मुंबई, 28 दिसंबर । बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता कादर खान की हालत नाजुक होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कादर खान के पुत्र सरफराज ने बताया कि उनके पिता दिमाग की एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और अब उनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया है जिसके कारण उन्हें कनाडा के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि कादर खान प्रोगेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के शिकार हैं। कादर खान को सांस लेने में भी काफी दिक्कत आ रही है जिसकी वजह से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।
कादर खान लंबे समय से बेटे सरफराज और बहू शाइस्ता के साथ कनाडा में रह रहे हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि कादर खान को निमोनिया की शिकायत भी है।
सरफराज ने बताया है कि कुछ समय पहले उनके घुटने का भी ऑपरेशन किया गया था और उन्हें चलने-फिरने के लिए कहा गया था लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह बिस्तर से नहीं उठ सके। वह कुछ दिनों से कभी होश में रहते थे और देखते थे, लेकिन कभी-कभार वह ऐसा कर पाते थे लेकिन उन्होंने अब तो किसी से बात करना भी बंद कर दिया है।
attacknews.in