Home / समाज़ / मैंने सीएम से की थी शिकायत इसीलिए लगाए जा रहे आरोप : मंजर भोपाली

मैंने सीएम से की थी शिकायत इसीलिए लगाए जा रहे आरोप : मंजर भोपाली

भोपाल। अश्लील टिप्पणी को लेकर विवादों में फंसे मंजर भोपाली ने अपनी ओर से सफाई पेश करते हुए कहा है कि उन्होंने 2 मार्च मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधे तौर पर उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नूसरत मेहंदी के खिलाफ शिकायत की थी, इसलिये वो इस तरह का आरोप लगा रही हैं।

उन्होंने कहा, ”मैंने अपनी शिकायत में यह आरोप लगाया था कि उर्दू अकादमी की सचिव मेहंदी अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं और खुद को लाभांवित करने के लिये अकादमी की नई गाइड लाइन तैयार कर रही हैं।”
मंजर भोपाली ने कहा, ”मेहंदी के अनुसार 6 मार्च को मैंने उन पर अश्लील टिप्पणी की तो उन्हें तत्काल शिकायत दर्ज करानी चाहिये थी। 18 मार्च तक वो किसका इंतजार कर रही थीं। इससे पहले भी मीडिया साथियों ने मुझसे पूछा तो मैंने यही कहा है कि मैंने ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है।”

भगवाकरण की बात पर कायम हूं।

मंजर भोपाली ने कहा कि वे भगवाकरण की बात पर भी कायम हैं और उन्होंने कार्यक्रम में यह कहा था कि उर्दू अकादमी का भगवाकरण किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

उर्दू अकादमी की सचिव डॉ. नुसरत मेहंदी ने शुक्रवार को मंजर भोपाली पर आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाली ने उनके खाकी अंडरगारमेंट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उर्दू भवन भगवा के रंग में रंगने लगा है और नौबत यह आ गई है कि महिला-पुरुष सब खाकी पहनने लगे हैं।

यह बात अकादमी की सचिव मेहंदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंजर भोपाली ने एक कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की थी। 6 मार्च को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान मंजर भोपाली ने मंच से सीधे तौर पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वे इसका वीडियो और ऑडियो तलाश रही हैं महिला थाने में शिकायत भी की है।

मेहंदी ने कहा कि मंजर भोपाली ने कहा कि उर्दू अकादमी का भगवाकरण हो गया है और यहां की सचिव भी खाकी अंडर गारमेंट पहनने लगी है। इस बात को लेकर मीडिया ने जब पूछा कि अब आप क्यों शिकायत कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर मैंने विभाग में शिकायत की थी, जिसके आधार पर मैंने शिकायत महिला थाने में की है। इसको लेकर सबूत जुटाए जा रहे हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

देश के प्रत्येक किन्नर को 1500 रुपये का निर्वाह भत्ता देने का फैसला किया attacknews.in

नयी दिल्ली 24 मई । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने किन्नर समुदाय के …

प्रसिद्ध पर्यावरणविद और चिपको आंदोलन नेता सुंदरलाल बहुगुणा की पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ गंगा किनारें की गई अंत्येष्टि;कोरोना संक्रमण से निधन attacknews.in

देहरादून, 21 मई ।प्रसिद्ध पर्यावरणविद सुन्दर लाल बहुगुणा की शुक्रवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के …

शिवराज सिंह चौहान की घोषणा:कोरोना के कारण बेसहारा हुए बच्चों और महिलाओं को ₹ 5 हजार प्रति माह पेंशन और राशन के साथ नि:शुल्क शिक्षा का प्रबंध भी किया जाएगा attacknews.in

भोपाल, 13 मई । कोरोना की दूसरी लहर के कारण मध्यप्रदेश में अपने माता पिता …

उज्जैन में खेल संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के युवाओं द्वारा श्मशान में लकड़ी संकट दूर करने के लिए 100 टन लकड़ियां खरीदने का शुरू किया गया अभियान attacknews.in

उज्जैन 10 मई। शहर की प्रमुख खेल संस्था सोसायटी ऑफ़ ग्लोबल साइकिल के युवाओं ने …

होलिका दहन के साथ पूरा हुआ झाबुआ और आलिराजपुर में आदिवासियों का भगौरियां पर्व; आखिरी दिन पूरे परवान पर चढा attacknews.in

झाबुआ, 28 मार्च । होली से एक सप्ताह पूर्व भरने वाले आदिवासियों का पर्व भगौरिया …