Home / मनोरंजन / इरफान खान का इंतकाल: क्रिकेटर तो नहीं बन पाएं, खुद के मुकद्दर के बादशाह बनकर लब बोल गए-” ये इतना जादुई था , जैसे कि मैं पहली बार जिंदगी का स्वाद चख रहा था ।” attacknews.in

इरफान खान का इंतकाल: क्रिकेटर तो नहीं बन पाएं, खुद के मुकद्दर के बादशाह बनकर लब बोल गए-” ये इतना जादुई था , जैसे कि मैं पहली बार जिंदगी का स्वाद चख रहा था ।” attacknews.in

मुंबई 29 अप्रैल । बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर अभिनेता इरफान खान का बुधवार को यहां के कोकिला बेन धीरू भाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे और उनका उपचार विदेशों में भी हुआ था। मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां आज इरफान खान ने अंतिम सांस ली।

उन्होंने अपने दमदार अभिनय से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी जौहर दिखाया लेकिन वह अभिनेता नहीं किक्रेटर बनना चाहते थे।

इरफान खान का शुमार उन लोगों में होता है जिन्होंने अपना मुकद्दर खुद ही बनाया था और मुंबई जैसे शहर में उनका कोई गॉडफादर भी नहीं था लेकिन अपने जीवंत अभिनय से उन्हाेंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।

इरफान का जन्म राजस्थान के जयपुर के आमेरओड़ इलाके के एक साधारण परिवार में 07 जनवरी 1967 को हुआ था। उनके पिता की एक टॉयर पंचर बनाने की दुकान थी। इनके पिता का नाम साहबज़ादे यासीन अली खान हैं और माँ का नाम सईदा बेगम था जिनका इंतकाल 25 अप्रैल को हो गया और वह उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सके थे।

अभिनेता इरफान खान का निधन का परिवार ने जारी किया बयान:

अभिनेता इरफान खान 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे।

परिवार ने एक बयान में यह जानकारी दी।

इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था। उनके परिवार में पत्नी सुतापा और दो बेटे बाबिल और अयान हैं।

परिवार को एक सप्ताह में लगा यह दूसरा झटका है। ‘‘मकबूल’’ अभिनेता की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था।

अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे।

इरफान खान ने केवल देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

खान को मलाशय संक्रमण के कारण मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

उनके निधन के संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘ यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है। इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया। 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने संघर्ष किया।’’

बयान के अनुसार, ‘‘ अपने प्रियजनों, अपने परिवार के बीच उन्होंने अंतिम सांस ली और अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ गए। हम दुआ करते हैं कि उन्हें शांति मिले। और हम उनके द्वारा कहे शब्दों को दोहराएंगे कि ‘‘ ये इतना जादुई था, जैसे कि मैं पहली बार जिंदगी का स्वाद चख रहा था।’’

फिल्म ‘पीकू’ के निर्देशक शूजित सिरकार ने अभिनेता के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘मेरे प्रिय मित्र इरफान। तुम लड़े, लड़े और लड़ते रहे। मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा…. हम दोबारा मिलेंगे…सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं… तुमने भी लड़ाई लड़ी…. सुतापा तुमने इस लड़ाई में अपना सब कुछ दिया। ओम शांति। इरफान खान तुम्हें सलाम।’’

आईसीयू में भर्ती कराए जाने के बाद आज सुबह इरफान के निधन की खबर आई।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता ने ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द नेमसेक’ और ‘हासिल’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभा अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता।

अभिनेता 2018 में बीमार होने के बाद इलाज के लिए ब्रिटेन चले गए थे और दुनिया से खुद को एकदम दूर कर लिया था। 2020 में उन्होंने ‘अंग्रेजी मीडियम’ से बड़े पर्दे पर वापसी की जो कि उनकी आखिरी फिल्म भी साबित हुई।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

सलमान खान बने “चिंगारी”,घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में निवेश करने के साथ ही “चिंगारी” ब्रांड एंबेसडर भी होंगे attacknews.in

नयी दिल्ली, दो अप्रैल । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी …

3 मई को दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, अभिनेता ने यह पुरस्कार उनकी यात्रा में भागीदार बने लोगों को समर्पित किया attacknews.in

नईदिल्ली 1 अप्रैल ।केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज 51वें दादा …

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा:सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत‘छिछोरे’वर्ष 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म,कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार attacknews.in

नयी दिल्ली, 22 मार्च । दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म ‘छिछोरे’ को वर्ष …

बाॅलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन हुए बीमार,बड़े ऑपरेशन की तैयारी attacknews.in

मुंबई, 28 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने संकेत दिया है कि स्वास्थ्य संबंधी …

टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का ’14वां’ सीजन जीतकर बनी विजेता attacknews.in

मुंबई, 21 फरवरी । टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी …