मंदसौर !तीन साल पहले आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मंदसौर की एडीजे कोर्ट में फिर परिवाद पेश हुआ है.
दरअसल, पूर्व वित्तमंत्री राघव जी भाई और धर्म विशेष पर बयान पोस्ट करने के बाद मंदसौर के भाजपा नेता सुनील बंसल ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ अदालत में एक परिवाद पेश किया था.
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तरफ से वकील प्रकाश रातड़िया ने एडीजे कोर्ट में न्यायाधीश केएस बारिया के सामने वकालतनामा पेश किया. इससे पहले प्रतिपक्ष के वकील पुखराज दशौरा ने ट्विटर पर आए बयान और आपत्तिकर्ता की अपील पेश करते हुए कानूनी केस दर्ज करने की वकालात की.
दोनों पक्षों की अपील के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगले महीने 22 अप्रैल की तारीख दी है.
माना जा रहा है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने और पूर्वमंत्री पर आपत्तिजनक नारा पोस्ट करने के इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह अब फंस सकते हैं.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार और पार्टी से निष्कासित पूर्व वित्त मंत्री राघवजी को लेकर कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर नया नारा दिया था.
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, `भोपाल में नारे लगाए जा रहे हैं, बच्चा-बच्चा राम का, राघवजी के काम का.` जिसके बाद भाजपा कार्यकताओं ने दिग्विजय के खिलाफ परिवाद दायर किया था.