अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों ने अभियान चलाकर 40 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया attacknews.in

काबुल, 25 जनवरी । अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में सुरक्षाबलों की ओर से चलाए गए एक अभियान में तालिबान के करीब 40 आतंकवादी मारे गए हैं।

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

संबंधित अधिकारियों के मुताबिक तालिबानी आतंकवादी कंधार प्रांत के अर्घनदब जिले में सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाकर हमला करने की योजना बना रहे थे।

मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के मुुताबिक सुरक्षाबलों ने वायु सेना की मदद से तालिबान के ठिकानाें पर निशाना बनाकर हमला किया जिसमें करीब 40 आतंकवादी मारे गए।

सुरक्षाबलों ने अपने इस अभियान में तालिबान के 13 विभिन्न प्रकार के हथियारों, पांच ठिकानों और दो अन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। सुरक्षाबलों ने 17 विस्फोटकों को निष्क्रिय भी कर दिया।

गौरतलब है कि कतर की राजधानी दोहा में अफगान नेतृत्व और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच चल रही वार्ता के बावजूद देश में हिंसा हो रही है।