सेना के लिए 7 लाख 40 हजार असाल्ट रायफलें खरीदी जाएगी Attack News

नयी दिल्ली 13 फरवरी । सरकार ने तीनों सेनाओं को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने की मुहिम के तहत इनके लिए 12 हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत से सात लाख 40 हजार असाल्ट रायफलें खरीदने कोे मंजूरी दी है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज यहां हुई रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) की बैठक में लगभग 15 हजार 935 करोड रूपये के सौदों को मंजूरी दी गयी।

इन सौदों में 12 हजार 280 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से तीनों सेनाओं के लिए सात लाख 40 हजार अत्याधुनिक असाल्ट रायफलें , सेना और वायु सेना के लिए 982 करोड रूपये की 5 हजार 719 स्नाइपर रायफलें , 1819 करोड रूपये से तीनों सेनाओं के लिए हल्की मशीन गन और 850 करोड़ रूपये की लागत से नौसेना के लिए अत्याधुनिक तॉरपीड़ो प्रणाली खरीदी जायेंगी।attacknews.in

भारत अतिरिक्त बिजली खपाने के लिये श्रीलंका,नेपाल और बांग्लादेश के बाजारों में जाएगा Attack News

नयी दिल्ली, 13 फरवरी बिजली मंत्री आर के सिंह ने आज कहा कि भारत अपनी अतिरिक्त बिजली के लिये श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश जैसे विदेशी बाजारों में संभावना तलाशेगा।

देश में बिजलीघरों की स्थापित क्षमता की तुलना में उत्पादन (पीएलएफ) करीब 60 प्रतिशत है। ऐसे में उनकी टिप्पणी महत्वपूर्ण है।

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी द्वारा आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘हम अपने बिजलीघरों को 80 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर चला सकते हैं लेकिन कोयले की आपूर्ति को लेकर दिक्कतें हैं। जब देश में जमीन के अंदर पर्याप्त कोयला भंडार है, ऐसे में कोयाला आयात करने का कोई मतलब नहीं है। हमें कोयले के परिवहन के लिये और रेलवे लाइन के विनिर्माण की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश जैसे बाजारों में संभावना तलाशने की जरूरत है। वहां मांग है। हमें वहां पहुंचने की जरूरत है। उनके पास बिजली की कमी है।’’attacknews.in

सिंह का मानना है कि न केवल विदेशी बाजारों में संभावना तलाशकर मांग बढ़ाने की जरूरत है बल्कि देश में भी विद्युत की मांग बढ़ाने की आवश्यकता है।

उन्होंने एनटीपीसी से देश में बिजली की अधिशेष स्थापित क्षमता को देखते हुए अन्य देशों में निवेश की सभावना तलाशने को कहा।

बिजली मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले साल ऊंचाहार बिजलीघर हादसे की जांच को लेकर मंत्रालय द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इस पर जल्दी ही समीक्षा की जाएगी।attacknews.in

सिंह ने कहा कि वह इसमें कोई तोड़-फोड़ की कार्रवाई नहीं मानते।

उन्होंने कहा कि एक घटना से एनटीपीसी की छवि नहीं बदलेगी क्योंकि कंपनी सुरक्षा और कार्यकुशलता के लिये जानी जाती है।

मंत्री ने यह भी कहा कि अकेले सस्ता अक्षय ऊर्जा बिजली की पूरी मांग को पूरा नहीं कर सकती। पिछले साल पवन और सौर ऊर्जा की दरों में गिरावट के मद्देनजर परंपरागत स्रोतों से बिजली उत्पादक कंपनियों की आशंकाओं के बीच उन्होंने यह बात कही।attacknews.in

ट्रम्प की धमकी- अमेरिका का फायदा उठाने वाले देशों को देना होगा जवाबी कर Attack News

वॉशिंगटन, 13 फरवरी । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका का फायदा उठाने वाले देशों पर एक नया “परस्पर अनुवर्ती कर या जवाबी कर” लगाने की धमकी दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये देश अमेरिका के साथ अपने व्यापार संबंधों का दुरुपयोग करते हैं। ट्रंप ने इस संबंध में इसी हफ्ते और जानकारी देने का वादा किया।attacknews.in

हालांकि, व्हाइट हाउस के सहयोगियों का कहना है कि तत्काल कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में गवर्नरों और स्थानीय नेताओं के एक समूह के साथ बैठक में इस योजना का उल्लेख किया।

ट्रंप पहले भी परस्पर अनुवर्ती कर लगाने का विचार व्यक्त कर चुके हैं, जिसमें सहयोगियों सहित उन देशों पर कर लगाने का वादा किया गया है, जो अमेरिका का फायदा उठाते हैं।attacknews.in

ट्रंप ने कहा, “हम अन्य देशों को अमेरिका का फायदा उठाने देना जारी नहीं रख सकते हैं।” उन्होंने कहा कि हम लोगों का अपने देश में आना, अंधाधुंध लूटना तथा हम पर भारी शुल्क एवं कर लगाने देना जारी नहीं रख सकते। हम ऐसा होने की अनुमति नहीं दे सकते हैं।

उन्होंने चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों के साथ व्यापार में “भारी मात्रा में धन” की हानि को लेकर भी सवाल उठाये।attacknews.in

मानसून सामान्य रहने पर रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में बड़ी कटौती करेगा Attack News

नयी दिल्ली, 13 फरवरी । मुद्रास्फीति में तेजी अब थम गयी है और अगर मानसून सामान्य रहा तो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अगस्त में नीतिगत दरों में चौथाई प्रतिशत (25 आधार अंक) की कटौती कर सकता है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गयी है।

वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच (बीओएफएएमएल) के अनुसार मुद्रास्फीति जोखिम को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

जनवरी में मुद्रास्फीति 5.1 प्रतिशत पर आ गयी है, जो दिसंबर की महंगाई दर 5.2 प्रतिशत से कम है। मेरिल लिंच का अनुमान है कि टमाटर और प्याज की कीमतों में गिरवाट आने से मुद्रास्फीति फरवरी में 4.7 प्रतिशत पर आ सकती है।attacknews.in

बैंक ऑफ अमेरिका ने रिपोर्ट में कहा, “हमें उम्मीद है कि आरबीआई मौद्रिक समीक्षा बैठक में अप्रैल-जून में मुद्रास्फीति बढ़कर 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगा सकती है। हालांकि, हम अपेक्षा करते हैं कि ला नीना के प्रभाव में केंद्रीय बैंक अगस्त में एमपीसी की बैठक में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती कर सकता है।”

ला नीना से दक्षिण पश्चिम मानसून को गति मिलेगी।

रिपोर्ट में कहा गया, “हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2018-19 में औसत मुद्रास्फीति 4.8 प्रतिशत पर रहेगी जो कि आरबीआई के 2 से 6 प्रतिशत के मुद्रास्फीति लक्ष्य के भीतर है।”

रिजर्व बैंक ने 7 फरवरी को मौद्रिक समीक्षा बैठक में मुद्रास्फीति को देखते हुये नीतिगत दरों को 6 प्रतिशत पर स्थिर रखा था। आरबीआई ने लगातार तीसरी बार नीतिगत दरों को पूर्व स्तर पर रखा है।attacknews.in

पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए 7,750 करोड़ का बजट आवंटित,छात्रवृत्ति की आय सीमा भी बढाई Attack News

नयी दिल्ली, 13 फरवरी । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि केंद्र ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस वर्ग के लिए बजट में 41 प्रतिशत आवंटन बढ़ा दिया है।

मंत्रालय के लिए बजट आवंटन में 12.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। वर्ष 2017-18 में 6,908 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे और यह राशि 2018-19 में बढ़ाकर 7,750 करोड़ रुपए कर दी गई।

गहलोत ने कहा कि ओबीसी के कल्याण के लिए आवंटन में 41.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए वर्ष 2018-19 में 1,747 करोड़ रुपए आवंटित किए गए जबकि वर्ष 2017-18 में 1,237.30 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा वर्ष 2017-18 की तुलना में वर्ष 2018-19 में योजनाओं के लिए बजट में 11.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई।’’

अनुसूचित जातियों के लिए उद्यम पूंजी निधि की तर्ज पर ओबीसी के लिए एक नई उद्यम पूंजी निधि 200 करोड़ रुपए के शुरूआती कोष के साथ शुरू की जाएगी। इसके लिए वर्ष 2018-19 में 140 करोड़ रुपए की राशि निश्चित की गई है।

ओबीसी के लिए मैट्रिक से पहले दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आय पात्रता 44,500 रुपए सालाना से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए प्रति वर्ष कर दी गई है। एससी के लिए यह पात्रता दो लाख रुपए से बढ़ा कर ढाई लाख रुपए कर दी गई है।

गहलोत ने कहा, ‘‘एससी और ओबीसी के छात्रों की नि:शुल्क कोचिंग के लिए आय पात्रता साढ़े चार लाख रुपए से बढ़ा कर छह लाख रुपए कर दी गई है।’’

उत्तरप्रदेश में भगवान राम पर आधारित,कुंभ मेला केंद्रित तथा गोरखपुर की संस्कृति से जुड़े 3 संग्रहालय बनाएं जाएंगे Attack News

नयी दिल्ली, 13 फरवरी। केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश की तीन प्रमुख धार्मिक नगरियों अयोध्या, गोरखपुर और इलाहाबाद में तीन अलग-अलग संग्राहलय बनवायेगी और इसके लिए प्रदेश की सरकार से बात की जा रही है। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने आज यह जानकारी दी।

