नयी दिल्ली, 09 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी लेने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गये।
श्री जेटली को सांस लेने में तकलीफ के कारण सुबह एम्स में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है।
एम्स की ओर से श्री जेटली के आज रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और उनका रक्त चाप और हृदय गति स्थिर है। उनके स्वास्थ्य पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम निरन्तर नजर रख रही है।
प्रधानमंत्री करीब 10 मिनट अस्पताल में रहे। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, भाजपा अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी श्री जेटली का हालचाल पूछने अस्पताल गये थे।
श्री जेटली का स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पुन: सत्तारूढ़ होने पर प्रधानमंत्री से उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने का आग्रह किया था।