भारत रविवार देर रात 7 लाख कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ संक्रमण मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंचा, 19,692 की मौत, रूस को पीछे छोड़ा, रिकवरी दर 60 फीसदी से अधिक attacknews.in

नईदिल्ली 5 जुलाई ।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 6.95 लाख के आंकड़े को पार करने के साथ ही रविवार को भारत ने संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस को पीछे छोड़ दिया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.82 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.83 प्रतिशत रही। शनिवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 60.81 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.88 प्रतिशत रही। शुक्रवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.71 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.85 प्रतिशत रही। गुरुवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही। बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.97 प्रतिशत थी। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.54 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर जबकि मृत्यु दर महज 2.98 प्रतिशत रही।

पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,96,396 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 673165 थी। अब तक कुल 423001 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 19692 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 252633 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। वहीं रूस में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितों के कुल 681251 मामले सामने आये हैं तथा 10161 लोगों की मौत हुयी है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.70 लाख से अधिक है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 248934 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 9789066 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़कर 1100 हो गयी है।

गौरतलब है कि संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। अमेरिका 28,41,124 कोरोना संक्रमण के मामलों में पहले स्थान पर है जबकि 15,77,004 संक्रमित मामलों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 2.06 लाख के पार, 1.11 लाख से अधिक स्वस्थ

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में दिनों-दिन स्थिति भयावह होती जा रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान रिकाॅर्ड 6555 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार की रात बढ़कर 2.06 लाख के पार पहुंच गयी, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 1.11 लाख से अधिक हो चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2,06,619 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। वहीं इस दौरान 151 और लोगों की इससे मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 8822 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 3665 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1,11,740 हो गयी है।
राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 54.08 पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 4.26 प्रतिशत है। सूत्रों के मुताबिक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 86,040 है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले में पहले नंबर पर है।

तमिलनाडु में कोरोना मामले 111000 के पार,1500 से अधिक की मौत

तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और 4150 रिकॉर्ड नये मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या 1.11 लाख के पार पहुंच गयी।

राहत की बात यह है कि राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.47 फीसदी है जबकि मृत्यु दर महज 1.35 प्रतिशत है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 111151 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 60 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1510 हो गयी है।

सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 2186 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 62778 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 46863 सक्रिय मामले हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर आ गया था लेकिन सोमवार को 86000 से अधिक मामलों के साथ ही यह दिल्ली को पीछे छोड़ फिर से दूसरे स्थान पर आ गया।

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा एक लाख के करीब, मृतक 3000 के पार

कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिये रविवार लगातार दूसरे दिन राहत की बात यह रही कि नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या फिर बढ़ना चिंता का विषय रहा।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2244 नये मामलों से कुल संक्रमित 99444 हो गए।

इस दौरान राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अधिक 3083 रही और अब तक 71 हजार 339 लोग संक्रमण को शिकस्त दे चुके हैं।

इस अवधि में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 430 से बढ़कर 456 हो गई।

कोरोना से मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तरेसठ और संक्रमितों की मौत से मरनेवालों की कुल संख्या 3083 पर पहुंच गई।

दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।

सक्रिय मामल़ों की संख्या कल के 25940 की तुलना में आज घटकर 25038 रह गई।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 643504 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23136 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9873 और रैपिड एंटीजेन जांच 13263 थीं।

तीन जुलाई को रिकार्ड 24165 जांच की गई थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 33868 हो गया।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15301 हैं जिसमें से 5356 पर मरीज हैं जबकि 9946 खाली हैं। होम आइशोलेशन में 15564 मरीज हैं।

गुजरात में 18 और मौतें, लगातार पांचवें दिन नये मामलों का नया रिकार्ड, कुल संक्रमितों की संख्या 36 हजार के पार

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 18 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1945 हो गया है तथा इसके 725 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इससे संक्रमितों की कुल संख्या 36125 पर पहुंच गयी है।

इससे पहले कल 712, परसों 687 परसो और उसके पहले के दो दिनों में क्रमश: 681 और 675 नये मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा सामने आया था और आज लगातार पांचवें दिन इसमें बढ़ोत्तरी ही दर्ज की गयी है। आज नये मामलों के मामले में हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने लगातार दूसरी बार और कुल मिला कर चौथी बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले तीन बार सूरत ने अहमदाबाद को पीछे छोड़ा था। पिछले कुछ दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में इनकी संख्या कुछ कम हो रही है।

मध्यप्रदेश में कोरोना के 326 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 14,930 हुई,608 मरीजों की मौत, सीधी में सीआरपीएफ जवान निकला कोरोना पॉजिटिव attacknews.in

भोपाल, 05 जुलाई ।मध्यप्रदेश में कोरोना के 326 नए मामले सामने आने के बाद सक्रमितों की संख्या बढ़कर 14930 हो गयी है, हालाकि इनमें से 11411 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में आज 2911 एक्टिव केस हैं, जिनकी संख्या कल 2772 थी। आठ दिन पहले एक्टिव केस की संख्या 2545 थी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में 9553 सैंपल की जांच में 326 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनकी संख्या बढ़कर 14930 हो गयी है। इस अवधि में राज्य में दस लोगों की मौत भी दर्ज की गयी और अब तक 608 व्यक्ति कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

भोपाल में 74 नए कोरोना संक्रमित मिले, कुल 3119 हुए

भोपाल में आज 74 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 3119 हो गयी है, हालाकि अब तक लगभग 2450 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल भोपाल में 61 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज 74 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी। अब संख्या 3045 से बढ़कर 3119 हो गयी है। भोपाल जिले में कोरोना के कारण अब तक 107 लोगों की जान गयी है।

भिंड जिले में सिविल सर्जन को बदला गया

भिंड जिला अस्पताल में हाल ही में बनाए गए सिविल सर्जन डाॅ रविकांत मिश्रा को कलेक्टर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने हटा दिया है। उनके स्थान पर डॉ अनिल गाेयल को सिविल सर्जन पदस्थ किया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार डाॅ. रविकांत मिश्रा को कोरोना से संबंधित अधिकारियों को गलत जानकारी देने और अपने कर्तव्यों का वहन बेहतर ढंग से नहीं करने के कारण कल रात हटाया गया।

इंदौर जिले में कोरोना के 23 नये मामले, तीन की मौत

इंदौर जिले में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 23 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4833 तक जा पहुंची है। राहत की खबर है कि अब तक 3772 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल देर रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जांचे गये 1271 सैम्पलों में 23 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 1584 सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 4833 है।

सीएमएचओ ने बताया कि कल एक 53 और 42 वर्षीय दो महिलाओं की और 63 वर्षीय एक पुरुष समेत तीन की आधिकारिक मौत दर्ज की गयी है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 244 तक जा पहुँची है।

उधर अब तक 3772 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 817 है। जबकि अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 4594 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

नीमच में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले

नीमच जिले में पांच नए काेरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 459 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात 341 सैंपल में से पांच पॉजीटिव मिले। कुल 459 लोगों में से साढ़े तीन सौ से अधिक व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में नौ लोगों की मौत हुयी है और शेष का इलाज चल रहा है।

भिंड में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव

भिण्ड जिले में आज आठ नए कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिण्ड शहर में आज मिली रिपोर्ट में आठ कोरोना पाॅजिटिव लोग मिले हैं। यहाँ अब कोरोना पाॅजिटिवों लोगों की संख्या 295 हो गई है, जिसमें 207 ठीक होकर अपने घर पहुँच गए हैं। यहाँ 88 कोरोना संक्रमितों का उपचार कोरोना सेंटर में किया जा रहा है।

सीधी में सीआरपीएफ जवान निकला कोरोना पॉजिटिव

सीधी जिले में केन्द्रीय पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक जवान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

सीहोर जिले में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

सीहोर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) आज तीन लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार आज मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। रिपोर्ट में जिले के आष्टा में दो व्यक्ति और सीहोर नगर के मंडी क्षेत्र में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। आष्टा के जिस क्षेत्र में पहले पाँच पॉजिटिव मरीज मिले थे। उसी क्षेत्र में दो अन्य लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पांच नए कोरोना संक्रमित मिले सागर में

मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज पांच नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 404 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इनमें से तीन सौ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शेष का इलाज चल रहा है। आज मिले पांच मरीज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

मध्यप्रदेश में 2 करोड़ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य सर्वे हुआ

मध्यप्रदेश में किल कोरोना अभियान के दौरान डोर टू डोर सर्वे में दो करोड़ से अधिक लोगों का स्वस्थ्य सर्वे हुआ है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में चल रहे किल कोरोना अभियान में डोर टू डोर सर्वे के साथ चिन्हित हो रहे रोगियों के उपचार की व्यवस्थायें भी सुनिश्चित की जा रही है। सर्वे अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में 1776 और ग्रामीण क्षेत्र में 8975 सर्वे दलों द्वारा कार्य किया। इस अभियान में कोरोना लक्षण वाले मरीजों के साथ अन्य मौसमी बीमारियों के लक्षण वाले रोगी भी चिन्हित हो रहे है, जिनका उपचार किया जा रहा है। अभियान में अब तक करीब 11 हजार से अधिक सैंपल लिए लिए गए। प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य सर्वे अभियान के तहत किया जा चुका है। किल कोरोना अभियान 15 जुलाई तक चलेगा।

सात नए कोरोना संक्रमित मिले सागर में

सागर जिले में आज सात नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या 404 हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इनमें से तीन सौ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शेष का इलाज चल रहा है। आज मिले पांच मरीज शहर के विभिन्न क्षेत्रों के हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

हरदा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 31

हरदा जिले में आज 13 सैम्पल की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है, जबकि 25 लोग स्वस्थ्य होकर लौटे चुके हैं। वही कोरोना से तीन लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है ।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए 64 सैंपल की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है। इसमें से 54 रिपोर्ट भोपाल से और 10 रिपोर्ट जिला चिकित्सालय हरदा की ट्रू नॉट मशीन से प्राप्त हुई है। इन 64 सैंपलों में से 13 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 51 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के साथ प्यार का इजहार कर दिया attacknews.in

वाशिंगटन, पांच जुलाई ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि अमेरिका भारत से प्यार करता है।

अमेरिका में चार जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। अमेरिका इस दिन 1776 में ब्रितानी साम्राज्य से आजादी के घोषणापत्र के प्रकाशन का जश्न मनाता है। अमेरिका में इस दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को ट्रम्प और अमेरिकी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘इस दिन जिस स्वतंत्रता और मानव उद्यम का जश्न मनाया जाता है, हम उसका सम्मान करते हैं।’’

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अमेरिका के लोगों को देश के 244वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देता हूं।’’

ट्रम्प ने इस ट्वीट के जवाब में कहा, ‘‘धन्यवाद, मेरे मित्र। अमेरिका भारत से प्यार करता है।’’

विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेताओं के बीच ट्विटर पर बातचीत का दोनों देशों के लोगों ने स्वागत किया। यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

‘ट्रम्प विक्टरी इंडियन-अमेरिकन फाइनेंस कमेटी’ के सह अध्यक्ष अल मासोन ने कहा, ‘‘दुनिया अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका और भारत, विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच अविश्वसनीय प्यार और संबंधों की गवाह बन रही है।’’

लोकप्रिय अफ्रीकी-अमेरिकी गायक मैरी मिलबेन ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको और ‘‘मूल्यवान मित्र के रूप में भारत को पाकर अमेरिका धन्य हो गया है। अमेरिका और भारत- विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्र। भारत का नेतृत्व करने के लिए ईश्वर आपके ऊपर अपनी कृपा बनाए रखे‘‘।

उन्होंने कहा, ‘‘हर प्रकार का तूफान सहन करने में सक्षम एक मजबूत संबंध बनाने के लिए दोनों नेताओं को बधाई।’’

ट्विटर यूजर गुरदीप सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘भारत भी अमेरिका से प्यार करता है।’’

डब्ल्यूएचओ ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और लोपिनावीर/ रिटोनावीर दवाओं के ट्रायल पर लगायी रोक attacknews.in

जिनेवा 05 जुलाई ।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस (कोविड-19) मरीजों की मृत्यु दर में बहुत मामूली कमी होने अथवा कोई कमी नहीं आने के कारण लोपिनावीर / रिटोनावीर दवा के सॉलिडरिटी ट्रायल पर रोक लगाने की घोषणा की है।

डबल्यूएचओ ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, “डब्ल्यूएचओ ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और लोपिनावीर / रिटोनावीर दवा के परीक्षण पर रोक लगाने की अंतरराष्ट्रीय परिचालन समिति की अनुशंसा आज स्वीकार कर ली।” डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह फैसला इन दवाओं के सॉलिडरिटी ट्रायल के आंतरिक नतीजों के मद्देनजर लिया गया है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा, ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और लोपिनावीर / रिटोनावीर दवा के इस्तेमाल के बाद आए आंतरिक नतीजों से पता चला है कि इसके कारण अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर में मामूली कमी हो रही है या कोई कमी नहीं हो रही है। इन दवाओं का साॅलिडरिटी ट्रायल तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।’

संगठन का यह फैसला हालांकि सिर्फ अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर लागू होगा। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व या अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद इसको लेकर होने वाले अध्ययन पर असर नहीं पड़ेगा। संगठन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों पर इसके असर का पता लगाने के लिए मार्च में इसका सॉलिडरिटी ट्रायल करने की शुरुआत की थी।

सोशल मीडिया की कारस्तानी: जो जिंदा हैं, साइकिल गर्ल ज्योति को मार डाला, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा,अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ FIR दर्ज होगी attacknews.in

दरभंगा 05 जुलाई ।बिहार की दरभंगा जिला पुलिस ने लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को साइकिल से हरियाणा के गुरुग्राम से जिले के कमतौल थाना क्षेत्र स्थित अपने घर लाकर सुर्खियां बटोर चुकी ज्योति की हत्या की खबर को भ्रामक बताते हुए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर रही है।

सिरहुल्ली गांव निवासी ज्योति ने अपने बीमार पिता मोहन पासवान को गुरुग्राम से लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय कर दरभंगा स्थित अपने घर पहुंची थी। ‘साइकिल गर्ल’ ज्योति के साथ दुष्कर्म और हत्या की खबर पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफाॅर्म पर वायरल हो रही है।

दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने रविवार को सोशल साइट पर आ रही इस खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और असत्य बताया। उन्होंने मामले को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले के पतोर सहायक थाना क्षेत्र के पतोर गांव में पिछले बुधवार को बागीचे से एक लड़की का शव बरामद किया गया था, जिसकी पहचान ज्योति पासवान के रूप में की गई। कुछ लोगों ने मृत ज्योति पासवान को साइकिल गर्ल ज्योति मानकर अफवाह फैला दी।

श्री बाबूराम ने कहा कि उन्होंने गलत खबर पोस्ट करने वाले को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी खबर प्रसारित कर जातीय तनाव भड़काने वाले के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ऐसे कुछ पोस्ट को चिन्हित भी कर लिया है।

फैक्ट चेक : दरभंगा में मरी लड़की का न रेप हुआ, न रेता गया गला और न ही वो है साइकिल वाली ज्योति

सोशल मीडिया के बहादुर सच से कितने दूर रहते हैं, उसका यह सबसे ताजा उदाहरण है। फैक्ट चेक में एक-एक सच सामने आ गया है कि ज्योति कुमारी कौन है और उसकी मौत कैसे हुई है…

दरभंगा के हायाघाट के पतोर गांव में आम चुनने गई किशोरी की मौत के कारणों का खुलासा हो गया है। किशोरी की मौत करंट लगने के कारण दम घुटने से हुई है। किशोरी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई है। जैसा कि आरोप लगाया जा रहा था, न तो हत्या और न ही रेप की पुष्टि हुई है।
attacknews.in
सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में लगातार कहा जा रहा है कि पीड़िता वही ज्योति कुमारी है, ​जो अपने बीमार पिता को दिल्ली से दरभंगा साइकिल पर बैठाकर ले गयी थी। यह भी दावा किया जा रहा था कि ज्योति कुमारी का नृशंस तरीके से रेप कर हत्या की गयी है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लगातार #ज्योति_पासवान_1 #Justice_for_jyoti ट्रेंड करवाया जा रहा था, वो भी बिना तथ्यों को परखे और जाने।
attacknews.in

सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर यह बात फैलायी गयी, ‘यही वो नाम है जो आज से करीब दो महीने पहले अमेरिका की प्रिंसेज के ट्विटर हैंडल पर चमका था। यहां-वहां जहां-तहां दरभंगा का जिक्र होते ही ज्योति पासवान का नाम पहले आ जाता था, हर बिहारी के ट्विटर, फेसबुक हैंडल पर बस ज्योति और उसके पिता की वो साइकिल वाली तस्वीरें लग गई थी, इक पूरा मीडिया शेल उसके पीछे लगी, सांसद, विधायकों का तो मानो पूरा मजमा लगे गया था उस बच्ची के पीछे ,हर कोई उसे अपने पार्टी के झंडे के नीचे लाना चाहते थे, और उसका कारनामा भी क्या गज़ब था, सरकार की सब से बड़ी विफलता में उसने अपनी जीवन बड़ी सफलता हासिल कर ली थी। स्पोर्ट्स साइकिल से लेकर राजनतिक पार्टियों के चेक तक उसके आगे पीछे घूमता रहा…. वक़्त का पहिया थोड़ा आगे फिसला! इस बीच वर्चुअल रैलियां, चौपर यात्रा, और साइकिल रैलियां हुई!! और आज 3 महीने बाद फिर से दरभंगा चर्चा में नाम भी वही #ज्योतिपासवान_2.आज किसी #अर्जुनमिश्रा के हवस शिकार हुई 15 बरस की #ज्योति_पासवान… और क्यों?? क्योंकि ज्योति उस अर्जुन मिश्रा के बगीचे में आम चुनने के लिए गई थी और ये बात एक सामंतवादी दिमाग़ को इतना ठेस पहुंचा गया कि उस अर्जुन मिश्रा ने अपने पत्नी के सामने ही पहले उस 15 बरस की बच्ची के साथ दुराचार किया और फिर हसिए से गले को रेत दिया!’

इस घटना ने काफी तूल पकड़ लिया था और कई राजनीतिक दल रोटी सेंकने की कोशिश में जुट गए थे। स्थानीय स्तर पर भी गंवई राजनीतिबाज इसे इश्यू बनाकर दो वर्गों को आमने-सामने करने की कोशिश कर रहे थे। सोशल मीडिया के वीर अलग मोर्चा खोले हुए थे। देश-राज्य के बड़े सामाजिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी सोशल मीडिया पर घमासान मचाए हुए थे।

घटना का खुलासा हो जाने के बाद ऐसे लोगों पर सवाल उठना लाजमी है कि पूरे तथ्यों को जाने बिना इसे मुद्दा बनाकर कूद पड़े। ऐसे लोगों ने न तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट किया और न ही पुलिस जांच पूरा होने का। अपना फेस चमकाने का एक मौका नजर आया और बिना जाने-बूझे कूद पड़े।
attacknews.in
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 3 जुलाई की रात मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत का कारण करंट लगने के बाद दम घुटना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम में न तो किशोरी के साथ दुष्कर्म का कोई साक्ष्य पाया गया है, न ही उसकी हत्या का।
attacknews.in
पुलिस का कहना है कि बच्ची का शव बिजली के तार से थोड़ी सी दूरी पर पाया गया था। प्रथमदृष्टया ही यह कहा जा सकता है कि किशोरी के शव को वहां से दूर करने की नीयत से ऐसा किया गया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की ओर से यह भी बताया गया है कि आरोपित पूर्व सैनिक अर्जुन मिश्र और पत्नी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

30 जून को हुई इस घटना के बाद लोगों द्वारा हंगामा भी किया गया था। आरोप है कि कुछ गंवई नेता टाइप लोगों ने हत्या और दुष्कर्म का अफवाह उड़ाकर पहले परिजनों और फिर गांव वालों को भी उकसाया, जिसके बाद गांव वालों ने उग्र होकर थाने का घेराव कर दिया था। एसएसपी बाबूराम भी थाने पर पहुंचे थे और समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया था। इससे पहले इन्हीं लोगों के उकसावे पर परिजनों ने आरोपित व सेना के पूर्व नायब सूबेदार अर्जुन मिश्र के घर भी जमकर तोड़-फोड़ कर दी थी। लाखों के समान क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे और उसकी पत्नी पूनम देवी की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई थी।
attacknews.in
1 जुलाई को दरभंगा के एपीएम थाने में इसे लेकर 4 अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई थी। पहली एफआईआर मृतका के पिता ने पूर्व सैनिक अर्जुन मिश्र, उसकी पत्नी पूनम देवी और हरिशंकर मिश्र के विरुद्ध दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि तीनों ने गला दबाकर उसकी पुत्री की हत्या कर दी है और अर्जुन मिश्र ने दुष्कर्म भी किया है। अनुसूचित जाति उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया गया था। इसी मामले में दूसरी प्राथमिकी पतोर ओपी अध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने दर्ज कराई थी, जिसमें अर्जुन मिश्र के घर से विदेशी शराब बरामद होने की बात कही गई थी।

तीसरी प्राथमिकी भी ओपी अध्यक्ष ने ही दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने 17 नामजदों और लगभग 150 अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा का मामला है। चौथी एफआईआर पूनम देवी ने अपने घर मे तोड़-फोड़ व नकदी-जेवरात के लूट की दर्ज कराई थी। इसमें भी 17 लोगों को नामजद और लगभग 150 अन्य लोगों को आरोपित किया गया था।

बुधवार, 30 जून को दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के पतोर गांव में एक 13 वर्षीय किशोरी के शव बरामद किया गया था। यह शव आरोपित पूर्व सैनिक अर्जुन मिश्र के घर के कंपाउंड के पीछे मिला था। जानकारी के अनुसार अर्जुन मिश्र के घर में आम के बहुत सारे पेड़ हैं, वह सब्जियां भी उगाता है, जिसे चोरी से तोड़ लिया जाता था। इसे लेकर उसने कंपाउंड के चारों तरफ बिजली के तार लगा दिए थे।

पीड़ित परिवार दलित वर्ग से है, लिहाज घटना के बाद यह गांव अचानक सुर्खियों में आ गया था। मामला सामने आने के बाद से ही गांव में छोटे-बड़े नेता पहुंचने लगे। 2 जून को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे। उन्होंने हालांकि दुष्कर्म के बारे में तो कुछ नहीं कहा, पर हत्या का आरोप जरूर लगाया। 20 हजार की नकद सहायता भी दी।

लोजपा के राष्टीय अध्यक्ष संसद चिराग पासवान और प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने भी मृतका के पिता से बात की। पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव शाहनवाज अहमद कैफ़ी पहुंचे और 51 हजार की नकद सहायता दी।

2 जून को ऐपवा की टीम लेकर शनिचरी देवी, साधना शर्मा एवं जेएनयू की छात्र नेता अलका सिंह भी पहुंच गईं। इन लोगों ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतका के परिजनों पर हुए मुकदमे को वापस लेने और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। इन्होंने थानाध्यक्ष को मुअत्तल करने की भी मांग कर दी।

ज्योति की ​सच्चाई बताने वाली एक पोस्ट श्रवण कुमार पासवान ने शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि साईकिल गर्ल ज्योति नहीं दूसरी ज्योति की हत्या हुई, हालांकि ये भी यही कहते हैं कि ज्योति की बलात्कार के बाद हत्या हुई है। श्रवण ने लिखा है, ‘नीतीश कुमार को इन घटनाओं पर शर्म नहीं आती और दलित नेता हिजड़े हो गए। दरभंगा में 15 साल की ज्योति पासवान की बलात्कार के हत्या बाद से लोग कभी आक्रोशित हैं और पूछ रहे हैं कौन वहीं ज्योति तो नहीं जो अदम्य साहस परिचय दे अपने पिता को साईकिल से दरभंगा लाइ थी। जिस 15 साल की ज्योति पासवान की हत्या हुई वो पेड़ से गिरी आम चुन रही थी, इतने में हत्यारा अरुण मिश्रा आया वो अपने पत्नी के सामने बलात्कार किया और ईंट पथर से मार कर उसकी हत्या कर दिया!’
attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना के 307 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या 14604 हुई, 598 मरीजों की मौत , डोर टू डोर सर्वे को लेकर कलेक्टरों को मुख्यमंत्री का निर्देश attacknews.in

भोपाल, 04 जुलाई ।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 307 नए मामले आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 14604 हो गयी है, हालाकि इनमें 11234 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव केस 2772 हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 9149 सैंपल की जांच में 307 रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयीं। इसके साथ ही संख्या बढ़कर 14604 हो गयी है। इस अवधि में पांच लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 598 हो गयी है।

इंदौर में कुल संक्रमित 4810, 3727 स्वस्थ हुए

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 34 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4810 हाे गयी है, हालाकि अभी तक 3727 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल राज बुलेटिन जारी कर बताया कि 1447 सैम्पल की जांच में 34 संक्रमित पाये गये हैं। अब तक कुल 90188 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 4810 है।

नीमच में एक नया कोरोना संक्रमित

राजस्थान की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 454 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल 128 सैंपल में से मात्र एक व्यक्ति संक्रमित निकला। जिले में 428 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस मात्र 16 हैं।

भोपाल में 51 नए कोरोना संक्रमित, 3000 के पार हुयी संख्या

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3000 पार हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार लगभग 1350 सैंपल की जांच में से 51 कोरोना संक्रमित पाए गए और आज सुबह तक संख्या 3040 हो गयी। इनमें से 2401 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। आज तक 105 कोरोना संक्रमितों को बचाया नहीं जा सका। शेष लोगों का इलाज चल रहा है।

शिवपुरी में कोरोना के पांच नए मामले

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा में एक पुलिस अधिकारी और उनके दो परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल जिले में कुल पांच कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें एक पुलिस अधिकारी, उनकी पत्नी और पुत्री भी शामिल है। शिवपुरी में अभी तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हो गयी है, जिनमें से 29 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

उज्जैन में कोरोना के तीन नये मामले

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला आने के बाद संक्रमितों की संख्या 853 हो गयी है, हालाकि इनमें से 775 स्वस्थ हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से आज सुबह और शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 827 सैंपल की जांच में तीन व्यक्ति संक्रमित मिले। कोरोना से जिले में अभी तक 71 लोगों की मौत हो गयी है। जिले में अभी तक 22 हजार 662 लोगों के सैम्पल लिये जा चुके हैं।

पन्ना जिले में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित

पन्ना जिले में आज पहली बार एक साथ 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

संक्रमित पाए गए मरीजों में दो पुलिस कर्मचारी और एक बैंक कर्मचारी शामिल है। इन 11 प्रकरणों को मिलाकर जिले में कोरोना के कुल 49 मामले हो गए हैं। इनमें से 32 स्वस्थ हाे चुके हैं और 17 का इलाज चल रहा है।

इंदौर जिले में कोरोना के 34 नये मामले, तीन की मौत

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 34 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4810 तक जा पहुंची है। राहत की खबर है कि अब तक 3727 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ प्रवीण जड़िया ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि जांचे गये 1447 सैम्पलों में 34 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 1438 सैम्पल जांच के लिये प्राप्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 90188 जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, जिसमें कुल संक्रमितों की संख्या 4810 है।

सीएमएचओ ने बताया कि कल एक 52,55 और 70 वर्षीय तीन पुरुषों की मौत दर्ज की गयी है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 241 तक जा पहुँची है।
उधर अब तक 3727 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद अस्पताल में उपचारररत रोगियों की संख्या 842 है। जबकि अब तक संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 4580 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

भिंड में छह कोरोना संक्रमित मिले

भिंड जिले में आज छह कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 271 हो गयी है। इनमें से 170 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शेष 101 कोरोना संक्रमितों का भिंड के कोरोना केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।

कोरोना के संबंध में शिवराज के कलेक्टरों को निर्देश

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए युद्धस्तर पर चल रहे प्रयासों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि ‘किल कोरोना’ अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की जांच के साथ ही मलेरिया और अन्य व्याधियों की पहचान कर रोगियों का इलाज सुनिश्चित किया जाए।

श्री चौहान ने यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर जिले में अधिकाधिक सेंपलिंग भी सुनिश्चित करें। सर्वे से पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या निश्चित ही बढ़ेगी, लेकिन प्रत्येक रोगी को आवश्यक उपचार उपलब्ध करवाया जाए। प्रत्येक जिले में किल कोरोना अभियान में अधिक से अधिक सेंपलिंग कार्य हो और सार्वजनिक स्वछता और सोशल डिस्टेंसिंग के पहलुओं पर ध्यान दिया जाए।

भारत में शनिवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,74 लाख पहुंची,18,912 मरीजों की मौत,4,01,949 मरीज स्वस्थ हुए,तमिलनाडु और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1-1 लाख के पार attacknews.in

नयी दिल्ली, 04 जुलाई । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात 6.61 लाख के आंकड़े को पार कर गयी हालांकि इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर चार लाख को पार कर गई।

देश में आज मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 60.81 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.88 प्रतिशत रही। शुक्रवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 60.71 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.85 प्रतिशत रही। गुरुवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.89 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.92 प्रतिशत रही। बुधवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 59.49 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.95 प्रतिशत रही। मंगलवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 59.24 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 2.97 प्रतिशत थी। सोमवार को मरीजों के स्वस्थ होने की दर 58.54 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर जबकि मृत्यु दर महज 2.98 प्रतिशत रही। रविवार को संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 58.56 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर महज 3.04 प्रतिशत थी। पिछले एक सप्ताह में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में करीब तीन फीसदी का इजाफा हुआ है।

‘कोविड19इंडियाडॉटओआरजी’ के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,73,397 मामलों की आज रात तक पुष्टि हो चुकी है जबकि सुबह यह संख्या 6,48,315 थी। अब तक कुल 4,01,949 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 18,912 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अन्य 2,40,619 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि सक्रिय मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या 1.61 लाख से अधिक है। इससे यह भी साफ है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के जितने मरीज आये हैं, उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह बीमारी से निजात पा चुके हैं। समय पर कोरोना के संदिग्ध मामलों की जांच और उनका सही तरीके से इलाज की अहम भूमिका रही।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2,42,383 नमूनों की जांच की गयी जिससे अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 95,40,132 हो गयी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली सूची में 13 लैब और जुड़ गये हैं जिससे लैब की संख्या लगातार बढ़ती हुई 1,087 हो गयी है।

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा 97 हजार, मृतक संख्या तीन हजार के पार

कोरोना का प्रकोप झेल रही राजधानी के लिये शनिवार को राहत की बात यह रही कि नये मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 430 रह गई।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2505 नये मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 97,200 हो गयी। इस दौरान राहत की बात यह रही कि नये मामल़ों की तुलना में कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अधिक 2632 रही और अब तक 68 हजार 256 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इसी अवधि में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 445 से घटकर 430 रह गई।

कोरोना से इस दौरान मृतकों की संख्या में 81 की बढ़ोतरी हुई और मरनेवालों की कुल संख्या 3004 को पार कर गई। सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटों में 55 मरीजों की मौत हुई जबकि 26 पहले की थी जिनकी रिपोर्ट बाद में मिली है।

दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे। आज सक्रिय मामल़ों की संख्या कल के 25940 है। कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 620368 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 23673 जांच की गई। इसमें आरटीपीसीआर जांच 9925 और रैपिड एंटीजेन जांच 13748 थी। कल रिकार्ड 24165 जांच की गई थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 32650 हो गया।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 15283 हैं जिसमें से 5522 पर मरीज हैं जबकि 9761 खाली हैं। होम आइशोलेशन 16004 मरीज हैं।

21 और मौतें, लगातार चौथे दिन नये मामलों का नया रिकार्ड, कुल संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 21 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1927 हो गया है तथा इसके 712 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इससे संक्रमितों की कुल संख्या 34688 पर पहुंच गयी है।

इससे पहले कल 687 परसो 681 और उससे एक दिन पहले 675 नये मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा सामने आया था और आज लगातार चौथे दिन इसमें बढ़ोत्तरी ही दर्ज की गयी है। आज नये मामलों के मामले में हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने कुल मिला कर तीसरी बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले दो बार सूरत ने अहमदाबाद को पीछे छोड़ा था। पिछले कुछ दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में इनकी संख्या कुछ कम हो रही है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज सूरत का दौरा कर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए व्यापक दिशा निर्देश जारी किये।

राजस्थान में 480 नये कोरोना पाॅजिटिव के साथ संख्या 19532 पहुंची, सात की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 480 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हजार 532 हो गयी वहीं नौ पाॅजिटिव मरीजों के दम तोडने के साथ ही मृतको की संख्या 447 पहुंच गयी है।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज रात्रि जारी रिपोर्ट में सर्वाधिक नये मामले अलवर में 54, बाडमेर में 43, बीकानेर 46, राजधानी जयपुर में 40, जालोर 42, धौलपुर में 39, भरतपुर में 30, जोधपुर में 29, पाली में 26, प्रतापगढ में 22, उदयपुर में 20, सीकर में 16, कोटा में 14, डूंगरपुर में 13, झुंझुनू में 11, सिरोही में आठ, अजमेर में सात, दौसा में चार, करौली मंें तीन, राजसमंद एवं टोंक में दो-दो, हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर एवं भीलवाडा में एक-एक कोरोना संक्रमित मामले सामने आये हैं।

तमिलनाडु में कोरोना के 4,280 नए मामले

तमिलनाडु में शनिवार को महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 4280 नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 107,001 तक पहुंच गयी, जबकि पिछले 24 घंटों में 65 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,450 हो गई है। प्रदेश में कोरोना मृत्यु दर 1.35 फीसदी है जो देश की कुल दर से कम है।

प्रदेश में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों का प्रतिदिन नए मामले में 4,000 का आंकड़ा पार किया। कोरोना संक्रमितों के मामले में तमिलनाडु महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे स्थान पर आ गया गया।

हरियाणा में कोरोना के 545 नये मामले, कुल संख्या 16548 पहुंची, 260 मौतें

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज सायं तक 545 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 16548 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 260 लोगों की मौत हो चुकी है और 12257 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 4031 हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.66 प्रतिशत, रिकवरी दर 74.07 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा मामले आये हैं। इसके अलावा फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, अम्बाला, पलवल और करनाल में जिलों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 130, फरीदाबाद 180, सोनीपत 81, भिवानी 41, करनाल 23, रोहतक और झज्जर 15-15, नूंह 14, हिसार 11, पलवल आठ, महेंद्रगढ़ छह, पानीपत और जींद पांच-पांच तथा यमुनानगर में एक मामला आया।

जयपुर हवाईअड्डे पर अरब की चार्टर उड़ानों से आये 14 यात्रियों से 32 किलो सोना पकड़ा attacknews.in

जयपुर, 04 जुलाई, ।राजस्थान में जयपुर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब से दो चार्टर उड़ानों से आये 14 भारतीय यात्रियों से 32 किलो सोना बरामद किया गया है।

सीमा शुल्क विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि ये यात्री कल जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे जिन्हें सीमा शुल्क दल द्वारा रोका गया। इन यात्रियों के पास से उनके सामान में छुपाया गया 15 करोड़, 67 लाख, 59 हजार 820 रुपये मूल्य का 31.9918 किलोग्राम सोना बरामद किया गया।

सूत्रों ने बताया कि इन 14 यात्रियों में से तीन यात्री स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-9055 से यूएई से आए थे। उनके पास से चार करोड़, 57 लाख 61 हजार 100 रुपये मूल्य की 9.339 किलोग्राम वजन की 12 सोने की सलाखें और ईंटें बरामद की गयीं। जबकि सऊदी अरब के रियाद से आये 11 यात्रियों के पास से 11 करोड़, नौ लाख 98 हजार 720 रुपये की 22.6528 किलोग्राम सोने की सलाखें बरामद की गई जो मुख्य रूप से स्विस मार्क की थी।

बरामद सोने की सलाखों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है। इन यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच की जा रही है।

नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान भाजपा के राहत कार्य को इतिहास में सबसे बड़ा ‘सेवा यज्ञ’ बताते हुए कहा कि,भाजपा के लिये संगठन चुनाव जीतने की मशीन नहीं है attacknews.in

नयी दिल्ली, 04 जुलाई ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी संगठन को सेवाभाव से देखते हैं न कि चुनाव जीतने की मशीन की तरह।

श्री मोदी ने कोरोना संक्रमण के दौरान पार्टी की सात राज्य इकाइयों की ओर से किये गये सेवाकार्यों की प्रस्तुति को डिजिटल माध्यम से देखने के बाद कहा कि उनके लिये संगठन चुनाव जीतने की मशीन नहीं है। कुछ लोग संगठन को केवल चुनाव के दायरे में देखते हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के लिये राष्ट्र प्रथम है और संगठन सभी वर्गों के लोगों की समृद्धि और सामाजिक हित के लिये कार्य करता है। राष्ट्र प्रथम के भाव को तैयार करने में कई पीढ़ियां खप गईं जिसपर भाजपा को गर्व है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गरीबों के कल्याण और मदद के लिये समर्पित भाव से काम किया ऐसा सैंकड़ों सांसदों और हजारों विधायकों की मदद से हो सका।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के 52 दलित, 43 आदिवासी और 113 पिछड़े वर्ग के सांसद हैं। इसके अलावा देशभर में पार्टी के 150 आदिवासी विधायक हैं जिसके कारण पार्टी हर वर्ग से जुड़ी है और समाज के हर वर्ग का विश्वास उसे प्राप्त है। उन्होंने ने कहा कि राजनीति का मूल स्वभाव स्पर्धा होती है लेकिन एक समान भाव से सेवा की भावना से संगठन शक्तिशाली होता है और इससे टीम भावना पैदा होती है।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में सेवाभाव, संतुलन, समन्वय, संवाद, सकरात्मक सदभाव जैसे तत्व हैं।

लॉकडाउन के दौरान भाजपा के राहत कार्य इतिहास में सबसे बड़ा ‘सेवा यज्ञ’ : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के वास्ते भाजपा द्वारा किये गये राहत कार्यों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि यह ‘‘इतिहास का सबसे बड़ा सेवा यज्ञ’’ है।

सेवा ही संगठन’ की ऑनलाइन बैठक में सात राज्यों के भाजपा अध्यक्षों ने उनके द्वारा किए गए राहत कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत कीं। बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने आगाह किया कि कोविड-19 का खतरा बना हुआ है और त्योहार का मौसम शुरू होने वाला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और जागरुकता फैलाने को कहा।

किसी राजनीतिक दल के लिए जनता की सेवा के मूल्यों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अन्य दलों के लिए संगठन केवल चुनाव जीतने का औजार हो सकता है लेकिन भाजपा के लिए यह ऐसा नहीं है।

मोदी ने कहा कि जिस वक्त सभी लोग खुद को बचाने में व्यस्त हैं, उस समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुद को गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता कोविड-19 महामारी के दौरान कल्याणकारी कार्य करने के लिए जोखिम ले रहे हैं और कुछ ने तो अपनी जान गंवा दी।

मोदी ने कहा, ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के संकट के दौरान इतने लंबे समय तक और इतने बड़े स्तर पर जो देशव्यापी कल्याणकारी काम किये हैं, वह इतिहास में सबसे बड़ा ‘सेवा यज्ञ’ है।’’

जनता की सेवा को भाजपा का दर्शन बताते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए सत्ता, जनता की सेवा का माध्यम है, लाभ पाने का नहीं।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने गरीबों और पिछड़े वर्गों को सशक्त किया है तथा उसके 52 अनुसूचित जाति के सांसद , 43 अनुसूचित जनजाति के सांसद तथा 113 ओबीसी सांसद इस बात का प्रमाण हैं।

मोदी ने कहा कि जनता की सेवा करना भाजपा के राष्ट्रवादी कार्यों का हिस्सा है और भाजपा कार्यकर्ता के लिए देश प्रथम है और सबसे पहले आता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी के मूल्यों में राष्ट्रवाद अंतर्निहित है।

उन्होंने पार्टी नेताओं से संगठन के कल्याणकारी कार्यों पर डिजिटल पुस्तिकाएं तैयार करने और 25 सितंबर को पार्टी संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर इन्हें निकालने को कहा।

मोदी ने कहा कि ये पुस्तिकाएं तीन भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी और राज्य की मातृभाषा में होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने एक बार पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच ‘सात स’ की बात की थी जो ‘सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सद्भाव और संवाद’ हैं और ये हाल के राहत कार्यों में दिखाई दिए।

डिजिटल बैठक में भाजपा की बिहार इकाई के राहत कार्यों पर मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को लगता था कि पूर्वी भारत में अधिक गरीबी के कारण कोविड-19 ज्यादा फैलेगा, लेकिन लोग गलत साबित हुए।

लॉकडाउन के दौरान भाजपा की राजस्थान इकाई के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि कोई पार्टी संकट के दौरान सकारात्मक भूमिका कैसे निभा सकती है, चाहे वह सत्ता में हो या विपक्ष में।

राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है।

मोदी ने महाराष्ट्र और बिहार इकाइयों के कामकाज की तारीफ मराठी और भोजपुरी भाषाओं में करके कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया।

बैठक की अध्यक्षता करने से पहले मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में देश भर में पार्टी कार्यकर्ता अथक काम कर रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए देश की सेवा सबसे पहले है।’’

भाजपा की प्रदेश इकाइयों ने लॉकडाउन के दौरान जनसेवा कार्यों और संपर्क कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया।

बैठक की शुरुआत में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संकट के इस समय में अनुकरणीय नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और कहा कि महामारी से निपटने में उनके फैसलों की दुनियाभर में सराहना हुई है।

नड्डा ने लॉकडाउन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये संपूर्ण राहत कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया और कहा कि करीब चार लाख कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों और बीमारों की मदद की।

डिजिटल बैठक में यहां दिल्ली मुख्यालय से केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और गिरिराज सिंह ने भी भाग लिया, वहीं मोदी अपने आवास से वीडियो लिंक के माध्यम से इसमें जुड़े।

उत्तरप्रदेश में सीएए विरोधी हिंसा के दौरान युवक की मौत के आरोपी पुलिसकर्मी एसआईटी जांच में आरोपमुक्त attacknews.in

बिजनौर, चार जुलाई। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पिछले वर्ष 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में गोली लगने से एक युवक की मौत के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियो को एसआईटी की जांच में आरोपमुक्त कर दिया गया है।

जिला पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर 2019 को जिले में सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए थे और नहटौर मे भीड़ ने थाने पर हमला कर पुलिस की तीन गाड़ियां जला दी थीं।

पुलिस के अनुसार भीड़ ने दारोगा आशीष तोमर का पिस्तौल लूट लिया था जो बाद में बरामद हो गया था। भीड़ के हमले में तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश सोलंकी, दारोगा आशीष तोमर और सिपाही मोहित सहित कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।

पुलिस ने बताया कि इस इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान सुलेमान और अनस की गोली लगने से मौत हो गयी थी तथा ओमराज सैनी गोली लगने से घायल हो गया था।

सुलेमान के भाई शोएब ने थाना प्रभारी राजेश सोलंकी, दारोगा आशीष तोमर, सिपाही मोहित और तीन अज्ञात पुलिसकर्मियो के खिलाफ सुलेमान को रात में उस समय गोली मार देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी, जब वह नमाज पढ़कर लौट रहा था।

जिला पुलिस ने जनपद में हुई सभी घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर शोएब की तहरीर भी उसी जांच प्रक्रिया में शामिल कर ली थी। जिला प्रशासन ने इस घटना के लिए मजिस्ट्रेटी जांच का गठन किया था।

पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने जानकारी दी कि एसआईटी की जांच में पुलिसकर्मियों पर आरोप निराधार पाए गये और पाया गया कि सुलेमान ने पुलिस पर हमला किया था।

डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों से कोरोना वायरस के पहले दौर पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि,इसी दौर में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं attacknews.in

जिनेवा, चार जुलाई (एपी) विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात संबंधी स्थितियों के प्रमुख ने कहा कि हमें कोरोना वायरस संक्रमण के मौजूदा दौर से लड़ने की जरूरत है न कि इस पर ध्यान देने की कि इस संक्रमण का दूसरा दौर कब आएगा।

डॉ. माइकल रयान ने कहा कि अगर लोग कोरोना वायरस के मौजूदा दौर से लड़ने का सबक सीखते हैं तो दूसरे दौर से लड़ने में दुनिया काफी हद तक बेहतर स्थिति में होगी।

डब्ल्यूएचओ के अधिकारी इस विषाणु से लड़ने में अहम रणनीतियों के तौर पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और साफ-सफाई रखने के साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर जोर देते हैं।

उनका कहना है कि सरकारों को अपने देशों में बीमारी की स्थिति पर आधारित नीतियों की रूपरेखा बनानी चाहिए।

रयान ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के पहले दौर में दूसरी बार सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

नरेन्द्र मोदी ने भगवान बुद्ध के अष्टांग मार्ग को दुनिया के सामने आ रही चुनौतियों का स्थायी समाधान बताया attacknews.in

नयी दिल्ली, चार जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आज जब विश्व असाधारण चुनौतियों से निपट रहा है तो इनका स्थायी समाधान भगवान बुद्ध के आदर्शों से मिल सकता है।

मोदी ने यहां ‘धम्म चक्र’ दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का अष्टांग मार्ग समाज और राष्ट्रों की कुशलक्षेम की तरफ का रास्ता दिखाता है।

उन्होंने कहा कि यह करुणा और दया की महत्ता को उजागर करता है। भगवान बुद्ध के उपदेश ‘विचार और कार्य’ दोनों में सरलता की सीख देते हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘आज विश्व असाधारण चुनौतियों से निपट रहा है। इन चुनौतियों का स्थायी समाधान भगवान बुद्ध के आदर्शों से मिल सकता है। ये पूर्व में भी प्रासंगिक थे। ये वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं और ये भविष्य में भी प्रासंगिक रहेंगे।’’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज धर्म चक्र दिवस के अवसर पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम को एक वीडियो के माध्यम से संबोधित किया। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में 4 जुलाई, 2020 को आषाढ़ पूर्णिमा को धर्म चक्र दिवस के रूप मना रहा है।

इस दिन गौतम बुद्ध ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रिसीपत्तन जिसे वर्तमान में सारनाथ के नाम से जाना जाता है, अपने पांच तपस्वी शिष्यों को बौद्ध धर्म का पहला उपदेश दिया था। दुनिया भर में बौ्द्ध धर्म के अनुयायी इस दिवस को धर्म चक्र प्रवत्तन या “धर्म चक्र को गति देने” के दिन के रूप में भी मनाते हैं।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को आषाढ़ पूर्णिमा, जिसे गुरु पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है की बधाई दी और भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने मंगोलिया सरकार को मंगोलियाई कंजूर की प्रतियां भेंट किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं और उनके द्वारा दिखाए गए अष्टांग मार्ग का उल्लेख करते हुए कहा कि यह कई समाजों और राष्ट्रों को कल्याण का मार्ग दिखाता है। बौद्ध धर्म की शिक्षाएं लोगों, महिलाओं और गरीबों के प्रति सम्मान का भाव रखने और अहिंसा तथा शांति का पाठ पढ़ाती हैं, जो पृथ्वी रूपी ग्रह पर सतत विकास का आधार है।

श्री मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपनी शिक्षाओं में आशा और उद्देश्य के बारे में बात की थी और दोनों के बीच एक मजबूत संबंध का अनुभव किया था। उन्होंने कहा कि वह किस तरह से 21वीं सदी को लेकर बेहद आशान्वित हैं और ये उम्मीद उन्हें देश के युवाओं से मिलती है। उन्होंने कहा कि भारत के पास आज दुनिया में स्टार्टअप का एक सबसे बड़ा परितंत्र मौजूद हैं जहां प्रतिभावान युवा वैश्विक चुनौतियों का समाधान तलाशने में जुटे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया असाधारण चुनौतियों से जूझ रही है जिसका स्थायी समाधान भगवान बुद्ध की शिक्षाओं से निकल कर आ सकता है। उन्होंने बौद्ध धरोहर स्थलों के साथ और अधिक लोगों को जोड़ने और इन स्थलों से संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की। उन्होंने हाल ही में उत्तर प्रदेश में कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने के कैबिनेट के फैसले का भी उल्लेख किया, जिसके माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए यात्रा भी सुविधाजनक हो जाएगी।

जब महामारी विश्व भर में मानव जीवन और अर्थव्यवस्थाओं का विध्वंस कर रही है, बुद्ध के संदेश किसी प्रकाश स्तंभ की तरह काम कर रहे हैं: राष्ट्रपति

इस अवसर पर राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने कहा कि जब महामारी विश्व भर में मानव जीवन और अर्थव्यवस्थाओं का विध्वंस कर रही है, बुद्ध के संदेश किसी प्रकाश स्तंभ की तरह काम कर रहे हैं। भगवान बुद्ध ने प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए लोगों को लालच, घृणा, हिंसा, ईष्‍या और कई अन्य बुराइयों को त्यागने की सलाह दी थी। उसी प्रकार की पुरानी हिंसा और प्रकृति की अधोगति में शामिल बेदर्द मानवता की उत्कंठा के साथ इस संदेश की परस्पर तुलना करें। हम सभी जानते हैं कि जैसे ही कोरोना वायरस की प्रचंडता में कमी आएगी, हमारे सामने जलवायु परिवर्तन की एक बड़ी गंभीर चुनौती सामने आ जाएगी।

राष्ट्रपति आज (4 जुलाई, 2020) राष्ट्रपति भवन में धर्म चक्र दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बुद्ध परिसंघ द्वारा आयोजित एक वर्चुअल समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को धम्म की उत्पत्ति की भूमि होने का गौरव हासिल है। भारत में हम बौद्ध धर्म को दिव्य सत्य की एक नई अभिव्यक्ति के रूप में देखते हैं। भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति और उसके बाद के चार दशकों तक उनके द्वारा उपदेश दिया जाना बौद्धिक उदारवाद और आध्यात्मिक विविधता के सम्मान की भारतीय परंपरा की तर्ज पर था। आधुनिक युग में भी, दो असाधारण रूप से महान भारतीयों-महात्मा गांधी और बाबा साहेब अंबेडकर ने बुद्ध के उपदेशों से प्रेरणा पाई और और उन्होंने राष्ट्र की नियति को आकार दिया।

राष्ट्रपति ने कहा कि उनके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए, महान पथ पर चलने के उनके आमंत्रण के प्रत्युत्तर में हमें बुद्ध के आह्वान को सुनने का प्रयत्न करना चाहिए। ऐसा लगता है कि यह दुनिया अल्प अवधि तथा दीर्घ अवधि दोनों ही प्रकार से कष्टों से भरी हुई है। राजाओं और समृद्ध लोगों की ऐसी कई कहानियां हैं कि भयंकर अवसाद से पीड़ित होने के बाद कष्टों से बचने के लिए उन्होंने बुद्ध की शरण ली। वास्तव में, बुद्ध का जीवन पहले की धारणाओं को चुनौती देता है क्योंकि वह इस अपूर्ण विश्व के मध्य में कष्टों से मुक्ति पाने में विश्वास करते थे।

ज़ूम एप्प की सीमित और चार्ज वाली वीडियो काॅलिंग की टक्कर में रिलायंस जियो लाया “जियोमीट” पर 100 लोग को एक साथ असीमित फ्री वीडियो कॉलिंग सुविधा attacknews.in

नयी दिल्ली, 04 जुलाई । वीडियो कांफ्रेंसिंग बाजार में रिलायंस जियो ने ‘जियोमीट’ के नाम से नया ऐप उतारा है जिसमें मेजबान समेत 100 लोग एक साथ असीमित समय तक फ्री वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सकेंगे।

जियोमीट में वीडियो कांफ्रेंसिंग की कोई समय सीमा तय नही की गई है जबकि जूम ऐप पर फ्री वीडियो कॉलिंग के लिए मात्र 40 मिनट की अवधि होती है। इससे अधिक समय के लिए वीडियो कॉलिंग या कांफ्रेंसिंग करने के लिए बैठक मेजबान को प्रति माह 15 डॉलर का भुगतान करना होता है। यह राशि सालाना 180 डॉलर यानी करीब 13500 रुपये होती है जबकि जियोमीट एप के उपयोग पर कोई खर्च नहीं होगा।

जियोमीट पर ग्राहक नि:शुल्क 24 घंटे तक बातचीत कर सकते हैं। छोटी अवधि की समयसीमा नहीं होने के कारण इसे ऐप इस्तेमाल करने वालों के बीच पासा पलट देने वाले एप के रुप देखा जा रहा है।

सीमित समय सीमा के कारण जूम पर वीडियो कांफ्रेंसिंग करने वालो को हर 40 मिनट में दोबारा लॉगइन करना पड़ता है। इसे लेकर ग्राहक संतुष्ट नहीं थे। उदाहरण के लिए घर से कार्य करने पर कार्यालय की महत्वपूर्ण बैठक या तो 40 मिनट से पहले समाप्त करनी पड़ती थी या फिर दोबार लॉगइन करना होता था। अन्यथा सालाना करीब 180 डॉलर का शुल्क चुकाओ। शिक्षा क्षेत्र में भी जहां ससांधन सीमित है, वहां जूम ऐप से आनलाइन कक्षाओं में समय प्रतिबंध की वजह से बहुत दिक्कतें आती थीं।

कंपनी का कहना है कि समय सीमा के अलावा भी जियोमीट में जूम के तुलना में सुविधाएं काफी अधिक हैं।

जियो मीट में वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभागी डबल क्लिक करके किसी भी अन्य प्रतिभागी की वीडियो विंडो को बड़ा कर सकते हैं,जबकि जूम में यह सुविधा नही है। इसके अलावा जियोमीट में अगर मेजबान चाहे कि किसी एक संस्था के लोग ही वीडियो कांफ्रेंसिंग की मार्फत बैठक में शामिल हों तो वह संस्थान की मेल आईडी से लॉगइन कर सकता है। इससे संस्थान के अलावा अन्य कोई भी बैठक में नहीं आ पाएगा। जूम में यह सुविधा भी उपलब्ध नही है।

जूम एप में अगर आप को अचानक बाहर जाना पड़ जाए और आप चाहते हैं कि आप बिना डिस्कनेक्ट हुए लैपटॉप से मोबाइल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े रहे तो यह संभव नही है जबकि जियोमीट पर आपको यह सुविधा उपलब्ध है । जियोमीट में चाहें जिस भी डिवाइस से बिना डिस्कनेक्ट हुए विडियो कांफ्रेंसिंग से ज़ुड़े रह सकते हैं। जियोमीट को किसी भी प्लेटफॉर्म से व किसी भी डिवाइस से एक्सेस किया जा सकता है।

अगर आप मोबाइल से कनेक्टेड है तो जूम ऐप में आप मात्र चार प्रतिभागियों को एक बार में देख सकते हैं शेष को देखने के लिए आपको स्क्रॉल करना पड़ता है जबकि जियोमीट में एक बार में आठ प्रतिभागियों को देखा जा सकता है।

सुरक्षा के मामले में भी जियोमीट, जूम से बेहतर है। फरवरी और मार्च माह में सरकार की तरफ से जूम को असुरक्षित प्लेटफॉर्म माना गया था।

जियोमीट पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए अब किसी इनवाइट कोड की जरूरत नही पड़ेगी। 100 यूजर्स तक एक बार में जियोमीट पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं। जियोमीट लगभग सभी तरह के डिवायस पर बखूबी काम करता है।

जियोमीट को गूगल प्लेस्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एंड्रायड और एप्पल पर समान रूप से काम करता है। जियोमीट माइक्रोसॉफ्ट विंडोस को भी सपोर्ट करता है इसलिए उपयोगकर्ता इसे डेस्कटॉप या लेपटॉप पर भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तरप्रदेश में हिस्ट्रीशीटर गुंडे की हैसियत किलेनुमा घर की पहचान को पुलिस ने पहले नेस्तनाबूत किया,बाद में काम तमाम कर डाला attacknews.in

कानपुर,04 जुलाई ।उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर के मकान को पुलिस प्रशासन ने नेस्तानाबूद कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दुस्साहिक वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके साथियों की तलाश के लिये 50 से अधिक पुलिस टीमों को लगाया गया । मकान की तलाशी के दौरान पुलिस को देर रात एक तलघर मिला है। बंकरनुमा तलघर को लकड़ी के पटरे से ढका हुआ था। पुलिस ने बंकर का सिरा तलाशने के लिए मकान को ढहा दिया । जेसीबी मशीन से चाहरदिवारी को गिराने का काम किया गया है। इस दौरान परिसर के आसपास का इलाका सील कर दिया गया था और यहां पुलिस बलों के अलावा किसी को आने की इजाजत नहीं दी गई ।

उन्होने बताया कि बिकरू गांव में करीब दो बीघा जमीन पर बने आलीशान मकान के भीतर पुराना जर्जर मकान भी था। पुलिस मकान के हर एक हिस्से की बारीकी से छानबीन कर चुकी थी। परिसर के चारों ओर करीब 12 फुट ऊंची चाहरदिवारी को कंटीले तारों से लैस किया गया था।

मकान के मुख्य द्वार के अलावा तीन गेट और थे जिसमें से भारी वाहन भी आसानी से निकल सकते थे। सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे। घर में बाथटब से लेकर वाश बेसिन तक आधुनिक डिजाइन के थे। सुख सुविधाओं से भरपूर आवासीय परिसर की चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था इस कदर सख्त रहा था कि गेट पर पहुंचते ही सेवादार चौकन्ने हो जाते थे।

गौरतलब है कि बिकरू गांव में शुक्रवार और शनिवार की रात को हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके गुर्गो ने पुलिस बल पर उस समय हमला कर दिया था जब दुबे को गिरफ्तार करने तीन थानो की पुलिस पहुंची थी।

इस घटना में एक पुलिस क्षेत्राधिकारी और एक थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पुलिस ने घटना के बाद मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के दो रिश्तेदारों को मार गिराया था।

कानपुर में हत्यारोपी विकास दुबे 48 घंटे तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा:

उत्तर प्रदेश पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या का आराेपी और हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा था ।

पुलिस महानिदेशक एच0 सी0 अवस्थी ने शनिवार को यहां कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)और पुलिस की कई टिमों ने आठ पुलिस कर्मियों के हत्या का आरोपी व हिस्ट्रीशीटर बदमाश विकास दुबे और उसके गुर्गों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की। शुक्रवार दोपहर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसके दो साथियों को मार दिया गया था। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगभग 100 टीमों का गठन किया गया था ।

कमलनाध ने “टाइगर जिंदा हैं “,ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर जवाब दिया कि,” पेपर या सर्कस का टाइगर जिंदा हैं “, और तो और भारत में शादी के नाचने वाले और रेस के घोड़े भी होते हैं attacknews.in

सैलाना :मध्यप्रदेश:, तीन जुलाई।मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंत्रिपरिषद के विस्तार में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में गये ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को बड़ी तादात में जगह मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को भाजपा नीत सरकार पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि ‘यह सौदे की सरकार है और सौदे की मंत्रिपरिषद है’।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिपरिषद विस्तार के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रतलाम जिले के सैलाना में संवाददाताओं से कहा, ‘मंत्रिपरिषद का गठन भाजपा का अंदरूनी मामला है। लेकिन यह सौदे की सरकार है और सौदे की मंत्रिपरिषद है।’

उन्होंने कहा, ’33 मंत्रियों में से 14 मंत्री ऐसे हैं जो वर्तमान में विधायक भी नहीं हैं। यह सौदा नहीं है तो और क्या है?’

कमलनाथ ने कहा,’ये :भाजपा नेता: मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं। प्रदेश का अपमान पूरे देश भर में हो रहा है। किस प्रकार का खिलवाड़ प्रजातंत्र के साथ हमारे मध्यप्रदेश में हो रहा है? हमें शर्म आ रही है कि मध्य प्रदेश में किस तरह की राजनीति हो रही है। ऐसी राजनीति हमारे प्रदेश में कभी नहीं हुई।’

भाजपा नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘टाइगर अभी जिंदा है’ वाले बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, ‘कौन सा टाइगर जिंदा है? पेपर का (कागजी) टाइगर जिंदा है या सर्कस का टाइगर जिंदा है।’

कमलनाथ ने कहा, ‘हमारे देश में टाइगर के साथ-साथ तरह-तरह के घोड़े भी होते हैं। एक शादी का घोड़ा होता है जो सज-सजाकर शादी में नाचने जाता है और एक रेस का घोड़ा होता है। इसी प्रकार कई तरह के टाइगर भी होते हैं।’

इससे पहले उन्होंने यहां दिवंगत प्रभु दयाल गहलोत की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं महाराजा नहीं हूं। मैं मामा नहीं हूं। मैंने कभी चाय नहीं बेची। मैं तो बस कमलनाथ हूँ।’

कमलनाथ ने कहा, ‘कई लोग कहते हैं कि मैं टाइगर हूं। मैं तो ना टाइगर हूं और ना पेपर टाइगर हूं। अब यह तो प्रदेश की जनता तय करेगी, कौन क्या है?’

उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘शिवराज सिंह जी जहाँ भी जाएंगे, वहां कोई न कोई ऐलान, कोई न कोई झूठी घोषणा करेंगे। वो फिर से प्रचार-प्रसार की राजनीति करेंगे। बड़े बड़े ऐलान किए जाएंगे। कहेंगे हम मजदूरों को इतना पैसा दे रहे हैं। लेकिन हम सबने देखा है कि लॉकडाउन के दौरान कैसे प्रवासी मजदूर भटकते रहे। किसी को कुछ पैसा मिला क्या?’ कमलनाथ ने कहा, ‘आज जनता समझदार है। मध्य प्रदेश की सीधी-सादी जनता इनको हमेशा के लिए घर बैठायेगी।