शर्मा ने अपने मंत्रालय के बजट आवंटन के बारे में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन बताया के कि अयोध्या में यह संग्रहालय भगवान राम पर आधारित होगा। इसी प्रकार इलाहाबाद में बनने वाला संग्रहालय कुंभ मेले पर केंद्रित होगा।

गोरखपुर में बनने वाला संग्रहालय शहर की संस्कृति पर आधारित होगा जिसमें गोरक्षनाथ मंदिर भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि इनके बारे में काम शुरू हो चुका है।

शर्मा ने बताया कि इस बारे में दो दिन पहले ही उनकी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक हुई थी।

शर्मा ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में संस्कृति मंत्रालय के बजट आवंटन में 3.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि मंत्रालय के पिछले दो साल के बजट को शत प्रतिशत खर्च किया गया और इस साल भी यह पूरा व्यय होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सुभाष चंद्र बोस और आईएनए के बारे में एक संग्रहाल बनाया जायेगा। इसके लिए डीडीए से जमीन के लिए बात की जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीन का प्रबंध नहीं होने पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र से भी कुछ जमीन लेने पर विचार हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में भी नेताजी के बारे में एक संग्रहालय बनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सरकार ने 490 करोड़ रूपये की योजना कल्चरल मैंपिंग आफ इंडिया शुरू की है। इसमें देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला कोई भी कलाकार एक केन्द्रीय पोर्टल में अपना पंजीकरण करा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई शर्त या पाबंदी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इसके आधार पर इन कलाकार को श्रेणीबद्ध करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का इस कदम के पीछे मकसद यही है कि हमारी कोई भी पारंपरिक कला पहचान के अभाव में दम न तोड़े ।attacknews.in

उन्होंने कहा कि लालकिले के संरक्षण के लिए विभिन्न कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाल किले में चार प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है जो 1857 के भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, प्रथम विश्व युद्ध में भारत का योगदान, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और आईएनए तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल से संबंधित हैं।

उन्होंने दिल्ली के पुराने किले, कुतुब मीनार, खजुराहो मंदिर समूह, कोणार्क का सूर्य मंदिर, हम्पी मंदिर समूह, तमिलनाडु के महाबलीपुरम, हैदराबाद का गोलकुंडा किला, महाराष्ट्र के अजंता एवं अलोरा की गुफाएं, आगरा के फतेहपुर सीकरी के संरक्षण और वहां पर्यटकों की सुविधाओं के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी।attacknews.in

बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उमड़े भक्त,14 को दिन में भस्मार्ती के बाद लुटाऐंगें अपना सेहरा Attack News

उज्जैन 13 फरवरी। महाशिवरात्रि पावन पर्व पर श्री महाकालेश्वर में भगवान महाकाल के हजारों दर्शनार्थियों ने दर्शन लाभ लिया। महाशिवरात्रि पर्व पर 13 फरवरी की रात्रि 2 बजे से गर्भगृह के पट खुल गये थे और भस्मार्ती के पश्चात आम दर्शनार्थियों के लिये दर्शन की व्यवस्था की गई जो सतत पट खुले रहे।

भगवान महाकाल के गर्भगृह के पट 14 फरवरी की रात्रि में शयन आरती के बाद बंद होंगे। महाकाल मंदिर में इस प्रकार पावन पर्व पर 44 घण्टे सतत पट खुले रहेंगे।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 13 फरवरी की रात्रि में महापूजा कर सात प्रकार के फलों का रस एवं पंचामृत चढाया जायेगा और शिव शास्त्र के अनुसार सवालाख बिल्वपत्र अपर्ण किये जायेंगे।

महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान महाकाल का विषेष श्रृंगार कर सप्तधान्य का मुखौटा धारण करवाया जायेगा। भगवान महाकाल को पुष्प मुकुट धारण करवाकर श्रृंगारित किया जायेगा।

14 फरवरी की प्रातः आरती होगी। इसके बाद भगवान महाकाल पर चाॅदी के बिल्वपत्र व सिक्के न्यौछावर किये जायेंगे और दोपहर में भस्मार्ती होगी। तत्पष्चात मध्यान्ह्ःकाल की आरती के बाद ब्राम्ह्णों को पारणा भोजन कराया जायेगा। इसके साथ ही शिवरात्रि का पावन महापर्व का समापन होगा।

शिवरात्रि पर्व पर दोपहर में हुई शासकीय पूजा

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में शासकीय पूजा की गई। शासकीय पूजा तहसीलदार उज्जैन श्री मीणा के द्वारा की गई। पूजा-अर्चना महाकाल मंदिर के पुजारियो के द्वारा संपन्न करवाई गई। पूजन-अर्चन के अवसर पर संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा, एडीजीपी. श्री व्ही मधुकुमार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, प्रषासक श्री अवधेष शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

चैमेला राजस्थान के दानदाताओं ने 1 लाख 53 हजार रूपये दान नगद राशि दी ,सूरत निवासी दानदाता ने 4 किलो से अधिक वजन का चाॅदी का छत्र दान किया-

शिवरात्रि के पर्व पर जहाॅ हजारों दर्षनार्थियों ने भगवान महाकाल के दर्शन लाभ लिये वहीं राजस्थान प्रान्त के झालावाड जिले के चैमेला निवासी सुश्री सौम्या राठौर, श्रीमती संगीता राठौर एवं श्री सर्वेष कुमार राठौर ने 51-51 हजार रूपये की नगद राशि दान की।

इसी प्रकार गुजरात राज्य के सूरत निवासी श्री लक्ष्मण दुर्गाप्रसाद देवडा ने भगवान महाकाल को 4 किलो 350 ग्राम का चाॅदी छत्र दान में दिया।

मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड ने भगवान महाकाल के प्रसाद स्वरूप प्रसाद एवं दुपट्टा भेंट किया।attacknews.in

महाशिवरात्रि के पर्व की व्यवस्थाओं का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निगरानी की जा रही थी। अधिकारियों के द्वारा कन्ट्रोलरूम में सी.सी.टी.वी. के माध्यम से व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी रखी जा रही थी। भगवान महाकाल के दर्शन दर्शनार्थियों को कम से कम समय में हो सके इसका प्रयास किया गया। दर्शनार्थियों की चरण पादुकाओं के लिए भी व्यवस्थित स्टाॅल लगाये गाये थे,जिससे आसानी से दर्शनार्थी दर्शन कर नियत स्थान पर अपनी पादुकाएॅ प्राप्त करें।

मीडिया के लिए भी प्रेस की व्यवस्था सुलभ तरीके से की गई थी। मीडिया के परिजनों को दर्शन कराने के लिए मंदिर प्रबंध समिति की ओर से शीघ्र दर्शन प्रवेश पास उपलब्ध कराये गये थे, जिससे उनके परिजनों ने दर्शन लाभ लिया। प्रशासन द्वारा पार्किंग की भी व्यवस्था अच्छे ढंग से की गई जिनकी श्रद्धालुओं ने प्रशंसा व्यक्त की। दर्शन व्यवस्था में सबका सहयोग सराहनीय रहा।attacknews.in

विश्वविद्यालयों को 3 साल में पाठ्यक्रमों और पाठ्यचर्या का उन्नयन व समीक्षा करने को कहा Attack News

नयी दिल्ली, 13 फरवरी : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग :यूजीसी: ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को प्रत्येक तीन वर्ष में अपनी पाठ्यचर्या का उन्नयन करने और उसकी समीक्षा करने का सुझाव दिया है ।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्चतर शिक्षा में गुणवत्ता और उत्कृष्ठता में सुधार लाने के लिये कई उपाए किये हैं । शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिये की गई महत्वपूर्ण पहल में यूजीसी ने पाठ्यक्रम और पाठ्यचर्या सुधार के लिये उपाए शुरू किये हैं।

उन्होंने बताया कि उच्चतर शैक्षिक संस्थाएं अपने पाठ्यक्रम और पाठ्यचर्या तैयार करने के लिये स्वतंत्र हैं ।

मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूजीसी ने उच्चतर शिक्षा में गुणवत्ता सुधार की दृष्टि से ऐच्छिक और अनिवार्य पाठ्यक्रम के लिये विभिन्न विषयों में माडल पाठ्यक्रम निर्धारित किये हैं । इन पाठ्यक्रमों की समय समय पर समीक्षा की जाती है ।

अधिकारी ने बताया ‘‘ यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को प्रत्येक तीन वर्ष में अपनी पाठ्यचर्या का उन्नयन और समीक्षा करने का सुझाव दिया है ताकि इन्हें रोजगारोन्मुखी बनाने के साथ कौशल सम्पन्न बनाया जा सके । ’’ यूजीसी ने पाठ्यक्रमों में नवाचार और सुधार लाने, शिक्षण सुगम बनाने के साथ परीक्षा एवं मूल्यांकन प्रणाली के माध्यम से उच्चतर शिक्षा में शैक्षिक मानकों एवं गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिये विकल्प आधारित क्रेडिट प्रणाली :सीबीसीएस: जैसी पहलें की हैं ।

उन्होंने बताया कि सीबीसीएस एक ‘‘कैफिटेरिया’’ जैसा दृष्टिकोण उपलब्ध कराती है जहां छात्र अपनी पसंद के पाठ्यक्रम ले सकते हैं, अपनी गति से अध्ययन कर सकते हैं, अतिरिक्त पाठ्यक्रम ले सकते हैं, क्रेडिट अर्जित कर सकते हैं और शिक्षण के प्रति अलग अलग विषयों पर आधारित दृष्टिकोण को अपना सकते हैं ।

सीबीसीएस की शुरूआत से पाठ्यचर्याओं का प्रारूप बनाने के साथ सेमेस्टर प्रणाली सुनिश्चित की जा सकेगी ।

मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूजीसी ने अब तक 91 मुख्य पाठ्यक्रमों और 18 विशिष्ठ पाठ्यक्रमों की पाठ्यचर्या का नमूना तैयार किया है।attacknews.in

UGC NET परीक्षा 8 जुलाई को, JRF की आयु सीमा 2 साल बढाई Attack News

नयी दिल्ली, 13 फरवरी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड :सीबीएसई: आठ जुलाई को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा और इसके तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप में सम्मिलित होने के लिये अधिकतम आयु सीमा दो साल बढ़ा दी गई है ।

सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा :यूजीसी नेट: के लिये उम्मीदवार 6 मार्च 2018 से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे । आनलाइन आवेदन करने की आखिरी तरीख 5 अप्रैल 2018 है और शुल्क का भुगतान 6 अप्रैल 2018 तक किया जा सकेगा ।

यूजीसी नेट के तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप :जेआरएफ: में सम्मिलित होने के लिये अधिकतम आयु सीमा दो साल बढ़ा दी गई है, अर्थात वर्तमान उच्च आयु सीमा को 28 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दिया गया है ।

सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फोलोशिप की पात्रता के लिये आयोजित होने वाले यूजीसी नेट की संशोधित स्कीम के अनुसार परीक्षा में दो पत्र होंगे । इसमें पहला पत्र 100 अंकों का होगा जिसमें 50 प्रश्न पूछे जायेंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे । दूसरा पत्र 200 अंकों का होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे ।attacknews.in

प्रश्नपत्र प्रथम में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न दो अंकों के होंगे । ये प्रश्न सामान्य प्रकृति के होंगे जिनका उद्देश्य उम्मीदवारों की शिक्षण और अनुसंधान अभिरूचि का निर्धारण करना है । यह मूल रूप से उम्मीदवारों की तार्किक क्षमता, सोच और सामान्य जागरूकता का परीक्षण करने के लिये तैयार किया गया है ।

दूसरे प्रश्नपत्र में उम्मीदवारों द्वारा चयन किये गए विषय पर आधारित 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न दो अंकों के होंगे ।attacknews.in

श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया Attack News

श्रीनगर, 13 फरवरी सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में करन नगर इलाके की एक इमारत में पिछले 24 घंटों से छिपे आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक हमला शुरू कर दिया है और खोजबीन अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

आतंकवादियों द्वारा कल सीआरपीएफ के एक शिविर पर हमले का प्रयास किए जाने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू मुठभेड़ आज फिर से शुरू हो गई।

मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है।

सुरक्षा बलों ने करन नगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में छुपे आतंकवादियों पर आज सुबह निर्णायक कार्रवाई शुरू की थी।attacknews.in

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों द्वारा दो दिन पहले जम्मू के सुंजवान इलाके में सेना के शिविर पर हमला किए जाने के दो दिन बाद यह मुठभेड़ हुई है ।

सुंजवान हमले में सेना के छह जवानों समेत सात लोग मारे गए थे ।

सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी मारे गए ।attacknews.in

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राष्ट्र ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी शक्तिशाली संगठन है Attack News

नईदिल्ली 13 फरवरी। संघ के स्वयं सेवक को तैयार होने में तीन दिन लगेंगे, जबकि यदि सेना समाज के किसी सामान्य व्यक्ति को तैयार करेगी तो उसे छह महीने का वक्त लगेगा.’

संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान राजनीतिक मुद्दा बन गया है. लेकिन उनके इस बयान का आधार क्या है? इसके लिए संघ शक्ति की पड़ताल इस तरह है-attacknews.in

भारत में शहर और गांव मिलाकर ऐसे करीब 80 हजार स्थानों पर संघ की शाखा, साप्ताहिक मिलन और संघ मंडली लगती है. इस समय संघ की करीब 57 हजार शाखाएं काम कर रही हैं. इनके अलावा 22 हजार साप्ताहिक मिलन और संघ मंडली सक्रिय हैं.
जानकारों की माने तो देश भर में एक करोड़ से ज्यादा प्रशिक्षित स्वयंसेवक हैं.

दिल्ली प्रांत के प्रचार प्रमुख राजीव तुली बताते हैं कि संघ में 10 हजार की जनसंख्या पर एक बस्ती मानी जाती है. 10 बस्तियों को मिलाकर एक नगर या खंड मानते हैं. इस एक लाख की आबादी को हम एक स्थान मानते हैं. स्वयंसेवकों की सही संख्या बताना कठिन है, लेकिन एक जगह पर कम से कम इससे सौ लोग तो जुड़े होते ही हैं. उनके साथ उनका परिवार भी जुड़ता है.attacknews.in

शाखा किसी खुली जगह पर या विशेष परिस्थितियों में छत के नीचे एक घंटे की लगती है. इसमें शारीरिक व्यायाम, खेल, देशभक्ति गीत, विविध राष्ट्र हित के विषयों पर चर्चा, बौद्धिक और मातृभूमि की प्रार्थना होती है. संघ सदस्यता की कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं है. कोई भी व्यक्ति नजदीक की संघ शाखा में जाकर संघ में शामिल हो सकता है. संघ के सदस्य को स्वयंसेवक कहते हैं. उसके लिए कोई भी शुल्क या पंजीकरण प्रक्रिया नहीं है.

बीजेपी के सत्ता में आने के बाद संघ में शामिल होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. संघ के एक अन्य पदाधिकारी ने बताया कि पिछले तीन साल में हमने संगठन के विस्तार का एक कार्यक्रम चलाया है. हमारी दैनिक शाखाओं, साप्ताहिक बैठकों और मासिक मंडलियों में इस अवधि में 18 फीसदी की बढ़त हुई.

संघ के प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य के मुताबिक “हाल के दिनों में संघ के प्रति लोगों, खासकर युवाओं की रुचि बढ़ी है. बड़ी संख्या में नए लोग संघ से जुड़ रहे हैं. वर्ष 2012 में यह संख्या 1000 व्यक्ति प्रतिमाह थी जो अक्टूबर 2015 में बढ़कर 8000 व्यक्ति प्रतिमाह हो गई है.” आरएसएस के मुताबिक, 2015 में 51,332 शाखाएं थीं जो 2016 में 56,569 हो गई हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 39 देशों में नेटवर्क है. विदेशों में संघ की करीब एक हजार शाखाएं ‘हिंदू स्वयंसेवक संघ’ के नाम से लगती हैं. संघ के 36 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन हैं. 200 से अधिक क्षेत्रीय प्रभाव रखने वाले संगठन हैं, जो संघ की विचारधारा को मानकर राष्ट्र और समाज के बीच सक्रिय हैं.attacknews.in

तुली बताते हैं,”आरएसएस तो हमेशा ही देश के लिए काम करता रहा है. 1962 और 1965 के युद्ध में इसने बड़ी भूमिका निभाई थी. इसीलिए पंडित जवाहर लाल नेहरू को 1963 में 26 जनवरी की परेड में संघ को शामिल होने का निमंत्रण देना पड़ा. मात्र दो दिन पहले मिले निमंत्रण पर 3500 स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित हो गए. 65 में सेना की मदद के लिए देश भर से संघ के स्वयंसेवक आगे आए थे. स्वयंसेवकों ने सरकारी कार्यों में और विशेष रूप से जवानों की मदद में पूरी ताकत लगाई.”

तुली ने दावा किया कि 1965 के पाकिस्तान से युद्ध के समय लालबहादुर शास्त्री ने भी संघ को याद किया.

आरएसएस की वेबसाइट पर दावा किया गया है कि स्वयंसेवकों ने युद्ध के 22 दिनों तक दिल्ली में यातायात नियंत्रण का काम किया. घायल जवानों के लिए रक्तदान करने वाले भी संघ के स्वयंसेवक थे.
दावा ये भी किया गया है कि 2 अगस्त 1954 को दादरा नगर हवेली को पुर्तगालियों के कब्जे से मुक्त करवाकर स्वयंसेवकों ने भारत सरकार को सौंप दिया. गोवा मुक्ति आंदोलन और आपातकाल हटाने के लिए हुए आंदोलनों में भी संघ की बड़ी भूमिका रही.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने नागपुर में की थी. यह एक दक्षिणपंथी विचारों का स्वयंसेवक संगठन है. हिन्दू राष्ट्रवाद का प्रबल समर्थक आरएसएस देश में सत्तारुढ़ राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी का पैतृक संगठन है.attacknews.in

संघ का मानना है कि भारत में रहने वाला ईसाई या मुस्लिम भारत के बाहर से नहीं आया है. वे सब यहीं के हैं. हमारे सबके पुरखे एक ही हैं. किसी कारण से मजहब बदलने से जीवन दृष्टि नहीं बदलती है. इसलिए उन सभी की जीवन दृष्टि भारत की यानी हिंदू ही है. हिंदू इस नाते वे संघ में आ सकते हैं, आ रहे हैं और जिम्मेदारी लेकर काम भी कर रहे हैं. उनके साथ मजहब के आधार पर कोई भेदभाव या कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलता है.

सेना वाला बयान यह है

‘तीन दिन में सेना तैयार करने’ वाले बयान पर डॉ.भागवत ने कहा था कि परिस्थिति आने पर तथा संविधान द्वारा मान्य होने पर भारतीय सेना को सामान्य समाज को तैयार करने के लिए, छह महीने का समय लगेगा तो संघ के स्वयंसेवकों को भारतीय सेना तीन दिन में तैयार कर सकेगी. वजह स्वयंसेवकों को अनुशासन का अभ्यास रहता है.”

सिर्फ भागवत ही क्यों, इसी जनवरी में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज केटी थॉमस ने केरल के कोट्टायम में आरएसएस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा था, “संविधान, लोकतंत्र और सेना के बाद आरएसएस की वजह से ही देश में लोग सुरक्षित हैं. अगर किसी संगठन को आपातकाल से देश को मुक्त कराने के लिए क्रेडिट दिया जाना चाहिए, तो मैं आरएसएस को दूंगा.”attacknews.in

थॉमस ने कहा, ‘उन्हें लगता है कि संघ अपने कार्यकर्ताओं को देश की सुरक्षा के लिए अनुशासन सिखाता है.’

जानकारों का कहना है कि इन बयानों के पीछे सिर्फ संघ की शक्ति है.attacknews.in

2018 के चुनाव में मप्र कांग्रेस के किंगमेकर रहेंगे दिग्विजय सिंह Attack News

जबलपुर 13 फरवरी। कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह धार्मिक एवं अध्यात्मिक निष्ठा से नर्मदा मैया की परिक्रमा कर रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने अपने राजनीतिक कॅरियर से दूरी बना ली है. करीब 2400 किमी की पैदल परिक्रमा पूरी कर जबलपुर पहुंचे दिग्विजय ने बयान दिया है कि वे राजनेता हैं, और इस धार्मिक यात्रा के बाद कोई पकौड़े नहीं तलने वाले हैं.attacknews.in

इससे साफ है कि वे कि उन तमाम नेताओं को कड़ा संदेश है जो प्रदेश की राजनीति में उनकी निवृत्ति की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

मध्य प्रदेश में नवंबर 2018 तक चुनाव होना है. ऐसे में दिग्विजय सिंह की यह यात्रा कांग्रेस के भीतर ही एक नए राजनीतिक आयाम के तौर पर देखी जा रही है.attacknews.in

टिकट के दावेदार मिल रहे हैं उनसे-

कयास लग रहे हैं कि दिग्विजय सिंह इस नर्मदा परिक्रमा से मध्य प्रदेश में अपनी राजनीतिक ताकत को बढ़ा रहे हैं. जिस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उनकी परिक्रमा में उमड़ रहा है वह उनके प्रभाव को नए सिरे से स्थापित कर रहा है. प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों से गुजर रही उनकी यात्रा में पूरे प्रदेश से टिकट के दावेदार हाजरी लगा रहे हैं. जगह-जगह व्यवस्था जुटा रहे हैं तो उनके साथ कदमताल कर अपने राजनीतिक भविष्य की आस बांध रहे हैं.

हालांकि खुद दिग्विजय सिंह परिक्रमा के दौरान न तो वे कोई राजनीतिक बयान दे रहे हैं और न ही राजनीतिक मुद्दे उठा रहे हैं, लेकिन फिर भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मानने लगे हैं कि दिग्विजय सिंह अब प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के बतौर उभर रहे हैं.

राजनीतिक सफर का बदलाव

2018 का यह चुनाव एक तरह से उनके राजनीतिक करियर का टर्निंग पाइंट बनकर उभर रहा है. वे न सिर्फ अपनी छवि बदल रहे हैं, बल्कि अब उन्हें एक उदारवादी हिंदू नेता के बतौर पहचान मिल रही है. जो उनके राजनीतिक विरोधियों के लिए भी जवाब है जो यह आरोप लगाते रहे हैं कि दिग्विजय कार्यकर्ताओं के तो नेता हैं, लेकिन जनता के नेता नहीं हैं. यह परिक्रमा उन्हें जनता के बीच एक धर्मपरायण हिंदू नेता के बतौर स्थापित कर रही है.attacknews.in

इसके बाद दूसरी यात्रा की तैयारी

दिग्विजय सिंह के करीबी वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश जोशी भी मानते हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजा अब महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे. उनकी नर्मदा परिक्रमा कांग्रेस कार्यकर्ता को खींचकर मैदान में ला रही है. यह कांग्रेस की वापसी के संकेत हैं. वे दिग्विजय सिंह की इस परिक्रमा का बड़ा श्रेय उनकी पत्नी अमृता सिंह को देते हुए कहते हैंं कि इतनी कठिन और मुश्किल यात्रा में जिस तरह उन्होंने अपने पति का साथ दिया है, वह काबिले तारीफ है. उनके सहयोग के बिना दिग्विजय यह यात्रा नहीं कर सकते थे.

वे कहते हैं दिग्विजय सिंह इस परिक्रमा के बाद एक दूसरी यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. जो प्रदेश के हर जिले में जाकर सीधे जनता से संवाद यात्रा होगी.

