Home / सूचना का अधिकार / यशवर्धन कुमार सिन्हा ने भारत के मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली,पत्रकार उदय माहुरकर, पूर्व श्रम सचिव हीरा लाल सामारिया और पूर्व उप नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक सरोज पुन्हानी ने सूचना आयुक्त की शपथ ली attacknews.in

यशवर्धन कुमार सिन्हा ने भारत के मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली,पत्रकार उदय माहुरकर, पूर्व श्रम सचिव हीरा लाल सामारिया और पूर्व उप नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक सरोज पुन्हानी ने सूचना आयुक्त की शपथ ली attacknews.in

नयी दिल्ली, सात नवंबर । यशवर्धन कुमार सिन्हा ने शनिवार को मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के तौर पर शपथ ली।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सिन्हा को शपथ दिलाई।

इस साल 26 अगस्त को बिमल जुल्का का कार्यकाल पूरा होने के बाद दो महीने से ज्यादा समय से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली पड़ा था।

सिन्हा ने एक जनवरी 2019 को सूचना आयुक्त का पद संभाला था। वह ब्रिटेन और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। सीआईसी बतौर 62 वर्षीय सिन्हा का कार्यकाल करीब तीन वर्षों का होगा।

सीआईसी या सूचना आयुक्त की नियुक्ति पांच वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक के लिए की जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति द्वारा सिन्हा का चयन किया गया है। मोदी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह इस समिति के सदस्य हैं।

सिन्हा के अलावा इस समिति ने पत्रकार उदय माहुरकर, पूर्व श्रम सचिव हीरा लाल सामारिया और पूर्व उप नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक सरोज पुन्हानी को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी।

अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों लोगों को भी शनिवार को ही शपथ दिलाई गई।

माहुरकर, सामारिया और पुन्हानी के शामिल होने के साथ ही सूचना आयुक्तों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी जबकि उनकी स्वीकृत क्षमता 10 है।

इस समय वनाजा एन सरना, नीरज कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र और अमिता पांडोवे अन्य सूचना आयुक्त हैं।

माहुरकर एक प्रमुख मीडिया संस्थान के साथ वरिष्ठ उप संपादक के तौर पर काम कर चुके हैं। वह गुजरात के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्वविज्ञान में स्नातक हैं।

सामारिया तेलंगाना कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह सितंबर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे। पुन्हानी, 1984 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएएस) अधिकारी रहे हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

प्रधानमंत्री कार्यालय ने काले धन की जानकारी देने से किया इंकार attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 नवंबर।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून के एक प्रावधान …

केंद्रीय सूचना आयोग ने प्रधानमंत्री के साथ विदेश दौरों पर गए गैर सरकारी लोगों के नाम बताने के दिये निर्देश attacknews.in

नयी दिल्ली, चार सितंबर । केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने विदेश मंत्रालय को उन गैर-सरकारी …

अति सुरक्षित भंडार से गायब हुए 9 करोड़ के सोने की जानकारी देने को तैयार नही सीमा शुल्क विभाग Attack News

नयी दिल्ली , पांच जुलाई । दिल्ली सीमा शुल्क विभाग ने अपने अति सुरक्षा वाले …

रिजर्व बैंक के पास PNB घोटाले की कोई सूचना नहीं और न ही 2011 की निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध हैं Attack News

नयी दिल्ली , 13 मई। भारतीय रिजर्व बैंक ने हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का …

52 झोलाछाप डाॅक्टरो के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज,अस्पतालों को भी बंद करवाया Attack News 

लखनऊ 24 नवम्बर । सूचना अधिकार अधिनियम (आरटीआई) में मांगी गई जानकारी पर की गई …