ के बारे में जानकारी ली। कई अन्य नेता भी पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं।

बड़ी संख्या में केन्द्रीय मंत्रियों , राजनीतिक दलों के नेताओं और उनके प्रशंसकों के आने के कारण यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी। संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण) देवेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को एम्स के आसपास तैनात किया गया है। एम्स के बाहर और उसके अंदर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और यातायात को सामान्य बनाये रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उधर श्री वाजपेयी के आवास 6 कृष्णमेनन मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और वहां पर अधिकारियों की हलचल बढ़ गयी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अपने अपने कार्यक्रम रद्द करके दिल्ली के लिए रवाना होने की सूचना मिली है।

प्रार्थना और दुआओं का दौर जारी:

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शीध्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर पूरे देश में प्रार्थनाएं और दुआयें की जा रही है।

मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में आज तड़के विशेष महामृत्युंजय जाप किया गया। मंदिर में भस्म आरती के बाद पांच पुजारियों ने विशेष महामृत्युंजय जाप किया। साथ ही श्री महाकालेश्वर को एक हजार बेलपत्रों की माला अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य ठीक होने की कामना की गई।

श्री वाजपेयी यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं। उनकी स्थिति बेहद गंभीर है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणालियों पर रखा गया है। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ने अपने निर्धारित कार्यक्रमों को स्थगित कर दिल्ली आ रहे हैं।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज की जन आशीर्वाद यात्रा स्थगित करने की घोषणा की । वह दिल्ली प्रस्थान कर गये । असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राजधानी आ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एम्स जा कर श्री वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली ।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू श्री वाजपेयी को देखने आज सुबह अस्पताल पहुंचे।

कई अन्य नेता भी पूर्व प्रधानमंत्री का हालचाल जानने अस्पताल पहुंच रहे हैं।

पिछले 11 जून से नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती श्री वाजपेयी की स्थिति कल रात से बेहद गंभीर बनी हुई है। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। उनका स्वास्थ्य ठीक होने की कामना के साथ देश भर में विशेष पूजन-अर्चन कर दुअाओं का दौर जारी है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …