नयी दिल्ली, 05 अक्टूबर । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आ चुकी है और अब भी बहुत बड़ी आबादी पर संक्रमित होने का खतरा मंडरा रहा है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, लोगों के कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित होने के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वे बस एक पहलू हैं क्योंकि इतने वृहद स्तर पर गिनती के सटीक होने की संभावना कम होती है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक पूरी दुनिया में 3,50,78,236 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तथा अब तक 10,36,104 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के कारण बाधित हुईं मानसिक स्वास्थ्य सेवायें:
साथ ही डब्ल्यूएचओ ने कहा कि, कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के तेजी से पैर पसारने के कारण पूरी दुनिया की स्वास्थ्य व्यवस्थायें चरमरा गयीं जिससे अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इसका गहरा खामियाजा भुगतना पड़ा।
इस अफरातफरी भरे माहौल के बीच दुनियाभर के 93 प्रतिशत देशों में मानसिक स्वास्थ्य सेवायें बाधित हो गयीं जिससे मानसिक बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।