बने हैं कई राजनीतिक समीकरण

इस परिक्रमा से और भी कई राजनीतिक पेंच खड़े होते दिख रहे हैं. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य की राह मुश्किल होती दिखाई दे रही है. वहीं वरिष्ठ नेता कमलनाथ को बागडोर नहीं सौंपी गई है. हाइकमान भी वेट एंड वॉच की स्थिति में दिखाई दे रहा है.attacknews.in

सिंधिया को कमान सौंपी जाए ऐसे नारे खुलकर लग रहे हैं. तो कमलनाथ के समर्थन में उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन हाइकमान ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है. कांग्रेस खेमे से खबरें आती हैं कि दिग्विजय सिंह, कमलनाथ के नाम पर राजी हैं लेकिन सिंधिया के नाम पर उनकी सहमति सवालों के घेरे में है.

बड़े क्षत्रप बनकर उभरे

यह परिक्रमा दिग्विजय को एक बड़े क्षत्रप की तरह स्थापित कर रही है, जिनके पास सबसे ज्यादा समर्थक हैं. यूं भी 10 साल तक मुख्यमंत्री इसके पहले 10 साल तक प्रदेश अध्यक्ष रहकर उन्होंने कार्यकर्ता से सीधा संवाद जोड़ा है. वे एक एक कार्यकर्ता को जानते हैं, और उसे नाम से पुकारते हैं. ऐसी पकड़ न तो कमलनाथ की है और न ही सिंधिया की. याने एक तरह से 2018 के चुनाव में दिग्विजय किंगमेकर बनकर उभरते दिखाई दे रहे हैं.attacknews.in

सपना चौधरी के लाइव डांस में मचा उत्पात-तोड़फोड़,पुलिस प्रकरण दर्ज Attack News

कानपुर, 12 फरवरी । बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकी हरियाणा की डांसर सपना चौधरी का लाइव शो कराने के लिए कर्नलगंज पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में एक प्रख्यात सेक्सोलॉजिस्ट का नाम भी है।

क्षेत्राधिकारी मनोज गुप्ता ने आज बताया कि सपना के कार्यक्रम पेश करने के दौरान ही कुछ उत्साही फैन स्टेज पर चढ़ गये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी। सपना को कार्यक्रम बीच में ही रोकना पडा।

गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम स्थल में प्रवेश नहीं पाने वाले कुछ प्रशंसकों ने अवरोधक तोड़ दिये और प्लास्टिक कुर्सियां एवं बोतलें फेंकना शुरू कर दिया। इससे कई लोग घायल हो गये।

एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया और सपना को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पडा। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया।

अपर नगर मजिस्ट्रेट हरीश चंद्र यादव ने कर्नलगंज थाने में डाक्टर आनंद झा सहित आयोजकों के खिलाफ नियम उल्लंघन कर सपना का शो कराने के लिए एफआईआर दर्ज करायी।

सपना के लाइव शो के टिकट और प्रवेश पास पर कथित रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो लगाये जाने का मुद्दा भाजपा के नगर अध्यक्ष :दक्षिण: सुरेन्द्र मैथानी ने उठाया। उन्होंने भी एफआईआर करायी है।

पथराव के दौरान घायल हुए एक स्थानीय पत्रकार ने भी एफआईआर दर्ज करायी है।attacknews.in

जींद में अमित शाह की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम Attack News

जींद, 12 फरवरी। जाटों के संगठन ने जींद में अपना प्रदर्शन रद्द करने का फैसला किया है लेकिन हरियाणा सरकार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली के मद्देनजर ऐहतियाती तौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं।

हरियाणा सरकार ने कल देर रात जाट आरक्षण संघर्ष समीति की मांगों को स्वीकार कर लिया। इसके बाद जाटों ने 15 फरवरी को जींद में आयोजित होने वाली अपनी रैली को स्थगित करने का ऐलान किया। भाजपा अध्यक्ष इसी दिन शहर में एक बाइक रैली में हिस्सा लेंगे।

जाटों की रैली रद्द होने के बावजूद पुलिस किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। राज्य के सभी संवेदनशील जिले में सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। विभिन्न स्थानों पर जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षाकर्मी हेलीकॉप्टर और ड्रोन कैमरे से भी नजर रखेंगे।attacknews.in

रैली स्थल का दौरा करने के पहले पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि भले ही जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने अपनी रैली के आयोजन को रद्द कर दिया है, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की टीमों को 18 फरवरी की शाम तक तैनात रखा जाएगा।attacknews.in

रक्षामंत्री सीतारमण ने कहा:सुंजवान हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी होगी Attack News

जम्मू 12 जनवरी । रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सेना के सुंजवान स्टेशन पर आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिले हैं और उसे इसकी कीमत चुकानी होगी।

शनिवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा स्थिति का जायजा लेनेे पहुंची रक्षा मंत्री ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमले की जगह से पर्याप्त सबूत मिले हैं और इन्हें संभाल कर रखा जा रहा है।

आपने कहा कि,अभी राष्ट्रीय जांच एजेन्सी इनका अध्ययन करेगी और फिर इन सबूतों को पाकिस्तान के साथ साझा किया जायेगा।attacknews.in