इंदौर। लसुडिया इलाके के राजीव आवास विहार इलाके में भाजपा के वार्ड अध्यक्ष और उनके परिवार को जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। भाजपा नेता के मुताबिक डर्टी पॉलिटिक्स के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगाई गई।
नेता ने बताया कि जब बदमाश वारदात को अंजाम दे रहे थे तब उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी लेकिन पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची। पड़ोसियों के आने से बदमाश भागे और उन्होंने ही आग बुझाकर बचाव कार्य किया। हालांकि घटना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने अब जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
घटनाक्रम के अनुसार वार्ड-32 और 34 के बीजेपी अध्यक्ष हरिजन सिंह भारद्वाज को बदमाशों ने शनिवार को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। बदमाशों ने सुबह 4 बजे के लगभग बीजेपी नेता के घर के बाहर खूब उत्पात मचाया। हरिजन सिंह भारद्वाज ने बताया कि बदमाशों ने सबसे पहले तो घर के बाहर खड़ी इंडिका कार और दो बाइक में आग लगा दी। इसके बाद मकान के बाहर के दरवाजे पर ताला लगाकर पेट्रोल से सने कपड़ो में आग लगाकर घर के अन्दर फेंक दिए, जिसकी वजह से घर के अन्दर आग लग गयी।
आग से उठे धुएं की वजह से घर के लोगों की नींद खुली और उन्होंने घर से बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन दरवाजा बाहर से बंद था। इस दौरान बदमाश मौके पर ही मौजूद थे। मदद के लिए पुलिस को भी कॉल की गई लेकिन काफी देर तक पुलिस भी नहीं पहुंची। इस दौरान घटना की जानकारी पड़ोसियों को लगने के बाद जैसे ही वे वहां पहुंचे तो बदमाश भाग खड़े हुए।
पड़ोसियों ने ही जलते हुए वाहनों और घर में लगी आग पर काबू पाया। भारद्वाज के मुताबिक वे बीजेपी से ताल्लुक रखते हैं ऐसे में विरोधी पार्टी या दुश्मनों ने उन्हें परिवार सहित जान से खत्म करने की नियत से इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची लसुडिया पुलिस ने जांच कर प्रकरण दर्ज कर लिया है।