लखनऊ, 07 मार्च | उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों में मंगलवार को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. यूपी पुलिस और एटीएस ने अॉपरेशन चला कर कानपुर में अरेस्ट किया. वहीं, दूसरा आतंकी लखनऊ के हाजी कॉलनी में घिरा है. यूपी पुलिस के एडीजी ने बताया कि दूसरे राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई. फिलहाल आतंकी ने सरेंडर नहीं किया है. कमांडो ने घर को घेर रखा है |
जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज इलाके के हाजी कॉलोनी में एक आतंकी जिसका नाम सैफुल्ला बताया जा रहा है. मौके पर यूपी पुलिस के अलावा एटीएस की टीम पहुंच गई है. यूपी पुलिस ने आतंकी को घेर लिया गया है और ऑपरेशन जारी है.यूपी में पैठ जमा रहे थे ISIS के आतंकी, बाहर से इनपुट मिलने पर हरकत में आई ATS |
जानकारी के मुताबिक आतंकी ने खुद को एक कमरे में बंद कर रखा है. खबर है कि संदिग्ध के पास लोडेड पिस्टल है. कहा जा रहा है कि आंसू गैस का उपयोग किया जा रहा ह
एटीएस को इनपुट मिलने के बाद जब उसका घेराव कर आत्मसमर्पण करने को बोला गया तो उसने कहा, “मैं शहादत हासिल करना चाहता हूं.” उसे पकड़ने का प्रयास लगातार जारी है. संदिग्ध के आज भोपाल-उज्जैन के बीच हुए ट्रेन बम धमाके में भी संलिप्त होने की आशंका जताई जा रही है.
इस बीच, उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. लखनऊ के नजदीकी अयोध्या, बनारस, मथुरा में भी हाईअलर्ट है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में हाजी कालोनी में सर्च के लिए गई एटीएस पर संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी सैफुल ने फायरिंग कर दी।
यूपी पुलिस के डीजीपी के मुताबिक मध्यप्रदेश के खंडवा में आज सुबह हुए ट्रेन धमाके में इस आतंकी का हाथ बताया जा रहा है। एटीएस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। कार्रवाई जारी है। आतंकी सैफुल के बारे में कानपूर में गिरफ्तार हुए एक अन्य आरोपी से पुलिस को जानकारी मिली थी। जिस जगह आतंकी और एटीएस के बीच यह मुठभेड़ चल रही है यह उत्तर प्रदेश विधानसभा से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर है।
सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में छुपे संदिग्ध आतंकी के बारे में शुरुआती सूचना केरल के एटीएस द्वारा ख़ुफ़िया विभाग को दिया गया था।
आपको बता दें की पुलिस इस आतंकी को गुप्त तरीके के पकड़ने के लिए वह जैसे ही पहुंची आतंकी ने पुलिस और एटीएस पर फायरिंग शुरू कर दी।
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस और आतंकी के बीच बीते एक घंटे से गोलीबारी जारी रहने की शुरुआती खबर प्राप्त हो रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेकर उस घर को घेर लिया है जिसमे संदिग्ध आतंकी छुपा हुआ है।
प्राप्त शुरुआती जानकारी के अनुसार इस पूरे ऑपरेशन की अगुवाई एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी कर रहे हैं। डीजीपी जावीद अहमद भी पूरे ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं। एटीएस कमांडो को एटीएस के आईजी असीम अरुण लीड कर रहे हैं। मौके पर एटीएस सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के आला भी अधिकारी मौजूद हैं। एडीजी लॉ एंड आर्डर यूपी दलजीत चौधरी का कहना है की संदिग्ध आतंकी लखनऊ का ही रहने वाला है और उसके पास हथियार भी है।
वहीँ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा की खंडवा में हुए रेल हादसे में आतंकी हाथ होने का शक पहले ही जताया था।
एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दलजीत चौधरी ने कहा, ‘यूपी ATS ने दोपहर को यह ऑपरेशन लॉन्च किया है। संदिग्ध आतंकी हाजी कॉलेनी के ठाकुर गंज इलाके में छिपा हुआ है। उसने ATS पर हमला किया था जिसके बाद फोर्स ने हमला किया। हम लोग उसको पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’
इस मामले पर एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा, ‘हम लोगों को उम्मीद है कि एक ही शख्स छिपा हुआ है। इस मामले के बारे में जानकारी राज्य के बाहर से आई थी।’
ठाकुरगंज पुराने लखनऊ का इलाका है और चौक, नक्खास जैसे बाजारी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। संकरी गलियों की वजह से संदिग्धों को पकड़ने में और परेशानी आ रही है।
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की सुबह विस्फोट हुआ था। उस धमाके में छह लोग जख्मी हो गए थे। बताया गया था कि किसी मोबाइल में हुए धमाके से हादसा हुआ था। हालांकि, मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने कहा था कि धमाके के बाद ट्रेन से बारूद की सी गंध आ रही थी।