भोपाल गैंगरेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट लेडी डाॅक्टर ने सहमति से बलात्कार होने की बना दी Attack News 

भोपाल 9 नवम्बर । गैंगरेप मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के बाद अब पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी कर दी गई । गैंगरेप मामले में लेडी डॉक्टर ने पहले जो रिपोर्ट बनाई उसे शर्मनाक कहना गलत नहीं होगा। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में लेडी डॉक्टर ने ‘सहमति से सहवास’ लिखा और जब मामले ने तूल पकड़ा, तो दोबारा हुई जांच रिपोर्ट में 4 लोगों द्वारा 6 बार रेप करने की मेडिकल रिपोर्ट तैयार हुई ।

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट करके प्रशासन और पुलिस पर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया है। वहीं सीएम शिवराज सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि, ‘क्या सिर्फ चुनाव में भांजियों की याद आती है।’ वहीं सीएम शिवराज सिंह ने डीजीपी को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

दरअसल, मामले में भोपाल पुलिस और सुल्तानिया अस्पताल की मेडिकल करने वाली डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में पीड़िता की पहले हुई मेडिकल रिपोर्ट में ‘सहमति से सहवास’ कराना बताया गया है। इस रिपोर्ट के वायरल होने के बाद पहले तो पुलिस और प्रशासन ने चुप्पी साध ली और जब विवाद बढ़ा तो पीड़िता का दोबारा मेडिकल करवाया गया।

दोबारा दूसरी डॉक्टर ने मेडिकल किया और उसमें सामने आया कि 4 आरोपियों ने पीड़िता के साथ 6 बार दुष्कर्म किया। अब जब पहली रिपोर्ट वायरल हो गयी है, तो पुलिस और सुल्तानिया अस्पताल प्रबंधन पर मामले को दबाने के आरोप लग रहे हैं।attacknews

वहीं मामले का तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीड़िता को कटघरे में खड़ी करने वाली रिपोर्ट तैयार करने वालों पर सख्त कारवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को जांच करने के लिए कहा ।

मध्यप्रदेश में बलात्कारी को फांसी की सजा देने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा Attack News 

भोपाल 9 नवम्बर । मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा है कि, राज्य शासन जल्द ही बलात्कार के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान करने के पक्ष में केंद्र सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजेगी।

उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कई बार कह चुके हैं कि बलात्कार जैसे घिनौने अपराध करने वाले दरिंदों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए। अर्चना चिटनीस का कहना है कि जल्द ही यह पूरा प्रस्ताव बनाकर हम केंद्र सरकार के पास जाएंगे। यदि यह प्रस्ताव पारित किया जाता है तो इस तरह के घिनौने अपराध करने वालों पर लगाम कसी जा सकेगी।attacknews

महिला बाल विकास मंत्री चिटनिस का कहना है कि मुख्यमंत्री ने भी सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे बहन-बेटियों के सम्मान के लिए मुस्तैद रहे। किसी भी परिस्थिति में किसी बहन-बेटी को परेशान न होना पड़े।

अर्चना का कहना है कि पहली चीज तो यह कि इस तरह की घिनौनी हरकत घटना होनी नहीं चाहिए, लेकिन यदि मध्यप्रदेश में कहीं भी इस तरह की घिनौनी वारदात होती है तो सबसे पहले प्रशासन को पुलिस कार्रवाई करते हुए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि, उसके साथ ही कानूनी मदद भी प्रशासन को करनी चाहिए और ऐसे समय पर मनोवैज्ञानिक सुविधा का लाभ भी पीड़िता को मिलना चाहिए। यह सरकार की प्राथमिकता है। अर्चना का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कहीं भी इस प्रकार की घटना घटती है तो बिना समय गंेवाए प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

मध्यप्रदेश के सवा लाख किसानों को मिलेगी 197 करोड़ रुपये की भावांतर राशि Attack News 

भोपाल 9 नवम्बर ।भावांतर भुगतान योजना में प्रदेश के सवा लाख किसानों को 197 करोड़ रूपये की भावांतर राशि वितरित की जायेगी। इन किसानों द्वारा गत 16 से 31 अक्टूबर के बीच मंडियों में फसल विक्रय की गई है। योजना में पंजीकृत किसानों को मण्डियों के भाव की सूचना एस.एम.एस. से और रेडियो के माध्यम से दी जायेगी। यह जानकारी आज यहाँ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली गई भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा बैठक में दी गयी। बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।attacknews

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में भावांतर भुगतान योजना के तहत अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि योजना के तहत कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो। योजना की लगातार मॉनीटरिंग की जाये। योजना के तहत जिलों में भावांतर राशि का भुगतान कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाकर कराया जाये। योजना की जानकारी किसानों तक पहुँचायें। किसानों को मण्डियों के भाव की जानकारी देने की व्यवस्था बनायें ताकि उन्हें अपनी उपज मण्डी में ले जाने से पहले भाव की जानकारी हो। इसके लिये किसानों को एस.एम.एस. और रेडियो के माध्यम से जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के हित में एक बड़ा कदम है। इसके क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश ने एक नया इतिहास रचा है।

बैठक में बताया गया कि मण्डियों में योजना के तहत व्यवस्थित रूप से कार्रवाई चल रही है। योजना के प्रारंभ होने के बाद से अन्य राज्यों के मॉडल मण्डी रेट की तुलना में भावांतर भुगतान योजना की औसत दरें सोयाबीन और तिल में पूरी तरह स्थिर और समान है। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि महाराष्ट्र के प्रमुख सचिव कृषि के अनुसार महाराष्ट्र सरकार इसी खरीफ से सोयाबीन के लिये मध्यप्रदेश की तरह भावांतर भुगतान योजना लागू करने जा रही है।

भावांतर योजना के तहत मण्डियों में अब तक दो लाख 15 हजार किसानों द्वारा 7 लाख 87 हजार मेट्रिक टन सोयाबीन, 63 हजार 590 किसानों द्वारा 59 हजार 790 मेट्रिक टन उड़द, 24 हजार 633 किसानों द्वारा 93 हजार 108 मेट्रिक टन मक्का का क्रय-विक्रय किया गया है। इस तरह योजना में अब तक कुल 3 लाख 3 हजार पंजीकृत किसानों ने लगभग 10 लाख मेट्रिक टन कृषि उत्पाद का आठ मण्डियों में क्रय-विक्रय किया है। योजना के तहत पंजीकृत किसानों के 90 प्रतिशत क्षेत्र का सत्यापन हो गया है। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में मण्डियों में आवक 23 प्रतिशत बढ़ी है। भावांतर भुगतान योजना के तहत ज्वार-बाजरा की फसल के लिये किसानों के पंजीयन का कार्य चल रहा है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीणा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल और श्री एस.के. मिश्रा, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता, प्रबंध संचालक मण्डी श्री फैज अहमद किदवई, आयुक्त जनसंपर्क श्री अनुपम राजन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विवेक अग्रवाल भी उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री अल्फोंस राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित Attack News 

जयपुर ,09 नवम्बर । केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अल्फोंस जोसफ कन्ननथामन आज राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए।

श्री अल्फोंस के निर्विरोध निर्वाचन के बाद संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने पत्रकारों को इस आशय की जानकारी दी।attacknews

श्री राठौड़ ने बताया कि वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद रिक्त हुई इस सीट पर श्री अल्फोंस निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

दिल्ली में ऑड-ईवन लागू ,अभी केवल 5 दिनों के लिए Attack News 

नयी दिल्ली. 09 नवम्बर। राजधानी में प्रदूषण के जहरीले स्तर से ऊपर राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने एक बार फिर वाहनों के लिए सम.विषम नंबरों की योजना लागू करने का फैसला किया है।

सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस बार ऑड.ईवन योजना केवल पांच दिन की रहेगी।attacknews

सूत्रों के मुताबिक 13 से 17 नवम्बर तक इसे लागू किया जायेगा।

दक्षिणी और मध्य कश्मीर को सुरक्षा बलों ने घेरा,तलाशी अभियान जारी Attack News 

श्रीनगर, नौ नवंबर । सुरक्षा बलों ने आज दक्षिणी और मध्य कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। यह अभियान घाटी से आतंकवादियों का सफाया करने के प्रयासों का हिस्सा है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग और पुलवामा जिले के दर्जनों गांवों और मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के कुछ हिस्सों में आतंकवाद-रोधी अभियान जारी हैं।attacknews

अधिकारी ने बताया, “घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।” अधिकारी ने बताया कि हाल में आतंकवादी गतिविधियों के अत्याधिक बढ़ने से कुलगाम के साथ ही दक्षिण कश्मीर के तीन जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

पाटीदारों को आरक्षण को लेकर कांग्रेस और हार्दिक पटेल की समिति की बैठक बेनतीजा समाप्त Attack News 

अहमदाबाद, 09 नवंबर । गुजरात में पाटीदार समुदाय को आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा कानूनविद् और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपित सिब्बल और हार्दिक पटेल की अगुवाई वाले पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) की देर रात शुरू होकर आज तडके दो बजे तक चली बैठक बिना किसी ठोस नतीजे के समाप्त हो गयी।attacknews

बैठक के बाद पास और सिब्बल ने अलग अलग बयान दिये।

उधर मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रूपाणी ने इसे एक नाटक करार दिया।

कश्मीर के वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा करीब 30 प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे Attack News 

जम्मू, 09 नवंबर । कश्मीर मसले पर सभी सबंद्ध पक्षों से बातचीत करने के लिए केंद्र की ओर से नियुक्त वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा आज यहां राजनीतिक दलों समेत विभिन्न वर्गाें के 30 प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।

श्री शर्मा जम्मू-कश्मीर के पांच दिवसीय दौरे पर हैं और कश्मीर का तीन दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद जम्मू पहुंचेंगे।attacknews

सूत्रों ने कहा,“श्री शर्मा पहले दिन राज्य अतिथि गृह में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।

तमिलनाडु में शशिकला के 180 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने की है छापामारी Attack News 

चेन्नई, 09 नवंबर । आयकर विभाग के अधिकारियों ने “क्लीन मनी” अभियान के तहत अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) से निष्कासित नेता शशिकला और उनके परिवार के सदस्यों के 180 से अधिक आवासीय तथा व्यावसायिक ठिकानों पर आज छापेमारी की है जो अभी भी जारी है।attacknews

सुश्री शशिकला और उनके परिवार के सदस्यों पर नोटबंदी के बाद फर्जी कंपनियों के माध्यम से पैसों की हेराफेरी करने का आरोप है।

सुश्री शशिकला के भतीजे टी टी वी दिनाकरण ने इस छापेमारी को “राजनीति से प्रेरित” बताते हुए कहा है कि इसका उद्देश्य उन्हें और उनकी चाची को राजनीति में अलग-थलग करना है।

नरेन्द्र मोदी और शेख हसीना ने नयी ट्रेन को दिखाई हरी झंडी Attack News 

नयी दिल्ली. 09 नवंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बंगलादेशी समकक्ष शेख हसीना ने आज कोलकाता और बंगलादेश के दक्षिण-पश्चिम औद्योगिक शहर खुलना के बीच एक नई यात्री ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया।

श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच कोई शिष्टाचार नहीं आना चाहिए।attacknews

दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को और बढ़ाया जाना चाहिए।

दिल्ली में जानलेवा प्रदूषण से निपटने के लिए उच्च न्यायालय ने जारी किए आपात निर्देश Attack News 

नयी दिल्ली, नौ नवंबर । शहर में जारी धुंध के कहर के बीच दिल्ली उच्च न्यायालय ने वातावरण में धूल की मात्रा कम करने के लिए पानी का छिड़काव करने सहित अन्य कई निर्देश दिये हैं ताकि वायु की गुणवत्ता सुधारी जा सके।

हालात को ‘‘आपात स्थिति’’ बताते हुए, न्यायमूर्ति एस. रविन्द्र भट और न्यायमूर्ति संजीव सचदेव की पीठ ने सरकार से कहा कि कृत्रिम वर्षा करवाने के लिए वह ‘‘क्लाऊड सीडिंग’’ के विकल्प पर विचार करे, ताकि वातावरण में मौजूद धूल और प्रदूषकों की मात्रा पर तुरंत काबू पाया जा सके।

अदालत ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह शहर में जहां तक संभव हो विनिर्माण कार्यों को प्रतिबंधित करने पर विचार करे और अल्पावधि कदमों के रूप में ‘सम-विषम’ फॉर्मूला लागू करे।

पीठ ने कहा, ‘‘आज हम जिस स्थिति को झेल रहे हैं, लंदन उससे पहले गुजर चुका है। वह इसे ‘पी सूप फॉग’ (काला धुंध) कहते हैं। यह जानलेवा है। पराली जलना इसमें प्रत्यक्ष विलेन हैं, लेकिन अन्य बड़े कारण भी हैं।’’ पीठ ने कहा कि यह धुंध ‘‘वाहनों, विनिर्माण और सड़क की धूल तथा पराली जलाने से उत्पन्न प्रदूषण का जानलेवा मिश्रण है।’’ 1952 में लंदन को अपनी चपेट में लेने वाला यह ‘पी सूप’ धुंध अकसर बहुत मोटा, पीले/हरे/काले रंग का होता है और प्रदूषक तत्वों तथा सल्फर डाईऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों से मिलकर बनता है।attacknews

पीठ ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम ना लगे और ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को मास्क उपलब्ध करवाया जाये।

अदालत ने केन्द्रीय पर्यावरण सचिव को निर्देश दिया कि वह अगले तीन दिन में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों के साथ बैठक करें और वायु प्रदूषण को तत्काल कम करने की योजना बनाए।

वरिष्ठ अधिवक्ता और न्याय मित्र कैलाश वासुदेव ने अदालत से कहा कि शहर में वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है, पीठ ने उक्त कदम सुझाए।

अदालत ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से प्रस्तावित कदमों को भी ध्यान में रखा है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाशचन्द्र सेठी ने प्लेन से 1600 किमी दूर से मंगाया था रात में पहनने वाला पायजामा Attack News 

भोपाल 9 नवम्बर। हमारे देश में ऐसे ऐसे नेता हुए हैं जिन्होंने अपने ऐशों आराम के लिए कभी पैसों की परवाह नहीं किया.ऐसे ही मध्यप्रदेश के एक मुख्यमंत्री का किस्सा हैं जिन्होंने रात में पहनने के लिए पायजामा लेने हवाई जहाज को 1600 किमी दूर भेज दिया.

कांग्रेस नेता प्रकाशचंद्र सेठी मध्यप्रदेश के कद्दावर नेताओं में से एक थे. उन्होंने चार साल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने के बाद केंद्र की राजनीति में चले गए.

उनकी छवि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि इंदिरा गाँधी ने अपनी सरकार में उन्हें गृह मंत्री का दायित्व दिया हुआ था.attacknews

उनके कार्यकाल के एक अफसर ने अपनी किताब में एक घटना का जिक्र किया. जिसके अनुसार कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद की शादी में शामिल होने के लिए प्रकाशचंद्र सेठी श्रीनगर गए.

उनका कार्यक्रम तय था कि जिस दिन जा रहे हैं उसी दिन शादी में शरीक होने के बाद शाम तक भोपाल वापस आ जाएंगे. वहां जाने के बाद सेठी को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा. उन्हें वहां रात में रुकना पड़ा.

उन्होंने रात में रुकने का प्लान तो कर लिया लेकिन उन्हें याद आया कि रात में पहनने के लिए उनके पास पायजामा तो हैं ही नहीं.

उन्होंने तुरंत अपने कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी और तुरंत विमान को भोपाल पायजामा लेने के लिए भेज दिया. श्रीनगर से भोपाल लगभग 1600 किमी दूर है.

रात साढ़े नौ बजे तक विमान उनका पायजामा लेकर श्रीनगर पहुंचा तब जाकर उन्होंने उसे पहना फिर सोने चले गए.

तमिलनाडु में शशिकला के जया टीवी के 21 ठिकानों सहित 80 ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे Attack News 

चेन्नई 9 नवम्बर। कथित रूप से टैक्स चोरी की जानकारी मिलने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कई टीम ने सुबह तकरीबन छह बजे जया टीवी और डॉ नमाधु एमजीआर (तमिल अखबार) के दफ्तरों पर छापा मारा।

आईटी डिपार्टमेंट AIDMK नेता शशिकला के नियंत्रण वाले जया टीवी के कार्यालय के अलावा उनके परिवार के सदस्यों, समर्थकों तथा पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के कोदांद एस्टेट समेत समेत राज्यभर में 80 जगहों पर छापेमारी कर रही है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के करीब 10 अधिकारियों ने गुरुवार सुबह करीब छह बजे इक्कटथुथंगल स्थित टीवी चैनल के कार्यालय में आई-कार्ड दिखाते हुए प्रवेश कर तलाशी लेना शुरू किया।

जया टीवी के 21 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ये सभी ठिकाने वीके शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के हैं।

इनकम टैक्स का यह छापा जेल में बंद वीके शशिकला और उनकी कंपनी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं, शशिकला के करीबी लोगों ने इन छापों को राजनीति से प्रेरित बताया है।

जानकारी के मुताबिक, डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि टैक्स छिपाने की सूचना मिलने के बाद ये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, टैक्स छुपाने की सूचना की हम पुष्टि करते हैं। हम टीवी चैनल और उसके वरिष्ठ अधिकारियों के गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं।attacknews

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह छापा ऑपरेशन क्लीन मनी अभियान के तहत चलाए जा रहे हैं। इसके तहत 80 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे जा रहे हैं। इस जांच में शेल कंपनियों, संदिग्ध निवेश आदि शामिल हैं।

इस बीच जया टीवी के वकील ने कहा कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सेलेक्टिव होकर कार्रवाई कर रही है। वकील ने कहा कि यह एक लोकतांत्रिक देश है और हम केंद्र सरकार के इस छापे से डरेंगे नहीं। हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

गौरतलब है कि जया टीवी चैनल की शुरुआत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने किया था। फिलहाल इस पर जेल में बंद AIDMK नेता वीके शशिकला के परिवारवालों का नियंत्रण है। शशिकला का भतीजा विवेक जयरामन इस चैनल को संभाल रहा है। बता दें कि जया टीवी नेटवर्क के पास न्‍यूज चैनल, इंटरटेनमेंट चैनल और एक फिल्मी चैनल है।

मलेशिया सरकार जाकिर नाईक को भारत को सौपने के लिए तैयार Attack News 

कुआलालम्पुर 8 नवम्बर । विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक को भारत के हवाले करने के लिए मलेशिया सरकार तैयार हो गई है।

मलेशिया की सरकार ने कहा कि यदि भारत सरकार उनसे जाकिर के प्रत्यर्पण की मांग करेगी तो वह उसे सौंप देंगे। मलेशिया सरकार के इस रुख से साफ है कि वहां की सरकार भी अब जाकिर पर सख्त हो चुकी है।attacknews

मलेशिया के उप प्रधानमंत्री अहमद जाहिद हमीदी ने कहा कि अगर भारत सरकार जाकिर के प्रत्यर्पण के लिए आवेदन करेगी तो वे उसे सौंप देंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक इस संबंध में मलेशिया सरकार के पास कोई आवेदन नहीं आया है। हमीदी ने कहा कि फिलहाल जाकिर का पासपोर्ट रद्द नहीं किया जा सकता, क्योंकि जाकिर ने अभी तक मलेशिया सरकार के किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है।

आपको बता दें कि भारत से भागने के बाद जाकिर नाईक मलेशिया में रह रहा है। जाकिर को पिछले महीने मलेशिया की सबसे बड़ी मस्जिद पुत्रा में देखा गया है। उसके साथ कुछ फॉलोवर और एक बॉडीगार्ड था। ब्रिटेन जाकिर पर बैन लगा चुका है। नाइक को मलेशिया की स्थायी नागरिकता दी गई है। जाकिर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक के मामले में एनआईए जांच कर रही है। उसने जुलाई 2016 में तब भारत छोड़ा था जब बांग्लादेश में मौजूद आतंकियों ने दावा किया था कि वे जाकिर के भाषणों से प्रेरित हो रहे हैं।

एनआईए ने मुंबई स्थित अपने ब्रांच में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 18 नवंबर, 2016 को जाकिर के खिलाफ केस दर्ज किया था। आपको बता दें कि 51 वर्षीय जाकिर नाइक का जन्म मुंबई में 18 अक्टूबर 1965 को हुआ था। उसने एमबीबीएस किया है। नाईक एक मुस्लिम धर्मगुरु, राइटर और स्पीकर है। इसके अलावा वो इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन या आईआरएस का फाउंडर और अध्यक्ष है।

दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के कारण कंस्ट्रक्शन और ट्रकों की एन्ट्री पर बैन Attack News 

नई दिल्ली 8 नवम्बर । दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर होने के बाद केजरीवाल सरकार ने इससे निपटने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिया है। दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम पर गुरुवार को फैसला लिया जाएगा।attacknews

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आपात मीटिंग के दौरान कई अहम फैसले लिए है। उपराज्यपाल ने इस बैठक के बाद ट्वीट कर अहम फैसलों की जानकारी दी है। दिल्ली में सभी प्रकार के सिविल कंस्ट्रक्शन पर तुरंत रोक लगा दी गई है।

इसके अलावा ट्रकों की एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है। केवल अनिवार्य वस्तुओं को लेकर आने वाले ट्रकों को इस रोक से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा स्कूलों को रविवार तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। दिल्ली में पार्किंग किराए में बढ़ोतरी का आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो और डीटीसी की बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने के भी आदेश दे दिए गए हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने की घोषणा की। सिसोदिया ने ट्वीट किया, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब हो गया है। इस स्थिति में, बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। यह निर्देश ऐसे समय दिया गया है, जब हवा की गुणवत्ता का स्तर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(एनसीआर) में खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। क्षेत्र में 475 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर में पीएम 2.5 पार्टिकल का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है।